*थर्मल चौराहे पर फूँका संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला - कोटा थर्मल में निजीकरण के विरुद्द भारी आक्रोश* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी
*थर्मल चौराहे पर फूँका संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला - कोटा थर्मल में निजीकरण के विरुद्द भारी आक्रोश* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के
निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी
- शोषक वर्ग के खिलाफ हमें एकजुट होना सिखाती है होली -जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने धरना स्थल पर मनाया होली व धुलेंडी का पर्व -कोटा कलेक्ट्रेट पर 25 वें दिन भी लगातार जारी रहा धरना -18 फरवरी से परिवार की महिलाओं के साथ धरने पर बैठे हैं जेके के मजदूर कोटा। भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को लगातार 25 वें दिन भी जारी रहा। जेके कर्मियों ने इस बीच गुरुवार को होली और शुक्रवार को धुलेंडी का पर्व धरना स्थल पर ही मनाया। सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का प्रण लिया। सीटू के संभागीय मिडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान कराने और कोटा जिले के विकास के लिए बन्द जेके फैक्ट्री को चालू कराने की मांग को लेकर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने का शुक्रवार को 25 वां दिन है। एक तरफ सारा शहर होली की खुशियां मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ जेके फैक्ट्री के मजदूर कोटा शहर और कोटा के मजदूरों के हक अधिकारों के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना लगा कर बैठे हैं। धरने के संचालक जेके फैक्ट्री के मजदूर नेता व सीटू के कोटा जिला सैक्रेट्री कामरेड उमाशंकर ने सभी मजदूर साथियों और मेहनतकश जनता को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमेशा से मजदूरों के संघर्षों का हिस्सा रही है। होली हमें शोषक वर्ग के खिलाफ एकजुट होना सिखाती है। उन्होंने बताया कि 1886 में दुनिया भर के मजदूरों ने 8 घंटे काम करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। कड़े संघर्ष के बाद 8 घंटे काम करने का कानून लागू करवाया था। उस समय लाखों मजदूरों ने अपने खून से होली खेली थी। इसी तरह कोटा जेके फैक्ट्री में मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर आंदोलन किया था। जिसमें पुलिस की गोलियों से शहीद हुए हमारे 8 साथियों ने लहू के रंग से होली खेली थी। उस आंदोलन में कई मजदूर घायल हुए थे। आज वही दौर फिर आ रहा है। केंद्र की वर्तमान बीजेपी सरकार शोषक वर्ग के साथ मिलकर मजदूरों के संघर्षों से हासिल तमाम कानूनों को खत्म कर रही है। उसी के नतीजे में काम के घंटे 8 की जगह 12 कर दिए गए हैं। आज हमने उन तमाम खूनी होलियों और इस रंगों के त्यौहार होली को मजदूरों का हिस्सा मानते हुए धरना स्थल पर ही होली मनाई है। साथ ही यह शपथ ली है कि जेके फैक्ट्री के मजदूरों के इस संघर्ष को एक जन आंदोलन में बदल कर कोटा के विकास का विरोध करने वाले नेताओं की नीतियों को जिले के मजदूरों, किसानों और आमजनता तक पहुंचाएंगे। जब तक जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों को न्याय नहीं मिलता, तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा। चाहे 2026 की होली भी हमें यहीं क्यों ना मनानी पड़े। 25 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित 25 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड कालीचरण, योगेश, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का दूसरे दिन का अंक हमारे युवराज राहुल बेटे के चरणों में समर्पित। 10000 से ज्यादा मेरे शुभचिंतकों ने कल उसे श्रद्धांजलि दी और आज भी उससे ज्यादा देंगे ऐसी मेरी आशा और आकांक्षा है। आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। कल्कि क्रूर हाथों ने आज रंडी के रंग भरे त्योहार पर हमारे युवराज के साथ खून की होली खेली और शेर को एक गीदड़ ने धोखे से सदा सदा के लिए मौत की चीरनिद्रा में सुला दिया। आज उसकी दुतिय पुण्यतिथि है। हजारों लोगों से आत्म श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सबसे पहले राजस्थान सुबह के प्रदेश कुश्ती संघ के सुप्रीमो और स्पीकर और ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी मंत्री हीरालाल नागर विधायक सदीप शर्मा भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया भूतपूर्व मुख्यमंत्री यूनुस खान । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश कोटा प्रेस क्लब के पांचवी बार मनोनीत अध्यक्ष गजेंद्र व्यास हमारे परिजन तथा शुभचिंतक सभी मुझे ढाढस बधा रहे हैं। सांत्वना दे रहे हैं। किन शब्दों में मैं आभार व्यक्त करूं मेरी शब्दावली में वह शब्द नहीं है नि:शब्दध हूं नि:शब्द हूं.?1
- Live show: Mangilal CharanSubject: फाग उत्सव सातलखेड़ी1
- Ek kahani HOLI KE KE RANG1
- आइए शिव पुरी धाम के दर्शन करवाते है कोटा राजस्थान का प्रसिद्ध मन्दिर 525शिव लिंग।🌿🔱🙏1
- राधे रानी का भजन श्रीमती पार्वती बंसल कोटा राजस्थान1
- हैंगिंग ब्रिज कोटा राजस्थान बोट सफारी कोटा चम्बल1
- #HappyHoli हाड़ौती के ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनाई धुलेंडी1