शिवपुरी में भूखे चीते ने 70 साल के बुजुर्ग पर किया हमला, वन विभाग के कर्मचारी बोलें लोकेशन दूर आ रहीं, कर्मचारियों के जाने के 10 मिनिट पर किया हमला शिवपुरी तहसील के डोंगर गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई हैं. भूखा चीता गांव में घुस आया और 70 साल के बुजुर्ग शिवलाल पाल पर हमला बोल दिया। उनके पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर चीते को भगाया, लेकिन सवाल ये उठता है - क्या वन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों की जान का दुश्मन बन रही है। बताया जा रहा है, शिवलाल पाल पुत्र मूला पाल गांव के पास शौच के लिए गए थे। तभी अचानक कहीं से चीता आ धमका और उनके पैर पर झपट्टा मार दिया। खुशनसीबी से अन्य ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने शोर मचाकर चीते को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, ये वही चीता है जो हाल ही में माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया था और अब इलाके में घूम रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही सूचना दे दी थी, लेकिन फॉरेस्ट कर्मचारियों ने कहा - "चीते पर ट्रैकर लगा है, वो दूर है।" कर्मचारी गए ही थे कि 10-15 मिनट बाद चीता आ गया. ये कोई पहला मामला नहीं - पहले भी चीतों ने कई लोगों को घायल किया है, और विभाग सिर्फ सफाई देता रहता है।अगर समय पर ग्रामीण न होते, तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी। ग्रामीणों के लिए ये अंधेरी रात बन सकती है।
शिवपुरी में भूखे चीते ने 70 साल के बुजुर्ग पर किया हमला, वन विभाग के कर्मचारी बोलें लोकेशन दूर आ रहीं, कर्मचारियों के जाने के 10 मिनिट पर किया हमला शिवपुरी तहसील के डोंगर गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई हैं. भूखा चीता गांव में घुस आया और 70 साल के बुजुर्ग शिवलाल पाल पर हमला बोल दिया। उनके पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर चीते को भगाया, लेकिन सवाल ये उठता है - क्या वन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों की जान का दुश्मन बन रही है। बताया जा रहा है, शिवलाल पाल पुत्र मूला पाल गांव के पास शौच के लिए गए थे। तभी अचानक कहीं से चीता आ धमका और उनके पैर पर झपट्टा मार दिया। खुशनसीबी से अन्य ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने शोर मचाकर चीते को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, ये वही चीता है जो हाल ही में माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया था और अब इलाके में घूम रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही सूचना दे दी थी, लेकिन फॉरेस्ट कर्मचारियों ने कहा - "चीते पर ट्रैकर लगा है, वो दूर है।" कर्मचारी गए ही थे कि 10-15 मिनट बाद चीता आ गया. ये कोई पहला मामला नहीं - पहले भी चीतों ने कई लोगों को घायल किया है, और विभाग सिर्फ सफाई देता रहता है।अगर समय पर ग्रामीण न होते, तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी। ग्रामीणों के लिए ये अंधेरी रात बन सकती है।
- जनपद पंचायत के इंजिनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर SDM के पास पहुंचे 4 भाजपा मण्डल अध्यक्ष जनपद पंचायत नरवर मे पदस्थ इंजिनियर सुभाष शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार,अनिमिताओं की गंभीर शिकायत लेकर नरवर,करही,दिनारा,सिरसोद भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगलवार दोपहर 3 बजे sdm अनुराग निंगवाल के पास पहुंचे,SDM ने सभी को जाँच के उपरांत कार्यबाही करने का भरोषा दिया हैं करही भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत ने बताया की ग्रामीणों की लम्बे समय से शिकायत आ रही थी जिसके बाद आज हमने SDM को आवेदन सौंपकर कार्यबाही की मांग की हैं आगे सुनिए क्या कहा रामेश्वर रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष करही ने #shivpuri #highlight #public #followers #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #church #narua #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #insideshivpuri #Deepaksingh SP Shivpuri1
- Post by प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- Post by विकास वर्मा1
- शिवपुरी। कलेक्टर का सीएचसी पोहरी में औचक निरीक्षण! गंदगी पर सख्त कार्रवाई, स्वीपर हटाने का आदेश दिया *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- श्री श्याम रियल द्वारा पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश चाकू की नोक पर बंधक बनाकर युवक के साथ मारपीट, डबरा क्षेत्र में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, पुलिस की लचर कानून व्यवस्था से लगातार बिगड़ रहे क्षेत्र के हालात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, पिछोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो1
- शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव में बुधवार रात पूज्य सन्त श्री श्री 108 महाराज ब्रजेश यादव जी की आग पर तापते समय हार्ट फैल हो जाने से अचानक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है...1
- नगर गेस्ट हाउस में महिला की गला रेतकर हत्या:दस साल पुराने प्रेम प्रसंग में विवाद बना वजह, प्रेमी गिरफ्तार नरवर कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक गेस्ट हाउस के में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या महिला के ही प्रेमी ने की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव किया बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी गोकुल कोली और रिंकी कोली के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। बताया गया है कि लड़की पक्ष इस रिश्ते के खिलाफ था बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन रिंकी अपने मायके में थी। दोनों अलग-अलग बहाने बनाकर सुबह करीब 10 बजे नरवर पहुंचे और अमर शांति गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गोकुल ने ब्लेड से रिंकी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से महिला का शव बरामद किया। आगे सुनिए क्या कहा sdop आयुष जाखड़ ने1
- Post by विकास वर्मा1