Shuru
Apke Nagar Ki App…
पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि सेवा कार्य के रूप में मनाई लाखेरी - शुक्रवार को पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि को सेवा कार्य के रूप में मनाई।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा डाला और जरूरत मंद गरीबों को कम्बल दिए गए।इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,मंडल अध्यक्ष नवीन यादव,श्याम शर्मा,राजेंद्र माहेश्वरी,बद्रीविशाल पंचोली,अमित बजाज,चयन सनाढ्य,तोलाराम मीणा,भोला पारेता,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Vishwanath Sharma
पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि सेवा कार्य के रूप में मनाई लाखेरी - शुक्रवार को पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि को सेवा कार्य के रूप में मनाई।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा डाला और जरूरत मंद गरीबों को कम्बल दिए गए।इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,मंडल अध्यक्ष नवीन यादव,श्याम शर्मा,राजेंद्र माहेश्वरी,बद्रीविशाल पंचोली,अमित बजाज,चयन सनाढ्य,तोलाराम मीणा,भोला पारेता,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Vishwanath Sharmaइंद्रगढ़, बूंदी, राजस्थानपूर्व विधायक हरि प्रसाद शर्मा की सोहलवी पुण्यतिथि विभिन्न सेवा कार्य करके मनाई8 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि सेवा कार्य के रूप में मनाई लाखेरी - शुक्रवार को पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि को सेवा कार्य के रूप में मनाई।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा डाला और जरूरत मंद गरीबों को कम्बल दिए गए।इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,मंडल अध्यक्ष नवीन यादव,श्याम शर्मा,राजेंद्र माहेश्वरी,बद्रीविशाल पंचोली,अमित बजाज,चयन सनाढ्य,तोलाराम मीणा,भोला पारेता,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।4
- john Elia ✍🏻1
- हमारे गांव में सड़क पर पानी बरा हुआ हे1
- कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का संघर्ष बिना किसी नतीजे के आज भी जारी रहा। धरने का 18फरवरी 2025 से नेतृत्व कर रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की सीटू से संबंधित तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने को 338 वे दिन संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन भूमाफियाओं के इशारों पर काम कर रहे हैं। फैक्ट्री बन्द होने से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला मजदूरों के पक्ष में आने बाद भी सरकार की नीयत मजदूरों को अपनी मेहनत का बकाया वेतन भुगतान करने की नीयत नहीं है बकाया वेतन नहीं मिलने से मजदूर दयनीय स्थिति में जी रहे सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन मजदूरों की मांगो लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है उल्टे प्रशासन मजदूरों के धरने को तोड़ने के लिए भूमाफियाओं के इशारों पर उग्र आंदोलन करने को उकसाने का काम कर रहा है लगातार 338दिन से हमारा अनिश्चितकालीन धरना शांति प्रिय ढंग से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर चल रहा है निश्चित सीटू के लाल झंडे के क्रांतिकारी सिपाही जमीन अधिग्रहण करने बाद बकाया वेतन भुगतान करने में देरी का सरकार को जे के सिंथेटिक का मजदूर जवाब देने का काम करेगा सरकार को झुका कर अपना हक लेके रहेंगे कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की शर्तों को लागू करवाकर तमाम 4200मजदूरों का 28साल से बकाया वेतन 18% ब्याज जोड़कर सरकार मजदूरों को भुगतान करना पड़ेगा। मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा आज गुरुवार को 339 वा दिन है लगातार धरने पर उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है धरने के दबाव में सरकार ने पुलिस को आगे खड़ा कर दिया है। इस दौरान धरने में कामरेड अशोकसिंह, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड मोहम्मद मंसूरी, कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई सहित सैकड़ों जे के मजदूर परिवारों की महिलाएं और सीटू के सदस्य बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के सामने लगातार धरने में डटे हुए हैं। लगाकर मजदूरों के पक्ष में आमजन और जनसंगठनों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है । मजदूर नेताओं ने सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन करने का आव्हान किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 फरवरी 2026को कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर अपने हक अधिकारो की लड़ाई में शामिल होने की आमजनता से अपील की।4
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- sabanam nisha 😥💔🥀1
- मेगा पीटीएम व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का हुआ आयोजन शाहाबाद। बारां जिले के अंतिम छोर पर स्थित शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में अभिभावक शिक्षक बैठक तथा सुभाष चंद्र बोस जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में बाल वाटिका के अंतर्गत मदर्स कंपटीशन करवाया गया जिसमें कुर्सी दौड़ लंगडी दौड़ व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिन में विजेता रही माताओं को गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रार्थना सत्र में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष बाल वाटिका में जुलाई से लेकर माह जनवरी तक अधिकतम उपस्थिति, स्वच्छ व स्वस्थ बालक-बालिका तथा कक्षा-कक्ष की गतिविधियों में श्रेष्ठ 21 बालक-बालिकाओं को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। मदर्स कंपटीशन में पुरस्कृत करने के बाद माह जनवरी में एलकेजी और यूकेजी में नामांकित बालक गगन कुशवाह व बालिका अंतिमा कुशवाह का जन्मदिन विद्यालय के सभी बालक-बालिकाओं और अभिभावकों के समक्ष मनाया गया तत्पश्चात संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन की ओर से विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण भोग करवाया गया। कृष्णभोग के पश्चात बसंत पंचमी उत्साह पूर्वक मनाई गई जिसमें संगीत शिक्षक गगन शर्मा ने मां सरस्वती को गीत के माध्यम से स्मरण किया । ढोलक पर सहयोगी आलम परिहार की संगत में विद्यालय की बालिकाओं ने मेरे देश की धरती सोना उगले गीत प्रस्तुत किया तथा संस्थाप्रधान जैन ने भी बसंत ऋतु पर एक गीत तथा आजाद हिंद फौज पर एक कविता सुनाई। आयोजन के मध्य राज्य स्तरीय मेगा पीटीएम व निपुण मेला संबंधित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक दयालुराम, ललेंद्रसिंह, राजकुमार, जुगलकिशोर, जगदीश प्रसाद, कामिनी, मंजू चौधरी, हरिओम मीना, कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा, एनटीटी शिक्षक राहुल मेहता, सहायक दानोबाई कुशवाह, एसएमसी सदस्य तथा कुक-कम-हेल्पर मुन्नीबाई, वामो कुशवाह और पिंकी बाथम सहित दर्जनों अभिभावक सम्मिलित हुए।4
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1