बीएसएनएल की विस्तार सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित । रजत जयंती साल एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम । करेरा,,, भारतीय संचार निगम कार्यालय करेरा के प्रांगण में बुधवार के दिन प्रशासन एवं निगम के शीर्ष अफसरों के आतिथ्य में बीएसएनएल की विस्तारित सेवाएं को प्रारंभ किए जाने को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी आईटीबीपी करेरा थे ।वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करेरा अनुराग निगवाल द्वारा की गई जब कि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आयुष जाखड़ एसडीओपी करेरा एक दौरान मौजूद रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथियों का बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। गया। इसके बाद बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने निगम द्वारा शुरू हुई नवीन योजनाओं ,सेवाओं व प्लान उनके विस्तार के बारे में बताया । श्री अग्रवाल ने बताया कि बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन मात्र 999 में तीन माह के लिए 25 mbps इंटरनेट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें मॉडम या राउटर जा चार्ज भी उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा ।उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट टीवी के लिए 499 प्रतिमाह में 150 चैनल के साथ जब की 850 में 268 चैनल अनलिमिटेड इंटरनेट एवं कॉलिंग के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। पुराने टेलीफोन नंबरों को एफटीटीएच पर पुनः चालू कराया जा रहा है जिसमें न्यूनतम 150 रुपए के प्लान शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताते हुए कहा कि बीएसएनएल ने करेरा क्षेत्र में 30 नए टावर खड़े करके 4 जी सेवाएं समूचे क्षेत्र में गांव गांव शुरू कर दीं हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को नेटवर्क में जोड़ने को वापस लाने के लिए निःशुल्क पोर्ट इन सुविधा भी प्रदान कर रहा है ।इस कार्यक्रम में बीएसएनएल के ग्वालियर डीजीएम एस के ऋषिश्वर एवं सहायक यंत्री अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे । इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में करेरा अंचल के समस्त पत्रकार मीडिया साथी भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का संचालन आर के अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक शिवपुरी एवं आभार प्रदर्शन कोणार्क कटारे एसडीओ दूरसंचार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन धर्मेंद्र जैन (गोटू) द्वारा किया जाकर सभी उपस्थित अतिथियों एवं मीडिया के पधारे लोगों ने स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बीएसएनएल की विस्तार सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित । रजत जयंती साल एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम । करेरा,,, भारतीय संचार निगम कार्यालय करेरा के प्रांगण में बुधवार के दिन प्रशासन एवं निगम के शीर्ष अफसरों के आतिथ्य में बीएसएनएल की विस्तारित सेवाएं को प्रारंभ किए जाने को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी आईटीबीपी करेरा थे ।वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करेरा अनुराग निगवाल द्वारा की गई जब कि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आयुष जाखड़ एसडीओपी करेरा एक दौरान मौजूद रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथियों का बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। गया। इसके बाद बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक आर के अग्रवाल ने निगम द्वारा शुरू हुई नवीन योजनाओं ,सेवाओं व प्लान उनके विस्तार के बारे में बताया । श्री अग्रवाल ने बताया कि बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन मात्र 999 में तीन माह के लिए 25 mbps इंटरनेट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें मॉडम या राउटर जा चार्ज भी उपभोक्ताओं से नहीं लिया जा रहा ।उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट टीवी के लिए 499 प्रतिमाह में 150 चैनल के साथ जब की 850 में 268 चैनल अनलिमिटेड इंटरनेट एवं कॉलिंग के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। पुराने टेलीफोन नंबरों को एफटीटीएच पर पुनः चालू कराया जा रहा है जिसमें न्यूनतम 150 रुपए के प्लान शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताते हुए कहा कि बीएसएनएल ने करेरा क्षेत्र में 30 नए टावर खड़े करके 4 जी सेवाएं समूचे क्षेत्र में गांव गांव शुरू कर दीं हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को नेटवर्क में जोड़ने को वापस लाने के लिए निःशुल्क पोर्ट इन सुविधा भी प्रदान कर रहा है ।इस कार्यक्रम में बीएसएनएल के ग्वालियर डीजीएम एस के ऋषिश्वर एवं सहायक यंत्री अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे । इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में करेरा अंचल के समस्त पत्रकार मीडिया साथी भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का संचालन आर के अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक शिवपुरी एवं आभार प्रदर्शन कोणार्क कटारे एसडीओ दूरसंचार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन धर्मेंद्र जैन (गोटू) द्वारा किया जाकर सभी उपस्थित अतिथियों एवं मीडिया के पधारे लोगों ने स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
- जनपद पंचायत के इंजिनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर SDM के पास पहुंचे 4 भाजपा मण्डल अध्यक्ष जनपद पंचायत नरवर मे पदस्थ इंजिनियर सुभाष शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार,अनिमिताओं की गंभीर शिकायत लेकर नरवर,करही,दिनारा,सिरसोद भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगलवार दोपहर 3 बजे sdm अनुराग निंगवाल के पास पहुंचे,SDM ने सभी को जाँच के उपरांत कार्यबाही करने का भरोषा दिया हैं करही भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत ने बताया की ग्रामीणों की लम्बे समय से शिकायत आ रही थी जिसके बाद आज हमने SDM को आवेदन सौंपकर कार्यबाही की मांग की हैं आगे सुनिए क्या कहा रामेश्वर रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष करही ने #shivpuri #highlight #public #followers #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #church #narua #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #insideshivpuri #Deepaksingh SP Shivpuri1
- Post by प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- Post by विकास वर्मा1
- शिवपुरी। कलेक्टर का सीएचसी पोहरी में औचक निरीक्षण! गंदगी पर सख्त कार्रवाई, स्वीपर हटाने का आदेश दिया *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- श्री श्याम रियल द्वारा पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश चाकू की नोक पर बंधक बनाकर युवक के साथ मारपीट, डबरा क्षेत्र में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, पुलिस की लचर कानून व्यवस्था से लगातार बिगड़ रहे क्षेत्र के हालात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो, पिछोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो1
- शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव में बुधवार रात पूज्य सन्त श्री श्री 108 महाराज ब्रजेश यादव जी की आग पर तापते समय हार्ट फैल हो जाने से अचानक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है...1
- नगर गेस्ट हाउस में महिला की गला रेतकर हत्या:दस साल पुराने प्रेम प्रसंग में विवाद बना वजह, प्रेमी गिरफ्तार नरवर कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक गेस्ट हाउस के में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या महिला के ही प्रेमी ने की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव किया बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी गोकुल कोली और रिंकी कोली के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। बताया गया है कि लड़की पक्ष इस रिश्ते के खिलाफ था बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन रिंकी अपने मायके में थी। दोनों अलग-अलग बहाने बनाकर सुबह करीब 10 बजे नरवर पहुंचे और अमर शांति गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गोकुल ने ब्लेड से रिंकी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से महिला का शव बरामद किया। आगे सुनिए क्या कहा sdop आयुष जाखड़ ने1
- Post by विकास वर्मा1