बदायूं आज 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर के तत्वाधान में एक तिरंगा रैली का आयोजन बिनावर के एक्सप्रेस बे के मैदान से ट्रैक्टर कार मोटरसाइकिल यात्रा 10:30 बजे से शुरू की भारत माता की जय वंदे मातरम जय जवान जय किसान के नारों की गूंज से पृथ्वी गूंज उठी और यात्रा बिनावर से बदायूं की ओर रवाना हुई तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत मां के वीर सपूत सहित भगत सिंह को नमन किया ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के साथ भारी पुलिस फोर्स था तिरंगा यात्रा दातागंज तिराहे से पुलिस लाइन चौराहे होते हुए कचहरी रोड से लालपुर और वहां से आरटीओ कार्यालय से हाईवे होते हुए दादी की रसोई और वहां से बरेली बाईपास पर समापन किया और यहां पर तिरंगा यात्रा को संबोधन किया युवा नेता सोहेल गद्दी ने कहा कि 15 अगस्त आजादी का पर्व है हमारे देश के युवा क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है तब जाकर कहीं यह दिन देखने को मिला है हम सभी धर्म देश की अखंडता के लिए एकजुट भाईचारा बनाए रखना है हमें हिंदू मुसलमान सिख इसाई आपस में बैर नहीं रखता है और देश की आजादी के लिए हमेशा एकजुट रहना है तहसील अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा देश हमारा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हमारा देश आजादी का पर्ब मना रहा है देश आजाद है लेकिन हम अभी भी अंग्रेजों के शासनकाल की तरह गुलाम हैं किसानों को एसपी खरीद का गारंटी कानून सरकार नहीं बना रही है सरकार को चाहिए कि किसानों की फसल खरीद का गारंटी कानून बनाए और फसल को खरीदे भी जसवीर सिंह यादव ने कहा देश में यूरिया खाद का अकाल पड़ा है कैसी आजादी है अधिकारी किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है किसाने की आय कैसे दोगुनी होगी पंचायत को संबोधन करते हुए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि सन 1947 में इन्ही भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन काल से स्वतंत्रता प्राप्त की तभी से हर वर्ष भारत आजादी का जश्न मनाता है और उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है उन्होंने कहा कि कितने क्रांतिकारियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है हमें आपस में बैर नहीं रखना चाहिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म बराबर हैं मिलकर रहना है आज की राजनीति इतनी गंदी है कि अपने स्वार्थ के लिए यह नेता आपस में जाति धर्म के चक्कर में लडवा देते हैं मेरी सरकार से मांग है कि किसानों की फसल का एम एस पी गारंटी कानून बनाकर खरीद कराई जाए और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ हो गन्ने का मूल ₹500 रुपए कुंतल हो शिक्षा फ्री दिलाई जाए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जनपद बदायूं की मीडिया को जिन्होंने संगठन की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने और बदायूं के किसान मजदूर को जिन्होंने सहयोग दिया एवं भाई सोहेल गद्दी एवं राशिद गद्दी जी का जिन्होंने बढ़ चलकर सहयोग दिया तिरंगा यात्रा में निम्न लोगों ने सहयोग दिया सलीम गद्दी साजिद निजामी गद्दी भारतीय किसान यूनियन असली जिला अध्यक्ष युवा राशिद गद्दी प्रताप सिंह हरीश सिंह सूरजपाल सिंह फैशन गद्दी खान बहादुर जसवीर सिंह यादव कलेक्टर सिंह यादव प्रदीप सिंह फैशन गद्दी हरबंस पटेल आदि रहे
बदायूं आज 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर के तत्वाधान में एक तिरंगा रैली का आयोजन बिनावर के एक्सप्रेस बे के मैदान से ट्रैक्टर कार मोटरसाइकिल यात्रा 10:30 बजे से शुरू की भारत माता की जय वंदे मातरम जय जवान जय किसान के नारों की गूंज से पृथ्वी गूंज उठी और यात्रा बिनावर से बदायूं की ओर रवाना हुई तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची किसान यूनियन असली के पदाधिकारी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किए देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत मां के वीर सपूत सहित भगत सिंह को नमन किया ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के साथ भारी पुलिस फोर्स था तिरंगा यात्रा दातागंज तिराहे से पुलिस लाइन चौराहे होते हुए कचहरी रोड से लालपुर और वहां से आरटीओ कार्यालय से हाईवे होते हुए दादी की रसोई और वहां से बरेली बाईपास पर समापन किया और यहां पर तिरंगा यात्रा को संबोधन किया युवा नेता सोहेल गद्दी ने कहा कि 15 अगस्त आजादी का पर्व है हमारे देश के युवा क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है तब जाकर कहीं यह दिन देखने को मिला है हम सभी धर्म देश की अखंडता के लिए एकजुट भाईचारा बनाए रखना है हमें हिंदू मुसलमान सिख इसाई आपस में बैर नहीं रखता है और देश की आजादी के लिए हमेशा एकजुट रहना है तहसील अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा देश हमारा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हमारा देश आजादी का पर्ब मना रहा है देश आजाद है लेकिन हम अभी भी अंग्रेजों के शासनकाल की तरह गुलाम हैं किसानों को एसपी खरीद का गारंटी कानून सरकार नहीं बना रही है सरकार को चाहिए कि किसानों की फसल खरीद का गारंटी कानून बनाए और फसल को खरीदे भी जसवीर सिंह यादव ने कहा देश में यूरिया खाद का अकाल पड़ा है कैसी आजादी है अधिकारी किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है किसाने की आय कैसे दोगुनी होगी पंचायत को संबोधन करते हुए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि सन 1947 में इन्ही भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन काल से स्वतंत्रता प्राप्त की तभी से हर वर्ष भारत आजादी का जश्न मनाता है और उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है उन्होंने कहा कि कितने क्रांतिकारियों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया है हमें आपस में बैर नहीं रखना चाहिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म बराबर हैं मिलकर रहना है आज की राजनीति इतनी गंदी है कि अपने स्वार्थ के लिए यह नेता आपस में जाति धर्म के चक्कर में लडवा देते हैं मेरी सरकार से मांग है कि किसानों की फसल का एम एस पी गारंटी कानून बनाकर खरीद कराई जाए और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ हो गन्ने का मूल ₹500 रुपए कुंतल हो शिक्षा फ्री दिलाई जाए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जनपद बदायूं की मीडिया को जिन्होंने संगठन की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने और बदायूं के किसान मजदूर को जिन्होंने सहयोग दिया एवं भाई सोहेल गद्दी एवं राशिद गद्दी जी का जिन्होंने बढ़ चलकर सहयोग दिया तिरंगा यात्रा में निम्न लोगों ने सहयोग दिया सलीम गद्दी साजिद निजामी गद्दी भारतीय किसान यूनियन असली जिला अध्यक्ष युवा राशिद गद्दी प्रताप सिंह हरीश सिंह सूरजपाल सिंह फैशन गद्दी खान बहादुर जसवीर सिंह यादव कलेक्टर सिंह यादव प्रदीप सिंह फैशन गद्दी हरबंस पटेल आदि रहे
- User5371Ghatol, Banswara😤on 16 August
- बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मी के साथ निजी तौर पर काम करने वाला युवक पैट्रोलिंग डिय्टी के दौरान अचानक लापता हो गया। कासगंज जनपद निवासी लापता युवक का शव शनिवार को गंगा नदी में उतराता मिल गया। लापता युवक का शव मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए कछला गंगाघाट पर पहुंच गए। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से गंगा नदी में गिर गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कासगंज जनपद के थाना सोरो के कस्बा नगरिया निवासी अरविन्द पुत्र यादराम कछला ब्रिज रेलवे हाल्ट पर तैनात रेलकर्मी मदनलाल के साथ निजी तौर पर काम करता था। अरविन्द गत 19 दिसम्बर को मदनलाल के साथ डियूटी करने आया था मगर फिर घर वापस न लौट सका। बताते हैं उसके गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी उझानी कोतवाली में दर्ज कराई थी। बताते हैं कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंगा में गिरने की आशंका में उसकी तलाश शुरू कराई। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व अरविन्द का बैग गंगा नदी से बरामद हुआ था। बताते हैं कि पुलिस अरविन्द की गंगा नदी में तलाश करा रही थी फिर भी उसका कोई पता नही चल पा रहा था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह कछला गंगाघाट से कई किलोमीटर दूर ननाखेड़ा गांव के समीप एक शव को गंगा में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस नाविको को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर गंगाघाट ले आई। बताते हैं कि शव मिलने की सूचना पर अरविन्द के परिजन भी गंगातट पर पहुंच गए और उसकी शिनाख्त करते हुए हत्या का आरोप किसी ठेकेदार पर लगा दिया साथ ही कहा कि उसके पास मौजूद रुपया भी गायब है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि लापता युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके शव पर चोट आदि के निशान नही है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थित सामने आ सकेगी और उसकी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।2
- Post by देवेन्द्र प्रताप सिंह1
- Post by Mor Pal2
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Ayush Gupta1
- हिंदू महासभा ने फूंका बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला; हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर जताया कड़ा रोष1
- कमलापुर देशी शराब की दुकान पर चोरों का आतंक।1
- Post by देवेन्द्र प्रताप सिंह1