Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by विकास वर्मा1
- -20°C तापमान में भी हमारी रक्षा करने वाले बहादुर #IndianArmy योद्धाओं को नए साल की शुभकामनाएं। आपकी हिम्मत, बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता देश को सुरक्षित रखती है। हमारे असली हीरो को सलाम।🇮🇳 #HappyNewYear20261
- तुम्हें जैसी हजार हमारे घर कांड पाठ रही#😂🥰🤣😂#हंसते मुस्कुराते रहो भाई हैप्पी न्यू ईयर सभी को1
- ग्वालियर बरेटा टोल प्लाजा के पास स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग द्वारा संबंधित आरआई एवं पटवारी को मौके पर जांच और सीमांकन के निर्देश दिए गए थे। राजस्व विभाग का कहना है कि आरआई एवं पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह दोपहर 12 बजे से मौके पर आरआई और पटवारी का इंतजार करता रहा, लेकिन तय समय पर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है। शिकायतकर्ता संजीव परिहार ने बताया कि, “मैंने प्रशासन से केवल न्याय की मांग की है। समय पर अधिकारी मौके पर पहुंचते तो स्थिति और स्पष्ट हो जाती। उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर सही निर्णय लिया जाएगा।”1
- इंदरगढ़/दतिया.... आगामी 16 जनवरी को होने वाले हिंदू महा सम्मेलन के उपलक्ष्य में आज इंदरगढ़ नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.. शोभा यात्रा गायत्री माता मंदिर दतिया रोड से प्रारंभ होकर,ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार,भांडेर तिराहा होती हुई बावड़ी सरकार मंदिर सेवड़ा रोड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई, नगर के मुख्य बाजार में भारत माता की महा आरती भी की गई... शोभा यात्रा में नगर की मात्र शक्ति ,युवा एवं सैकड़ों हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे...4
- ब्रेकिंग न्यूज शीतला माता मंदिर के पुजारी गोलू पंडा के मार्ग दर्शन में सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाली गई1
- झांसी सीबीआई ने सीजीएसटी झांसी में 70 लाख की रिश्वतखोरी पकड़ी, पांच गिरफ्तार** **दिनांक: 31.12.2025** केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), झाँसी, उत्तर प्रदेश कार्यालय में चल रहे एक रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 30.12.2025 को चलाए गए इस अभियान के दौरान सीबीआई ने एक उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 30.12.2025 को दर्ज इस मामले में सीजीएसटी, झाँसी में तैनात उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016 बैच), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता, निजी कंपनियों के स्वामियों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक निजी फर्म को जीएसटी चोरी के मामलों में अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दो अभियुक्त अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सीजीएसटी झाँसी के उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दोनों अधीक्षक, उप आयुक्त, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी शामिल हैं। इसके बाद की गई तलाशी में लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज तथा भारी मात्रा में आभूषण/सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं। तलाशी की प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की जाँच लगातार की जा रही है। अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं — 1. **श्रीमती प्रभा भंडारी** (आईआरएस-सी एंड आईटी, 2016 बैच), उप आयुक्त, सीजीएसटी झाँसी। 2. **श्री अनिल तिवारी**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 3. **श्री अजय कुमार शर्मा**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 4. **श्री राजू मंगतानी**, स्वामी, एम/एस जय दुर्गा हार्डवेयर (निजी व्यक्ति)। 5. **श्री नरेश कुमार गुप्ता**, अधिवक्ता (निजी व्यक्ति)।2
- Post by विकास वर्मा1
- बीएसएनएल की विस्तार सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित । रजत जयंती साल एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम । करेरा,,, भारतीय संचार निगम कार्यालय करेरा के प्रांगण में बुधवार के दिन प्रशासन एवं निगम के शीर्ष अफसरों के आतिथ्य में बीएसएनएल की विस्तारित सेवाएं को प्रारंभ किए जाने को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी आईटीबीपी करेरा थे ।वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करेरा अनुराग निगवाल द्वारा की गई जब कि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आयुष जाखड़ एसडीओपी करेरा एक दौरान मौजूद रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथियों का बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। गया। इसके बाद बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने निगम द्वारा शुरू हुई नवीन योजनाओं ,सेवाओं व प्लान उनके विस्तार के बारे में बताया । श्री अग्रवाल ने बताया कि बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन मात्र 999 में तीन माह के लिए 25 mbps इंटरनेट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें मॉडम या राउटर जा चार्ज भी उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा ।उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट टीवी के लिए 499 प्रतिमाह में 150 चैनल के साथ जब की 850 में 268 चैनल अनलिमिटेड इंटरनेट एवं कॉलिंग के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। पुराने टेलीफोन नंबरों को एफटीटीएच पर पुनः चालू कराया जा रहा है जिसमें न्यूनतम 150 रुपए के प्लान शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताते हुए कहा कि बीएसएनएल ने करेरा क्षेत्र में 30 नए टावर खड़े करके 4 जी सेवाएं समूचे क्षेत्र में गांव गांव शुरू कर दीं हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को नेटवर्क में जोड़ने को वापस लाने के लिए निःशुल्क पोर्ट इन सुविधा भी प्रदान कर रहा है ।इस कार्यक्रम में बीएसएनएल के ग्वालियर डीजीएम एस के ऋषिश्वर एवं सहायक यंत्री अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे । इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में करेरा अंचल के समस्त पत्रकार मीडिया साथी भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का संचालन आर के अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक शिवपुरी एवं आभार प्रदर्शन कोणार्क कटारे एसडीओ दूरसंचार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन धर्मेंद्र जैन (गोटू) द्वारा किया जाकर सभी उपस्थित अतिथियों एवं मीडिया के पधारे लोगों ने स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।1