अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), नगर इकाई अजयगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक युवा कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि: थाना प्रभारी अजयगढ़, श्री बखत सिंह जी वरिष्ठ अतिथि: श्री संजय सुल्लेरे जी विशिष्ट अतिथि: योगेंद्र धुरिया जी विशेष रूप से उपस्थित: शिक्षक श्री विनोद अवस्थी जी अभाविप के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला प्रमुख: श्री प्रमोद गंगेले जी एवं ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी नगर मंत्री: अंकित तिवारी जी महाविद्यालय अध्यक्ष: आशीष यादव इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं: अंकित गुप्ता, आयुष तिवारी, अमन जैन, काजल श्रीवास्तव, आराध्या, काजल, तनीषा, अभय प्रताप सिंह, मनीष, सलिल गुप्ता, सुमित शर्मा, अनुराग सोनी, सत्यम गुप्ता, विनायक गुप्ता, हिमांशु विश्वकर्मा तथा अन्य। प्रतियोगिता एवं विजेता कार्यक्रम में अजयगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कविता प्रस्तुति में निम्नलिखित छात्रों ने स्थान प्राप्त किया: प्रथम स्थान: राजेंद्र प्रजापति (उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अजयगढ़) द्वितीय स्थान: तनीषा सिंह (महाविद्यालय अजयगढ़) तृतीय स्थान: मंजू तिवारी यह कार्यक्रम युवाओं में साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), नगर इकाई अजयगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक युवा कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि: थाना प्रभारी अजयगढ़, श्री बखत सिंह जी वरिष्ठ अतिथि: श्री संजय सुल्लेरे जी विशिष्ट अतिथि: योगेंद्र धुरिया जी विशेष रूप से
उपस्थित: शिक्षक श्री विनोद अवस्थी जी अभाविप के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला प्रमुख: श्री प्रमोद गंगेले जी एवं ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी नगर मंत्री: अंकित तिवारी जी महाविद्यालय अध्यक्ष: आशीष यादव इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य सक्रिय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं: अंकित गुप्ता, आयुष तिवारी, अमन जैन, काजल श्रीवास्तव, आराध्या,
काजल, तनीषा, अभय प्रताप सिंह, मनीष, सलिल गुप्ता, सुमित शर्मा, अनुराग सोनी, सत्यम गुप्ता, विनायक गुप्ता, हिमांशु विश्वकर्मा तथा अन्य। प्रतियोगिता एवं विजेता कार्यक्रम में अजयगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कविता प्रस्तुति में निम्नलिखित छात्रों ने स्थान प्राप्त किया: प्रथम स्थान: राजेंद्र प्रजापति
(उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अजयगढ़) द्वितीय स्थान: तनीषा सिंह (महाविद्यालय अजयगढ़) तृतीय स्थान: मंजू तिवारी यह कार्यक्रम युवाओं में साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई!
- चौबाहो हनुमान मंदिर बिलघाडी गुनौर जिला पन्ना मध्य प्रदेश।1
- [ऐसे कथा वाचकों को जूते की माला पहनी जाए और नंगा घुमाया जाए जो पूरे देश की मां बहनों लड़कियों का अपमान करते(1)किसी की लड़की की उम्र 5 साल भी है तो क्या -- उसको भी बोल रहा यह पाखंडी मनुवादी बागेश्वर वाला बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कि यह प्लांट बिक चुका है इसकी रजिस्ट्री हो चुकी है ----ऐसे लोगों के खिलाफ जातिवादी लोग सड़कों पर क्यों नहीं उतरते किसी की मां मंगलसूत्र पहने और मांग भर तो वह प्लांट बिक चुका है उसकी रजिस्ट्री हो चुकी है (2)जिस लड़की की उम्र 25 साल है तो क्या हुआ कई जगह मोह मरती मारी पाखंडी बाबा अनिरुद्ध महाराज लाखो की भीड़ भागवत कथा में ज्ञान दे रहा1
- घर से लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस नें 4 घंटे में किया बरामद1
- *प0 धीरेंद्र शास्त्री की कथा के अंतिम दिन उमड़ा जन सैलाब* बांदा। मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित पांचदिवसीय हनुमंत कथा आस्था के महाकुंभ के रूप में उभरकर सामने आई। आयोजन के दौरान करीब 20 से 30 लाख श्रद्धालुओं ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण किया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा नजर आया। भावविभोर श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष करते दिखाई दिए। इस भव्य आयोजन में प्रदेश की राजनीति और संत समाज की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। उनके नेतृत्व और कुशल व्यवस्थापन की सभी संतों, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की। बागेश्वर धाम सरकार ने भी मंच से आयोजन की भव्यता, अनुशासन और व्यवस्थाओं की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए आयोजक मंडल को आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि पांचों दिनों तक लगातार महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के समापन पर वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया और क्षेत्र राममय एवं हनुमानमय हो उठा। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास महाराज, सखी के हनुमान के संत अर्पित दास महाराज, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, विधायक राकेश प्रताप सिंह, विधायक ओम मणि वर्मा, विधायक अभय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मुनीस, विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक अनुराग, जिला अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन श्रीमती विनोद जैन एवं पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस पूरे धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजक भाजपा के कर्मठ नेता प्रवीण सिंह रहे2
- जालौन में रोडवेज बस से डंपर रगड़ने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, चालक की हुई पिटाई1
- संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लगाई गई1
- नौ वे दिन धरना पर बैठे किसानों नें किया पुतला दहन,थाना प्रभारी नें पुतला कब्जे में लेकर किसानों को दी समझाईस1
- कालपी रेलवे पुल पर खतरनाक वीडियोबाजी, सोशल मीडिया क्रिएटरों की लापरवाही उजागर1
- Sant Rampal Ji1