Shuru
Apke Nagar Ki App…
महोबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही चरखारी में अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के बाहर कंप्यूटर कैफे संचालकों द्वारा छात्र, छात्राओं से फॉर्म भरने के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई छात्रहुंकार का हुआ जोरदार असर वसूली पर लगी लगाम दरअसल मामला ये है की चरखारी के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 28 जुलाई को उपजिलाधिकारी महोदय को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा था और मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी महोदय ने करवाई करते हुए दुकानों में उचित रिट सूची लगवाकर दुकानदारों को फटकार लगायी साथ ही निर्देश दिये की इसके अतिरिक्त शुल्क वसूली होने पर दुकानदारों के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
राज राना (ABVP)
महोबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही चरखारी में अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के बाहर कंप्यूटर कैफे संचालकों द्वारा छात्र, छात्राओं से फॉर्म भरने के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई छात्रहुंकार का हुआ जोरदार असर वसूली पर लगी लगाम दरअसल मामला ये है की चरखारी के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 28 जुलाई को उपजिलाधिकारी महोदय को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा था और मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी महोदय ने करवाई करते हुए दुकानों में उचित रिट सूची लगवाकर दुकानदारों को फटकार लगायी साथ ही निर्देश दिये की इसके अतिरिक्त शुल्क वसूली होने पर दुकानदारों के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
More news from Hamirpur and nearby areas
- हमीरपुर इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर बीच सड़क चले लाठी डंडे आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारपीट में तब्दील हो गया इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है1
- Amit vishwakarma 🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️🙏🙏♥️1
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरी कलां के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवन्तपुरा में 3लाख रुपए के जेवरात लेकर चोर हुए रफूचक्य बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने पुलिस जुटी जांच में देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ क्या कुछ कहा पीड़ितों ने1
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4
- Post by Sugirv Kushwha1
- उत्तर प्रदेश, कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य पर आई मुसीबत1
- स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर के पंचम दिवस पर हाइक मौदहा भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था हमीरपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय बेसिक्स स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर के पंचम दिवस पर गांधी इंटर कॉलेज मौदहा से हाइक का आयोजन किया गया यह शिविर 18 से 24 दिसंबर 2025 तक संचालित है हाइक में 46 प्रतिभागियों 28 स्काउट मास्टर 18 गाइड कैप्टन ने भाग लिया प्रधानाचार्य श्री इसराइल खान ने हरी झंडी दिखाकर हाइक को रवाना किया1
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत वर्मा ताल में 2024का तीन माह का राशन डकारने बाला मामला आज तक नहीं हुआ खुलासा आखिर क्यों देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1