Shuru
Apke Nagar Ki App…
#जालौन जालौन में #बेख़ौफ़ चोरों ने नर्स, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के 7 क्वाटरों में 50 #लाख के ऊपर की चोरी रात में ड्यूटी पर गए थे सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी में था तैनात चोर देते रहे वारदात को अंजाम ड्यूटी से लौटे तो टूटे मिले दरवाज़े, बिखरा मिला सामान मेडिकल सुरक्षा की खुली पोल चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी मेडिकल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने स्ट्रीट लाइट्स टूटी पड़ी और सुरक्षाकर्मियों के नाम पर पूरे कैंपस में मात्र दो गार्ड कुछ समय पहले भी कैंपस में हुई थी चोरी लेकिन प्रशासन ने नहीं किया था चोरी का खुलासा #उरई_कोतवाली_क्षेत्र_के राजकीय मेडिकल कालेज परिसर का मामला #बड़ी_खबर #ब्रेकिंग #जालौन #राजकीय_मेडिकल_कॉलेज #उरई #चोरी #डॉक्टर
Dev Patel
#जालौन जालौन में #बेख़ौफ़ चोरों ने नर्स, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के 7 क्वाटरों में 50 #लाख के ऊपर की चोरी रात में ड्यूटी पर गए थे सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी में था तैनात चोर देते रहे वारदात को अंजाम ड्यूटी से लौटे तो टूटे मिले दरवाज़े, बिखरा मिला सामान मेडिकल सुरक्षा की खुली पोल चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी मेडिकल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने स्ट्रीट लाइट्स टूटी पड़ी और सुरक्षाकर्मियों के नाम पर पूरे कैंपस में मात्र दो गार्ड कुछ समय पहले भी कैंपस में हुई थी चोरी लेकिन प्रशासन ने नहीं किया था चोरी का खुलासा #उरई_कोतवाली_क्षेत्र_के राजकीय मेडिकल कालेज परिसर का मामला #बड़ी_खबर #ब्रेकिंग #जालौन #राजकीय_मेडिकल_कॉलेज #उरई #चोरी #डॉक्टर
More news from Jalaun and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन उप जिलाधिकारी ने गल्ला मंडी परिषद का किया औचक निरीक्षण! कालपी जालौन आज सोमवार को कालपी एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने गल्ला मंडी परिषद में पहुँचे। किसानों से मिलकर समस्याओं को सुना।पिछले कुछ दिनों से कई माध्यम से शिकायत आ रही थी।व्यापारियों और किसानों के बीच ज्वार बाजरा बेचने को लेकर वाद विवाद क्रय केंद्र से शिकायतें मिल रही थी वह समस्या को लेकर l एसडीम मनोज कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया जो भी समस्या है समाधान किया जाएगा l शांतिपूर्वक समस्या का समाधान हो सके उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया l मीडिया से अपील की गई है कि कोई सुचना या घटना घटित होती है उसको अवगत कराया जाए। समय-समय पर निरीक्षण कार्य होता रहेगा ।3
- मंगलपुर में युवती का नहाते समय वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले कन्हैया कश्यप ने उसके नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने वह वीडियो एक अन्य व्यक्ति को भेज दिया, जिसकी जानकारी होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवती का कहना है कि आरोपी द्वारा वीडियो वायरल किए जाने से उसकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी कन्हैया कश्यप की तलाश शुरू कर दी है।1
- Ravindra Kumar Shastri Nagar secundera Kanpur dehat9
- ब्रेकिंग न्यूज़ संवादाता हरिओम तिवारी 6396342987,9045981851, जिला औरैया1
- महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भाई परमानन्द बलि- पर के अडिग राही थे, इनके देश के प्रति योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका जन्म 4 नवंबर 1876 को झेलम पंजाब में ताराचंद और मथुरा देवी के घर हुआ था। ये योद्धा, लेखक और समाजनिष्ठ थे। देश के क्रांतिकारी आन्दोलन को इन्होंने आधार प्रदान किया। शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, बिस्मिल जैसे युवा क्रांतिकारी के यह प्रेरणा स्त्रोत थे। इनकी भारत का इतिहास, वीर बन्दा वैरागी और मेरी आप बीती जैसी कृतियां प्रसिद्ध है। देश की आजादी के समय भारत विभाजन से दुखी होकर ये कमजोर हो गये और इसी चिंता में 8 दिसम्बर 1947 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, दयाराम सोनकर, रिचा, भोलू सिंह, विकास, रामनरायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- बडी खबर औरैया से जहाँ दबँगो के होसले बुलंद नहीं रहा पुलिस. का डर गाड़ी सजवाने गया युवक पर लाठी डंडो से की मारपीट गाड़ी के भीं शीशे फोड़े और मचाई दहशत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जाँच..1
- अवगत कराना है कि दिनांक 05.12.2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद श्री अरुण कुमार राय की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी । दिनांक 06.12.2025 को परिजनों की तहरीर आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है । प्राथमिक विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही तथा पंजीकृत अभियोग में नामजद महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।1
- #जालौन जालौन में #बेख़ौफ़ चोरों ने नर्स, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के 7 क्वाटरों में 50 #लाख के ऊपर की चोरी रात में ड्यूटी पर गए थे सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी में था तैनात चोर देते रहे वारदात को अंजाम ड्यूटी से लौटे तो टूटे मिले दरवाज़े, बिखरा मिला सामान मेडिकल सुरक्षा की खुली पोल चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी मेडिकल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने स्ट्रीट लाइट्स टूटी पड़ी और सुरक्षाकर्मियों के नाम पर पूरे कैंपस में मात्र दो गार्ड कुछ समय पहले भी कैंपस में हुई थी चोरी लेकिन प्रशासन ने नहीं किया था चोरी का खुलासा #उरई_कोतवाली_क्षेत्र_के राजकीय मेडिकल कालेज परिसर का मामला #बड़ी_खबर #ब्रेकिंग #जालौन #राजकीय_मेडिकल_कॉलेज #उरई #चोरी #डॉक्टर1