गुलाबी गैंग का आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप आबकारी के संरक्षण में अब शहर की डेली नीड्स की दुकानों में बिकेगी दूधे के साथ शराब - पूर्णिमा वर्मा छिंदवाड़ा गुलाबी गैंग कमाण्डर छिंदवाड़ा पूर्णिमा वर्मा ने फुटकर व्यापारियों द्वारा उनके उपर लगाये गये आरोप एवं प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के संबंध में कहा कि उनके उपर लगायेे गये आरोप पूर्णतः निराधार हैं, और अब इससे स्पष्ट हो गया है कि शराब माफियाओं के दबाव में आबकारी विभाग काम कर रहा है । उन्होेंने आबकारी विभाग पर कटाक्ष करते हुये कहा कि आबकारी विभाग के संरक्षण में शहर की कुचियाओं एवं प्रत्येक हर डेली नीड्स की दुकान में अब दूध के साथ शराब बिेकेगी, और अब शहर के तमाम शराब के आहते डेली नीड की दुकान के नाम से जाने जायेंगे । उन्होनें कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी होगा और उन्हे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिये कोई नहीं रोक सकता उनके साथ शहर की आम जनता और उनकी माता-बहनों का सहयोग है ।
गुलाबी गैंग का आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप आबकारी के संरक्षण में अब शहर की डेली नीड्स की दुकानों में बिकेगी दूधे के साथ शराब - पूर्णिमा वर्मा छिंदवाड़ा गुलाबी गैंग कमाण्डर छिंदवाड़ा पूर्णिमा वर्मा ने फुटकर व्यापारियों द्वारा उनके उपर लगाये गये आरोप एवं प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के संबंध में कहा कि उनके उपर लगायेे गये आरोप पूर्णतः निराधार हैं, और अब इससे स्पष्ट हो गया है कि शराब माफियाओं के दबाव में आबकारी विभाग काम कर रहा है । उन्होेंने आबकारी विभाग पर कटाक्ष करते हुये कहा कि आबकारी विभाग के संरक्षण में शहर की कुचियाओं एवं प्रत्येक हर डेली नीड्स की दुकान में अब दूध के साथ शराब बिेकेगी, और अब शहर के तमाम शराब के आहते डेली नीड की दुकान के नाम से जाने जायेंगे । उन्होनें कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी होगा और उन्हे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिये कोई नहीं रोक सकता उनके साथ शहर की आम जनता और उनकी माता-बहनों का सहयोग है ।
- नरसिंहपुर - यूपी मुख्यमंत्री पर ब्रह्मचारी अर्चलानंद का बड़ा ब्यान,टकराओगे तो मिट जाओगे1
- सिंहपुर में सरकारी रास्ते से निकलने के विवाद पर बुजुर्ग दिव्यांग के साथ आरोपी करता है मारपीट पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय1
- ग्रामीण क्षमता न्यूज़ - पत्रकार अशोक माहुले आज ग्राम पंचायत बकोडी शिव महापुराण का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु ऋषि शुक्ला की उपस्थिति रही और उन्होंने कथा में पहुंचकर व्यास पीठ पर बैठे कथावाचक एवं शिव महापुराण का पूजन कर आशीर्वाद प्रदान किया और ग्राम वासियों एक ऐसा संदेश दिया कि राम कथा शिव महापुराण ऐसे ही अनेक प्रकार के धार्मिक कार्य करने से हिंदू सनातन धर्म को बढ़ावा देने का काम ग्राम बकोडी की जनता ने किया है ते दिल से धन्यवाद के पात्र है और ऐसे ही हिंदुत्व को जगाने का काम हमेशा करते रहे कुछ गीतों के भी माध्यम से उन्होंने और कुछ शपथों के माध्यम से हिंदुत्व को मांस से मुक्त करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई और समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियों को ईश्वर से यह प्रार्थना की की प्रभु सब सुखी रहे निरोग रहे और सबका मंगलमय हो ऐसी कामना करते भी इस कार्यक्रम का समापन किया।4
- वारासिवनी। वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक व नगरपालिका वारासिवनी के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ योगेंद्र निर्मल ने प्रेस वार्ता में नगरपालिका अधिकारियों व पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल... शंकर तालाब के सौंदर्यीकरण पर खर्च राशि पर उठाए सवाल, संपत्ति कर पर जीएसटी लगाने की आलोचना की। सुनिए और क्या कहा डॉ निर्मल ने..1
- पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पंहुचा महासंघ, बंधनकारी धारा हटाने की उठाई मांग, आंदोलन की दी चेतावनी।1
- Sagar |देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की किरकिरी देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में 19 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया। समर्थित प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन ने लगभग 1200 मतों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज कर भाजपा को करारा झटका दिया है। इस परिणाम ने देवरी की स्थानीय राजनीति में बड़ा उलटफेर ला दिया है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही नेहा अलकेश जैन ने निर्णायक बढ़त बना ली थी, जो अंतिम परिणाम तक कायम रही। नगर के सभी 30 वार्डों से मिले मतों में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला। चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जीत का अहम कारण मानी जा रही है। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर में जश्न का माहौल रहा और जगह-जगह जीत का जश्न मनाया गया। दूसरी ओर, भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन की रणनीति, जमीनी पकड़ और स्थानीय मुद्दों पर फोकस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय विकास मुद्दे, मजबूत जनसंपर्क और मतदाताओं से सीधा संवाद ने नेहा अलकेश जैन की जीत की नींव रखी। जीत के बाद नेहा अलकेश जैन ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत देवरी की जनता की जीत है और वे विकास, पारदर्शिता व जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। वहीं, भाजपा खेमे में हार के कारणों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।1
- दोस्त ने की जालसाजी युवक के खाते से दूसरे खाते में पैसे कराए ट्रांसफर बैंक ने लगा दिया होल्ड , एसपी से हुई शिकायत1
- नरसिंहपुर - जिला कांग्रेस कमेटी उतरी शंकराचार्य जी के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर SDM को सौपा ज्ञापन दी उग्र आंदोलन की चेतावनी1
- मरारी मोहल्ला शराब भट्टी चाकूबाजी मामले में बड़ा फैसला, जिला न्यायालय ने जानलेवा हमले के आरोपियों को किया दोषमुक्त।1