Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mansur alam
More news from बिहार and nearby areas
- 12 जनवरी से शुरू होगा बैरिया में शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, बिहार के कई जिलों की टीमें लेंगी भाग बैरिया प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आगामी 12 जनवरी 2026 से शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बिहार के कई जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे क्षेत्र में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में आईसीसी के नियमों के अनुसार 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के लिए विशेष उपहार की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर धीरेंद्र चौधरी, विकास गुप्ता, आकाश कुमार, सुनील कुमार, उज्जवल आनंद, गुलाब कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनीलाल कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र चौधरी सहित कई खेल प्रेमी व आयोजक सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।1
- जगदीशपुर शेखौना उर्दू विद्यालय भवन निर्माण में घटिया ईंट देख भड़के ग्रामीण नौतन। स्थानीय प्रखंड के जगदीशपुर शेखौना उर्दू विद्यालय में चल रहे भवन निर्माण कार्य में घटिया ईंटों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उपप्रमुख के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और संवेदक पर मनमानी तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना रोष जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में फिरोज आलम, अनील राम, अफरोज आलम, अख्तर हुसैन, कमरुल्लाह आलम, मुन्ना आलम सहित दर्जनों लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण टेंडर प्रक्रिया के तहत एक संवेदक द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण में मानक के विपरीत घटिया किस्म की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। इससे भवन की गुणवत्ता और भविष्य में उसकी मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार–पांच दिनों से वे लगातार ईंट बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन संवेदक द्वारा उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आरोप है कि संवेदक मनमाने तरीके से निर्माण कार्य जारी रखे हुए है, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी जताई जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषी संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि विद्यालय के बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भवन मिल सके। वहीं, इस संबंध में संवेदक का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाए जाने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका।1
- ऐसे क्यों कहा विकसित भारत जी राम जी के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान1
- * लोकेशन देवरिया* *थाना बनकटा पुलिस द्वारा 02 चार पहिया वाहनों से 716 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक देविरया श्री संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान *“आपरेशन प्रहार”* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस द्वारा आज दिनांक-08.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर इंगुरी सराय नरहिया मोड़ के पोखरे के पास से वाहन क्रमशः 1. ब्रेजा वाहन नं0-UP 52 CD 6269 2. वैगनआर वाहन नं0- UP 53 DX 2103 से लगभग 716 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (32 पेटी आफिसर च्वाईस व रायल ग्रीन की 279 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, 572 बोतल प्रत्येक 375 एमएल तथा 85 बोतल 180 एमएल कुल 715.53 लीटर अवैध अग्रेजी शराब) के साथ 01 अभियुक्त विशाल प्रताप सिंह पुत्र बृजेश नारायण सिंह सा0 किशोरी छापर थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए थाना बनकटा पर मु0अ0सं0 -06/2026 धारा 341(2),61(2)A बीएनएस व 60/63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रह है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1. विशाल प्रताप सिंह पुत्र बृजेश नारायण सिंह सा0 किशोरी छापर थाना बनकटा जनपद देवरिया। *बरामदगी का विवरण* 1. ब्रेजा वाहन नं0-UP 52 CD 6269 2. वैगनआर वाहन नं0- UP 53 DX 2103 3. (32 पेटी आफिसर च्वाईस व रायल ग्रीन की 279 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, 572 बोतल प्रत्येक 375 एमएल तथा 85 बोतल 180 एमएल कुल 715.53 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब) *बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 7,00,000/- रुपया।* *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1.उ0नि0 सुशान्त पाठक थाना बनकटा जनपद देवरिया। 2.का0 सौरभ पासवान थाना बनकटा जनपद देवरिया 3.का0 आज्ञाराम कन्नौजिया थाना बनकटा जनपद देवरिया।1
- जिला परिषद् प्रत्याशी दीपक शुक्ला ने क्षेत्र संख्या उन्नीस में माहौल बना दिया है! क्षेत्र के लोग इसबार गर्दा उड़ा देंगे विरोधी का खाता नहीं खुलेगा!1
- सुगौली जीविका ने पशुओं की जांच के लिए निकाला प्रचार वाहन,उत्तरी छपरा बहास पंचायत परिसर में शुक्रवार 9 जनवरी को लगेगा पशुओं का जांच शिविर।1
- कुडवा मठिया पंचायत में बेतिया राज की जमीन पर बसे 50 परिवारों पर बेदखली का खतरा, नोटिस से दहशत चनपटिया प्रखंड की कुडवा मठिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बेतिया राज की जमीन पर बसे दर्जनों भूमिहीन परिवार इन दिनों गहरी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। खेसरा संख्या 4380 की इस भूमि पर करीब 50 घर और लगभग 200 लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 35 परिवार पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से यहां निवास कर रहे हैं। गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे पीड़ितों का कहना है कि दिसंबर 2025 में बेतिया राज प्रबंधन की ओर से बेदखली का नोटिस जारी किया गया, जिससे इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी मदन महतो, जनार्दन सिंह, बंगाली महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि जब वे यहां बसे थे तब बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन वर्षों की मेहनत से उन्होंने घर बसाया। इन परिवारों के पास राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, स्मार्ट मीटर बिल और इंदिरा आवास योजना से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से जमीन पर लीज या पट्टा देने और स्थायी वैधकरण की मांग की है। अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह ने इसे बेतिया राज का मामला बताया है।1
- महिलाओं को हर महीने मिलेगा 2100 ,तुरंत करें अप्लाई !1
- केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान “विकसित भारत – जी राम जी” विषय पर प्रेस वार्ता3