परासली गांव की सड़क गड़े में तब्दील । रायपुर क्षेत्र के सोयला ग्राम पंचायत के परासली गांव की सड़क में आसपास का पानी सड़क पर जमा होने से वहां पर वाहनों के निकलने से सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है । ग्रामीण भंवर सिंह झाला ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। ग्रामीण मुकेश मेहर ने बताया कि गत दिनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोयला में पढ़ाने वाले अध्यापक सोहनलाल नायक की गाड़ी गड्ढे में निकलते समय असंतुलित होकर गिरने से हाथ में फैक्चर आया है। इस प्रकार कई विद्यार्थी और ग्रामीण इन गढ़ों में गिरकर चोटिल हुए हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी इन गढ़ों की मरम्मत नहीं हो पा रही है जिससे आमजन में रोष है। ग्रामीणों की मांग है कि समय रहते झरनेश्वर महादेव से कुटकी परासली चौराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण किया जाए। बजरंग टेलर,किशोर पाटीदार हीरालाल सुमन, भागीरथ गुर्जर, रतनलाल मेघवाल, घनश्याम मेहर ,शिवलाल गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, रामगोपाल सुमन आदि।
परासली गांव की सड़क गड़े में तब्दील । रायपुर क्षेत्र के सोयला ग्राम पंचायत के परासली गांव की सड़क में आसपास का पानी सड़क पर जमा होने से वहां पर वाहनों के निकलने से सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है । ग्रामीण भंवर सिंह झाला
ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। ग्रामीण मुकेश मेहर ने बताया कि गत दिनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोयला में पढ़ाने वाले अध्यापक सोहनलाल नायक
की गाड़ी गड्ढे में निकलते समय असंतुलित होकर गिरने से हाथ में फैक्चर आया है। इस प्रकार कई विद्यार्थी और ग्रामीण इन गढ़ों में गिरकर चोटिल हुए हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी इन गढ़ों की मरम्मत नहीं हो
पा रही है जिससे आमजन में रोष है। ग्रामीणों की मांग है कि समय रहते झरनेश्वर महादेव से कुटकी परासली चौराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण किया जाए। बजरंग टेलर,किशोर पाटीदार हीरालाल सुमन, भागीरथ गुर्जर, रतनलाल मेघवाल, घनश्याम मेहर ,शिवलाल गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, रामगोपाल सुमन आदि।
- परासली गांव की सड़क गड़े में तब्दील । रायपुर क्षेत्र के सोयला ग्राम पंचायत के परासली गांव की सड़क में आसपास का पानी सड़क पर जमा होने से वहां पर वाहनों के निकलने से सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है । ग्रामीण भंवर सिंह झाला ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। ग्रामीण मुकेश मेहर ने बताया कि गत दिनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोयला में पढ़ाने वाले अध्यापक सोहनलाल नायक की गाड़ी गड्ढे में निकलते समय असंतुलित होकर गिरने से हाथ में फैक्चर आया है। इस प्रकार कई विद्यार्थी और ग्रामीण इन गढ़ों में गिरकर चोटिल हुए हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी इन गढ़ों की मरम्मत नहीं हो पा रही है जिससे आमजन में रोष है। ग्रामीणों की मांग है कि समय रहते झरनेश्वर महादेव से कुटकी परासली चौराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण किया जाए। बजरंग टेलर,किशोर पाटीदार हीरालाल सुमन, भागीरथ गुर्जर, रतनलाल मेघवाल, घनश्याम मेहर ,शिवलाल गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, रामगोपाल सुमन आदि।4
- आज का रायपुर मंडी में सोयाबीन भाव 27/11/2024 सोयाबीन के भाव में मंदी।1
- अपनी बकानी सिटी//❤️1
- Jay shree Ram mitro1
- Post by Rajesh Rathore1
- Post by Bhadar Dhetrwal1
- arjungurjar 18 🥰1
- अपना शहर कोटा राजस्थान😍( Mention Your Story❤️)1