Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sandeep Rajput
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भाजपा की कार्यशैली व रणनीति को लेकर आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल से किया खास बात1
- प्रेमिका के शौक पूरे करने की चाहत ने अजय उर्फ भोला को शातिर चोर बना दिया. कन्नौज का रहने वाला अजय नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया1
- Post by Suraj Kumar sk1
- कल की वायरल वीडियो को गलत बताया जा रहा था आज फिर टाइम डेट के साथ वीडियो वायरल कार्रवाई करे बच्चों की ज़िन्दगी की बात है नशे का कारोबार बंद हो @lkopolice @Uppolice @LkoCp @LoJcp @dgpup @UPPViralCheck @adgzonelucknow @razvi_osama @CMOfficeUP @112UttarPradesh @Rajeevkrishna691
- #उल्टा_भगवा_लव_ट्रैप का RSS संघपरिवार से करोड़ो का खर्च आखिर कहा से अल्पसंख्यक युवा कोही टारगेट क्यो1
- लखनऊ: दुबग्गा में LDA की सरकारी जमीनों पर खनन माफियाओं का 'कब्जा'; बार-बार खबर चलने के बाद भी 'मौन' है सिस्टम, क्या अधिकारियों की शह पर हो रही लूट? लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा गांव में खनन माफियाओं ने सरकारी जमीनों को अपनी जागीर बना लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'जीरो टॉलरेंस' के दावों को ठेंगा दिखाते हुए, माफिया रात के अंधेरे में LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की बेशकीमती जमीनों का सीना चीरकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। खबर का असर नहीं, माफियाओं के हौसले बुलंद हैरानी की बात यह है कि मीडिया द्वारा इस अवैध कारोबार पर बार-बार खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं, लेकिन दुबग्गा पुलिस और खनन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। खबर चलने के बाद कार्रवाई होने के बजाय, माफिया और अधिक निडर होकर खनन कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि माफियाओं को स्थानीय प्रशासन का 'अभयदान' प्राप्त है सरकारी जमीन बनी 'मोटी कमाई' का अड्डा सूत्रों का दावा है कि मौरा गांव की सरकारी जमीनें खनन माफियाओं के लिए रातों-रात लखपति बनने का जरिया बन गई हैं। हर रात दर्जनों डंपर और जेसीबी मशीनें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, अधिकारियों और माफियाओं के बीच 'मोटी रकम' का लेनदेन होने के कारण ही आज तक कोई ठोस दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम अवहेलना एक तरफ सूबे के मुखिया अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हैं, वहीं दूसरी तरफ राजधानी की पुलिस और राजस्व विभाग की नाक के नीचे सरकारी संपदा लूटी जा रही है। क्या दुबग्गा पुलिस किसी बड़े आदेश का इंतजार कर रही है या फिर इस अवैध कारोबार में खुद हिस्सेदार है1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *दुबग्गा क्षेत्र में चली गोली , 10 से 15 लोगो ने दबंगो के साथ की फायरिंग।* *पीड़ित फाहम जाहिर के प्लाट पर दबंगो ने चलाई गोली, किया जानलेवा हमला।* *दो दिन पहले भी हो चुका है विवाद।* *दुबग्गा के चरक इंस्टिट्यूट के बगल में दबंगो का आतंक जारी।* *पीड़ित को है जान का खतरा , गोली चलने का वीडियो भी हुआ वाइरल।* *एप्लिकेशन देने के बाद भी नही लिखी गई एफआईआर।*2
- हरदोई: कछौना में 'खाकी-खादी' के संरक्षण में खनन माफियाओं का तांडव; सर्द रातों में कोहरे की आड़ में खोदी जा रही धरती की कोख! हरदोई (कछौना)। जनपद के थाना कछौना क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कछौना बस स्टॉप के पास का नजारा सिस्टम की लाचारी और माफियाओं की दबंगई को बयां करने के लिए काफी है। गठजोड़ का खेल: 'महीना' और 'हफ्ता' तय! सूत्रों की मानें तो इस अवैध खेल के पीछे खाकी, खादी, राजस्व और खनन विभाग का एक मजबूत 'गठबंधन' काम कर रहा है। चर्चा है कि शासन से लेकर प्रशासन के निचले स्तर तक महीने और हफ्ते बंधे हुए हैं, जिसकी वजह से डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रालियों की गूंज जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुँचती। यही कारण है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोहरे की आड़ में 'पीली' लूट सर्द स्याह रातों में जब आम जनता घरों में दुबकी होती है, तब कछौना में जेसीबी मशीनों और डंपरों का जमावड़ा लग जाता है। अवैध खनन के कारण क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो रही हैं और तेज रफ्तार डंपर किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कछौना का यह नजारा बताता है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी उनके आदेशों को ठेंगे पर रख रहे हैं। https://x.com/i/status/20133542699326919131
- लखनऊ: LDA जोन-4 में अवैध निर्माण को मिल रहा संरक्षण? जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह पर लगे गंभीर आरोप लखनऊ, 19 जनवरी 2026: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अभियान के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। LDA प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत बी-56, कपूरथला रोड, सेक्टर बी, अलीगंज में नियम-विरुद्ध निर्माण कार्य खुलेआम जारी है। आरोप है कि जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के संरक्षण में यह अवैध निर्माण हो रहा है, जबकि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्रों के मुताबिक, इस निर्माण में LDA के नियमों और कानूनों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन निर्माण कार्य रुकने के बजाय और तेजी से जारी है। यह मामला LDA उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सीधी चुनौती देता नजर आ रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रभाकर सिंह खुद इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। कपूरथला रोड पर पहले से ही दर्जनों अवैध निर्माण मौजूद हैं, जिन्हें सील किया जा चुका है और ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित हो चुके हैं। लेकिन इन पर कोई अमल नहीं हो रहा। अब एक और अवैध निर्माण को संरक्षण दिए जाने से सवाल उठ रहे हैं कि जोन-4 की प्रवर्तन टीम और प्रभाकर सिंह LDA उपाध्यक्ष को खुली चुनौती क्यों दे रहे हैं? क्या इसकी वजह कोई विशेष मेहरबानी है? स्थानीय लोगों का कहना है कि बी-56, कपूरथला रोड पर हो रहा यह निर्माण न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि शहर की योजनाबद्ध विकास को भी प्रभावित कर रहा है। स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया, “हमने कई बार LDA अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार बहाने बनाए जाते हैं। प्रभाकर सिंह और उनकी टीम इस निर्माण पर क्यों मेहरबान हैं, यह समझ से परे है।” LDA के हालिया अभियानों को देखें तो प्राधिकरण अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में जोन-4 की टीम ने विभिन्न इलाकों में दर्जनों अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की हैं। लेकिन इस विशेष मामले में चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। क्या मंडलायुक्त और LDA उपाध्यक्ष इस पर संज्ञान लेंगे या अवैध निर्माणों को यूं ही फलते-फूलते देखते रहेंगे?1