Shuru
Apke Nagar Ki App…
शादी करना चाहता
अखिलेश कुशवाहा एमपी 17 यूट्यूब चैनल में आपका स्वागत है
शादी करना चाहता
More news from Banda and nearby areas
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- अमरेंद्र कुमार पांडे ( पप्पू पांडे ) जी 22 दिसंबर को अर्पण करेंगे मां थावे भवानी माता को भव्य सोने का मुकुट 📿🤗| बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #Gopalganj थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। #amrendrapandey #pappupandey #thawemandir #thawedurgamandir1
- doctor SK Sharma prayagraj mein1
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3