*मुख्यमंत्री ने की श्रीराम पथ गमन और ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले तैयार करें परिक्रमा पथ, मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने के लिए चित्रकूट को बनाएं हेल्थ वेलनेस सेंटर। आपसी समन्वय से धरातल पर करें प्रभावी कार्य* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट को धार्मिक और मेडिकल पर्यटन का केंद्र बनाने की योजना की समीक्षा की। शुक्रवार को भोपाल में आयोजित बैठक में उन्होंने श्रीराम पथ गमन और ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ तैयार किया जाए, ताकि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। साथ ही, चित्रकूट में उच्चस्तरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित करने पर जोर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलें।मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने और आवंटित राशि का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। चित्रकूट के घाटों का सौंदर्यीकरण और भीड़ प्रबंधन के लिए माइक्रो प्लानिंग पर जोर दिया गया। स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत 27.21 करोड़ और कामदगिरि परिक्रमा पथ के लिए 36.84 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। ओरछा में 239.87 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। श्रीराम पथ गमन न्यास के गठन से समग्र विकास को गति मिलेगी।
*मुख्यमंत्री ने की श्रीराम पथ गमन और ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले तैयार करें परिक्रमा पथ, मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने के लिए चित्रकूट को बनाएं हेल्थ वेलनेस सेंटर। आपसी समन्वय से धरातल पर करें प्रभावी कार्य* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट को धार्मिक और मेडिकल पर्यटन का केंद्र बनाने की योजना की समीक्षा की। शुक्रवार को भोपाल में आयोजित बैठक में उन्होंने श्रीराम पथ गमन और ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ तैयार किया जाए, ताकि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। साथ ही, चित्रकूट में उच्चस्तरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित करने पर जोर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलें।मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने और आवंटित राशि का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। चित्रकूट के घाटों का सौंदर्यीकरण और भीड़ प्रबंधन के लिए माइक्रो प्लानिंग पर जोर दिया गया। स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत 27.21 करोड़ और कामदगिरि परिक्रमा पथ के लिए 36.84 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। ओरछा में 239.87 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। श्रीराम पथ गमन न्यास के गठन से समग्र विकास को गति मिलेगी।
- 🔥 बिरसिंहपुर फाइनल LIVE | Ward 1 vs Aejhi रविवार को मैदान बनेगा जंग का अखाड़ा 🏏 LIVE – प्रकाश पाठक YouTube #Birsinghpur #FinalMatch #Ward1vsAejhi #CricketNews1
- नागौद टीम खजुराहो में जो होटल में जहर देकर कुशवाहाओं की हत्या की गई पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्ति की और अधिकारियों से बात की गई आज 48 घंटे का समय दिया गया है खजुराहो t i,sp को अगर 48 घंटे के अंदर होटल मालिक के ऊपर 302 का प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो खजुराहो कलेक्टर ध्यान दें 13 तारीख को हम इतना बड़ा प्रदर्शन करेंगे की मध्य प्रदेश का इतिहास बन जाएगा क्योंकि समाज में हो रही घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं आज खजुराहो जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया और अखिलेश यादव जी से कहकर कुछ मदद पार्टी की तरफ हो यह मांग की गई नागौद टीम मोहनलाल कुशवाहा बिंदल यादव जी रजा सिद्धकी जी पन्ना से साथी दशरथ जी अमित सिंह कुशवाहा जी आनंद सिंह जी टीम के साथ गए 13 तारीख को मध्य प्रदेश के इतिहास का ऐतिहासिक आंदोलन होगा अगर न्याय नहीं मिलता है तो। हमारी मांग परिवार को एक करोड रुपए प्रति मृतक के परिवार को बच्चों को नौकरी और आरोपी के ऊपर 302 का मुकदमा अब अन्याय कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी मोहनलाल कुशवाहा। आप सभी लोगों से निवेदन है सभी लोग संघर्ष में साथ दें1
- Post by Bablu Namdev1
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सड़कों पर विद्यालय की छात्र गुंडा जैसे नारे के साथ पन्ना जिले में रोड परABVP के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी नकल के नाम पर पैसा लेता न देने बालो पर मार -पीट करवाता1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट1
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3