*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा छात्राओं का निखार ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण कराया गया* अतीक खान हमीरपुर राठ हमीरपुर के जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए निखार ब्यूटी पार्लर में छात्राओं को भेजा गया जहां उनकी 150 घंटे की ट्रेनिंग कराई जा रही है सभी छात्राओं को उनकी ट्रेड के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें छात्राओं को सभी मशीनों की जानकारी दी गई और प्रैक्टिकल कराया जा रहा है छात्राऐ इस ट्रेनिंग से बहुत खुशी महसूस कर रही हैं जब इस विषय में पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी की सभी छात्राऐ आ रही हैं जिनको हमारी तरफ से उनके सिलेबस के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें ट्रेड अनुदेशक आशा मिश्रा और संध्या सक्सेना की मौजूदगी में प्रियंका देवी आशू गुप्ता कमलेश मानसी सोनी सुहानी हिरदेश कुमारी सपना क्रांति देवी और आदि लड़कियां मौजूद रही और पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी की तरफ से राठ में जिन लड़कियों को पार्लर कोर्स करना हो तो सभी को 50% का ऑफर है पता जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर
*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा छात्राओं का निखार ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण कराया गया* अतीक खान हमीरपुर राठ हमीरपुर के जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए निखार ब्यूटी पार्लर में छात्राओं को भेजा गया जहां उनकी 150 घंटे की ट्रेनिंग कराई जा रही है सभी छात्राओं को उनकी ट्रेड के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें छात्राओं को सभी मशीनों की जानकारी दी गई और प्रैक्टिकल कराया जा रहा है छात्राऐ इस ट्रेनिंग से बहुत खुशी महसूस कर रही हैं जब इस विषय में पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी की सभी छात्राऐ आ रही हैं जिनको हमारी तरफ से उनके सिलेबस के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें ट्रेड अनुदेशक आशा मिश्रा और संध्या सक्सेना की मौजूदगी में प्रियंका देवी आशू गुप्ता कमलेश मानसी सोनी सुहानी हिरदेश कुमारी सपना क्रांति देवी और आदि लड़कियां मौजूद रही और पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी की तरफ से राठ में जिन लड़कियों को पार्लर कोर्स करना हो तो सभी को 50% का ऑफर है पता जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर
- *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा छात्राओं का निखार ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण कराया गया* अतीक खान हमीरपुर राठ हमीरपुर के जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राठ द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए निखार ब्यूटी पार्लर में छात्राओं को भेजा गया जहां उनकी 150 घंटे की ट्रेनिंग कराई जा रही है सभी छात्राओं को उनकी ट्रेड के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें छात्राओं को सभी मशीनों की जानकारी दी गई और प्रैक्टिकल कराया जा रहा है छात्राऐ इस ट्रेनिंग से बहुत खुशी महसूस कर रही हैं जब इस विषय में पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेड कॉस्मेटोलॉजी की सभी छात्राऐ आ रही हैं जिनको हमारी तरफ से उनके सिलेबस के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें ट्रेड अनुदेशक आशा मिश्रा और संध्या सक्सेना की मौजूदगी में प्रियंका देवी आशू गुप्ता कमलेश मानसी सोनी सुहानी हिरदेश कुमारी सपना क्रांति देवी और आदि लड़कियां मौजूद रही और पार्लर की ओनर रिहाना मंसूरी की तरफ से राठ में जिन लड़कियों को पार्लर कोर्स करना हो तो सभी को 50% का ऑफर है पता जलालपुर रोड राजरानी गार्डन के बगल में निखार ब्यूटी पार्लर1
- Post by Ajeet kumar1
- वीडियो में दिखता है— लड़का एक हाथ से बैलेंस बनाकर ट्रेन की छत पर स्केटिंग जैसा स्टंट करता है। हवा तेज़ चल रही है, ट्रेन और तेज़ भाग रही है… और अचानक लड़का ट्रेन के अगले डिब्बे पर छलांग लगाने की कोशिश करता है! लेकिन… उसे अंदाज़ा नहीं था कि स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। जैसे ही वह छलांग लगाता है— उसका पैर फिसल जाता है… वह संतुलन खो देता है… और पूरी रफ्तार से ट्रेन के किनारे लुढ़कने लगता है। 🎥 वीडियो में लोग चिल्लाते नजर आते हैं—1
- घाटमपुर मिट्टी खनन माफिया अधिकारियों को दे रहें चकमा#पंचायत भवन बना#जानवर व लोगों का बसेरा1
- *मौदहा नगर में मेडिकल स्टोर पर छापे मेरी से मचा हड़काम* *सैकड़ो कफ सिरप की खाली सीसी बरामद गोदाम किया सीज* *मेडिकल स्टोर मालिक को नोटिस मालिकुआ चौराहा स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को* *उप जिला अधिकारी करणवीर सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे,व कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की* *टीम ने स्टोर से आधा दर्जन से अधिक दावों के सैंपल भी लिए हैं* *अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर मालिक को 3 दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है* *टीम की इस कार्रवाई के बाद नगर के कई मेडिकल स्टोर्स ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए* *जिस कारण स्थानीय मरीज को दवा न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा*1
- *जालौन अपडेट* .... *कुठौंद थानाध्यक्ष की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता हुआ* जालौन में कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। घटना में महिला सिपाही की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, वहीं मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों ने थानाध्यक्ष की हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि, “मामले के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और बयान—सभी आधारों पर जांच आगे बढ़ रही है।” *गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई* जनपद जालौन में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान भावुक दृश्यों ने हर किसी को झकझोर दिया। एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं कंधा देकर अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। घर पर बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा पुलिस महकमा और जनपद जालौन शोक में डूबा है।4
- Post by Midia1
- Post by Ajeet kumar1