*जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश* *गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित* खैरथल / हीरालाल भूरानी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारी कि विस्तार से समीक्षा की। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, माननीय राज्यपाल जी के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में किया जाएगा। बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, सहायक निदेशक कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, सहायक निदेशक आयुर्वेद अजीत बालयान, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, सहायक अभियंता नगर परिषद भूपेंद्र सिंह, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
*जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश* *गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित* खैरथल / हीरालाल भूरानी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारी कि विस्तार से समीक्षा की। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, माननीय राज्यपाल जी के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में किया जाएगा। बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, सहायक निदेशक कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, सहायक निदेशक आयुर्वेद अजीत बालयान, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, सहायक अभियंता नगर परिषद भूपेंद्र सिंह, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
- भिवाड़ी पुलिस की सक्रिय चोरों के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर ले जाने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बड़ी बैटरी बरामद1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- विराटनगर कस्बे के निजी स्कूल बसई के छात्र हरीश कुमार पुत्र संजय कुमार आर्य ने श्रेष्ठ योजना परिक्षा 2025-2026 राजस्थान टॉप ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक हासिल किया ,चयनित विद्यार्थियों को सीबीएसई से संबद्ध निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं से 12वीं तक अध्ययन का अवसर मिलता है। श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा 2025 में हरीश कुमार ने शानदार सफलता हासिल की है। छात्र ने ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक (कुल प्राप्तांक-320 ) कर अपने चयन को सुनिश्चित किया है। संजय कुमार आर्य ने बताया कि अब वह कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई एक प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालय में कर सकेगा, जिसका संपूर्ण खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । ग्रामीणों ने हरीश कुमार का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर किया स्वागत, छात्र की उपलब्धि पर गुरूपकृपा कोचिंग सेंटर के निदेशक मनोज कुमार मीणा , राजेश सराधना, संचालक नरेश कुमार मुलोदिया,सीपी शर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान रामगढ़ हैडिंग *सेवा सारथी फाउंडेशन ने अलीम पहलवान के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया रक्तदान शिविर* सेवा सारथी फाउंडेशन एवं पहलवान जिम के संयुक्त तत्वावधान में आलिम पहलवान के जन्मदिवस के अवसर पर आज 10 जनवरी शनिवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आलिम फार्म हाउस, बंजीरका रोड, ठेगड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शिविर में 92 यूनिट रक्त संबिट हुआ। युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानव सेवा एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया संस्था प्रमुख हनीफ मेवखां जी ने बताया कि आलिम पहलवान के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर सचिव श्री आसम दीन जी, रोहिताश कुमार जाटव जी, मास्टर फ़करू दीन जी, अब्दुल बासित जी, Adv.शब्बीर खान जी, सत्तार खान जी, अज्जि DC चिपराड़ा, राहुल खान अहमदपुर,साहुन बंजीरका,अरशद अली जिन्ना, शाहरुख खान जी, नियमत जी,तारीख़ अज़ीज़, हारून खान, मुस्तुफा खान और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे जिनका हम तहदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।2
- आरती सिंह राव ने संभालेंगी रामपुरा हाउस की कमान | Aarti Singh Rao Takes Charge of Rampura House1
- भाबरू निवासी-संजना शर्मा का RAS/ 2023 में 356वीं रैंक प्राप्त ,विराटनगर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया#संघर्षों को पीछे छोड़ गाव की बेटी / बहन #संजना ने रचा इतिहास । संजना शर्मा का महालक्ष्मी मेगा मार्ट bhabroo पर बुलाकर भव्य स्वागत किया गया।1
- sellery kam aane se flipkart workers me kiya ajmer highway chakka jaam mauke pr pahuchi bilaspur SHO team1
- तिजारा थाना पुलिस की कार्यवाही वांछित व इनामी मुलजिम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही गो तस्करी व चोरी करने वाली अरशद गैंग का ₹5000 का इनामी बदमाश जमशेद गिरफ्तार1