परसादा में गैरेज के सामने ट्रक खड़ी करने की बात पर ट्रक ड्राइवर ने गुंडे भूलवा कर की मार पीट जिसकी प्रार्थी ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट सोमवार की साम 6 बजे प्रार्थी राहुल विश्वकर्मा से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की साम 5.33 बजे प्रार्थी राहुल विश्वकर्मा पिता निवास विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सिद्धि विनायक नगर घुरू थाना सकरी बिलासपुर हाल मुकाम एम के बड़ी वर्क रायपुर रोड गरम तावा रेस्टुरेंट के सामने परसाद थाना चकरभाठा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हमारा एमके बाड़ी वर्क रायपुर रोड गरम तवा रेस्टोरेन्ट के सामने परसदा में मोटर बाडी गैरेज है सोमवार की दोपहर करीबन 03.30 बजे मैं अपने पितोजी निवास विश्वकर्मा के साथ गैरेज में था उसी समय एक ट्रक आकर गैरेज पास रोड में आकर खड़ी हुई जिसे सामने से हटाने के लिये बोला तो गाडी में बैठे व्यकित नीचे उतरकर यहां से गाडी नहीं हटाउगा कहते हुए विवाद करने लगा तथा तुम लोग बिहारी हो तुम्हारी औकात दिखाता हूं मेरा नाम सजय पाण्डेय है लाल खदान में रहता हूं में यहीं छत्तीसगढ़ीया हूं कहते हुये अपने लड़का व अन्य साथीयो को फोन करके बुलाकर मां बहन की अस्लील गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गैरेज में रखे लोहे के पाईप से मेरे पिताजी निवास विश्वकर्मा के चाया हाथ के कोहनी, व भुजा, पीठ में तथा चाचा परशुराम विश्वकर्मा बीचबचाव करने आये तो उनको भी सिर में पीछे तरफ मारपीट कर चोट पहुंचाये है तथा भाई रोहित विश्कर्मा को भी मारपीट किये है मुझे भी मारने की कोशिक किये तो पीछे हट जाने के कारण चोट नहीं है घटना को जगदीश शर्मा, कबीर दास मानिकपुरी, दुलार विश्वकर्मा देखे मुने है कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये पार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115,2 351,2 3,5 एमबीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
परसादा में गैरेज के सामने ट्रक खड़ी करने की बात पर ट्रक ड्राइवर ने गुंडे भूलवा कर की मार पीट जिसकी प्रार्थी ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट सोमवार की साम 6 बजे प्रार्थी राहुल विश्वकर्मा से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की साम 5.33 बजे प्रार्थी राहुल विश्वकर्मा पिता निवास विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सिद्धि विनायक नगर घुरू थाना सकरी बिलासपुर हाल मुकाम एम के बड़ी वर्क रायपुर रोड गरम तावा रेस्टुरेंट के सामने परसाद थाना चकरभाठा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हमारा एमके बाड़ी वर्क रायपुर रोड गरम तवा रेस्टोरेन्ट के सामने परसदा में मोटर बाडी गैरेज है सोमवार की दोपहर करीबन 03.30 बजे मैं अपने पितोजी निवास विश्वकर्मा के साथ गैरेज में था उसी समय एक ट्रक आकर गैरेज पास रोड में आकर खड़ी हुई जिसे सामने से हटाने के लिये बोला तो गाडी में बैठे व्यकित नीचे उतरकर यहां से गाडी नहीं हटाउगा कहते हुए विवाद करने लगा तथा तुम लोग बिहारी हो तुम्हारी औकात दिखाता हूं मेरा नाम सजय पाण्डेय है लाल खदान में रहता हूं में यहीं छत्तीसगढ़ीया हूं कहते हुये अपने लड़का व अन्य साथीयो को फोन करके बुलाकर मां बहन की अस्लील गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गैरेज में रखे लोहे के पाईप से मेरे पिताजी निवास विश्वकर्मा के चाया हाथ के कोहनी, व भुजा, पीठ में तथा चाचा परशुराम विश्वकर्मा बीचबचाव करने आये तो उनको भी सिर में पीछे तरफ मारपीट कर चोट पहुंचाये है तथा भाई रोहित विश्कर्मा को भी मारपीट किये है मुझे भी मारने की कोशिक किये तो पीछे हट जाने के कारण चोट नहीं है घटना को जगदीश शर्मा, कबीर दास मानिकपुरी, दुलार विश्वकर्मा देखे मुने है कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये पार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 296,115,2 351,2 3,5 एमबीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- Dilip SahuChhattisgarh🙏on 5 August
- जय हनुमान1
- चांपा ; भारी वाहन प्रवेश के नाम पर, पुलिस की उगाही, जोरो पर, बैरियर चौक, गेमन पुल मार्ग से, बेखौफ दौड़ रही है, बड़ी बड़ी गाड़ियां, अनजान बना, जिला प्रशासन, बड़ी दुर्घटना का, कर रहे इंतजार,,,,1
- #विशाल हिंदू सम्मेलन खंड #सलखन भारत माता की जय4
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1
- कोयला खदान विरोध ने लिया हिंसक रूप, तमनार में पुलिस पर हमला — महिला टीआई गंभीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल कोयला खदान के खिलाफ चल रहा ग्रामीण आंदोलन अचानक बेकाबू हो गया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस, कार और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें एसडीएम का वाहन शामिल बताया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।1
- Post by Rani Kasyap1
- रविवार को सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक 33 केवी रायपुर फीडर में सुधार कार्य चलने के कारण बिजली रहेगी बंद शनिवार की रात 11:20 पर सीएसपीडीसीएल चकरभाठा द्वारा जारी किया गया सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.11.2025 दिन रविवार की सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 33 केवी रायपुर रीडर में बिजली सुधार का कार्य किया जाना है जिसके कारण हाईकोर्ट उपभोक्ता शिवा इन होटल एलसीईआरटी कॉलेज त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एवं सेंट्रल प्वाइंट होटल में विद्युत सप्लाई को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बंद कर दिया गया है यह बिजली सुधार का कार्य आने वाले नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है एवं बिजली सुधार कार्यों में परिस्थिति अनुसार समय में परिवर्तन की भी संभावना है1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- इस आदमी को जेल होना चाहिए जो सच लिखा है उसी को तो दिख रहा है इस पुस्तक में चारों वेदों का सारांश है उसे पढ़ कर क्यों नहीं दिखाया एक ही लाइन को पढ़कर विरोध कर रहा है और इस धार्मिक पुस्तक को फाड़ रहा है1