*थर्मल चौराहे पर फूँका संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला - कोटा थर्मल में निजीकरण के विरुद्द भारी आक्रोश* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी
*थर्मल चौराहे पर फूँका संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला - कोटा थर्मल में निजीकरण के विरुद्द भारी आक्रोश* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के
निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी
- आधुनिक शादियों में हो रहे बदलाव को लेकर खास चर्चा (राम- रूप) की1
- 03 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ एक मुल्जिम गिरफतार। कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 15 फरवरी से 16 फरवरी तक चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिला कोटा ग्रामीण में सतत निगरानी जारी थी जिसके परिणाम स्वरूप 15 फरवरी को थाना चेचट पुलिस टीम ने 03 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ अभियुक्त छोटु पुत्र देवीलाल जाति किराड उम्र 42 साल निवासी भोलु थाना चेचट जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। सूचना एवं कार्यवाही:- महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा के द्वारा थाने के एक वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों में वांछित अपराधियों, स्थायी वांरटियान, उदघोषित अपराधियों, धारा 299 द०प्र०सं०, 173 (8) द०प्र०सं० में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ की नशाखोरी व अवैध जुआ, सट्टा पर प्रभावी नियंत्रण तथा साईबर क्राइम के अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एंव कार्यवाही करने बाबत 15 फरवरी से 16 फरवरी तक रेंज स्तर पर दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय कोटा ग्रामीण के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन एवं वृताधिकारी वृत रामगंजमण्डी घनश्याम मीणा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन एंव राजेन्द्र प्रसाद मीणा थानाधिकारी थाना चेचट के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा 15 फरवरी को अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा 03 किलो 210 ग्राम के साथ एक अभियुक्त छोटु पुत्र देवीलाल जाति किराड उम्र 42 साल निवासी भोलु थाना चेचट जिला कोटा को गिरफतार किया गया। जिससे अवैध मादक पदार्थ के सम्बध मे अनुसंधान जारी है।1
- ye news rajashthan patrika ke patrkar mohaday Shree Akhilesh chandrawat ke khilaf video hai kyuki unhone jhutti news bnai hai ki keshavpura Rasoi kota rajasthan pe kacchi rotiya milti he isliye mene ye video banayi he1
- सीपीआईएम की विस्तारित बैठक में इटावा से शामिल हुए सदस्य -मदुरई में होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पेश किए जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर मांगे सुझाव इटावा/ कोटा। जयपुर के मजदूर किसान भवन में शनिवार को आयोजित सीपीआईएम की राज्य कमेटी के विस्तारित में कोटा जिले से भी कई सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सीपीआईएम राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक मजदूर किसान भवन में जयपुर में संपन्न हुई। जिसमें मदुरई में होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में रखे जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर मीटिंग में रिपोर्ट की गई और साथियों से उस पर सुझाव लिए गए। बैरवा ने बताया कि शनिवार को जयपुर के मजदूर किसान भवन में सीपीएम राज्य कमेटी की एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य और राजस्थान राज्य की प्रभारी कामरेड वृंदा करात ने पार्टी की मदुरई में होने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस में पेश किए जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव को साथियों के सामने रखा। उस पर विचार और संशोधन भी आमंत्रित किए। सभी साथियों ने राजनीतिक प्रस्ताव को सुनकर उस पर अपने सवाल भी पूछे। मीटिंग की अध्यक्षता सांसद कामरेड अमराराम ने की। मीटिंग में राजस्थान राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ने भी अपने विचार रखे। पार्टी की बैठक में राज्य भर से पार्टी की जिला कमेटियों के सचिव मंडल के सैकड़ों साथी उपस्थित थे। कोटा जिले से इन्होंने की शिरकत कोटा जिले से राज्य सचिव मंडल कमेटी के सदस्य कामरेड दुलीचंद बोरदा, जिला सचिव कामरेड हबीब खान, कामरेड गोपाल कृष्ण, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड मुरारीलाल बैरवा, बून्दी से कामरेड बाबूलाल बैरवा मीटिंग में शामिल हुए।4
- Rajasthan Budget 2025 : बजट से क्या चाहते हैं कोटा के Students?|CM Bhajanlal| Budget News | Top News1
- 24 साल की शिक्षा की काशी कोटा में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ संस्थान का आयोजन पटना कॉन्वेंट स्कूल1
- कोटा गैस हादसा स्कूली बच्चों कि तबियत बिगड़ी |1
- कोटा ग्रामीण पुलिस थाना चेचट की अवैध जुआ व ताश की कार्यवाही। कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध जुआ सट्टा ताश व अवैध खनन की रोकथाम हेतु 15 फरवरी से 16 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमे थाना चेचट पुलिस द्वारा दिनांक 15 फरवरी को अभियान के तहत सतत निगरानी जारी थी जिसके परिणाम स्वरूप 15 फरवरी को थाना चेचट पुलिस टीम ने चार व्यक्ति 1. घनश्याम पुत्र भैरूलाल जाति लोधा उम्र 50 साल निवासी गुडाला चेचट 2. मदनलाल पुत्र औकारलाल जाति लोधा उम्र 40 निवासी गुडाला चेचट कोटा 3. महेश पुत्र रामभरोस जाति अहीर उम्र 32 साल निवासी कवरपूरा चेचट जिला कोटा 4. कैलाश पुत्र रामलाल जाति लोधा उम्र 45 साल निवासी गुडाला चेचट थाना चेचट जिला कोटा को अलग अलग जगह से अवैध रूप से ताश के पत्तो पर रूपयो का दांव लगाकर खेलते हुए को कुल रकम 1940 मय 52 ताश के पत्ते के साथ गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।1