Shuru
Apke Nagar Ki App…
15 August
Manish Kumar patel
15 August
More news from Dhar and nearby areas
- भरी संसद को हिंदुत्व 2 मिटन में समझा दिया। ( केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी )1
- *प्रातः स्मरणीय युग पुरुष दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राज राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के द्विशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य मे गुरुदेव का रथ उनकी कर्म भूमि कुक्षी पहुंचा ।* *कुक्षी मे हुए अग्नि प्रकोप से दादा गुरुदेव ने सचेत कर लोगो को बचाया था.* *( देवेंद्र जैन , मोनेष शोभा जैन, ✍️ )* कलिकाल कल्पतरु युग पुरुष दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के आने वाले 26 व 27 दिसंबर को भव्य रूप से द्विशताब्दी जन्म दिवस मध्य प्रदेश के मोहनखेड़ा महातीर्थ मे भव्य रूप से मनाया जाएगा, साथ ही पुरा वर्ष द्विशताब्दी के रूप मे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। इसी कड़ी मे मुनिराज लावेश विजय मुनिराज जी की प्रेरणा से जनवरी 2025 से चल रहा दादा गुरुदेव का रथ सम्पूर्ण भारत मे भ्रमण कार्यक्रम चल रहा है जो महाराष्ट्र के पूना से प्रारम्भ हुआ जो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तेलंगाना,राजस्थान, गुजरात से वर्तमान मे मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ होते हुए दादा गुरुदेव के हृध्य मे बसी कुक्षी पहुंचा। दादा के रथ का स्वागत जैन संघरत्न श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल पुराणिक, समाज के वरिष्ठ संतोषी लाल जैन, अनील साहेब व समाज जनो द्वारा किया गया। रथ बड़े उपाश्रय पहुंचा वहा दादा गुरुदेव के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित हस्त चित्रण की प्रदर्शनी लगाई गईं। इसके अंतर्गत गुरुदेव के 421 चित्रों व उनके साहित्यों की प्रदर्शनी बड़ा उपाश्रय में लगाई गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाज जनो द्वारा रिबीन खोलकर किया गया। पश्चात् दादा गुरुदेव की आरती उतारी गईं व प्रदर्शनी को देखने सम्पूर्ण श्रीसंघ पधारे। इस प्रदर्शनी मे दादा गुरुदेव द्वारा कुक्षी को बचाया गया उसका भी जिक्र किया गया। मालवा के नगर कुक्षी (धार) में श्रीमद गुरुदेव राजेंद्र सुरिश्वरजी विराजमान थे । एक रात्रि में आप नियमित क्रम के अनुसार ध्यान विराजे थे कि उपाश्रय के पास की गली के अम्बाराम ब्राह्मण के घर से आग का प्रकोप उठता देखा । धूल भरे कृष्णवदन लड़के ने सात बार दरवाज़े पर मुक्के मारे और भागा नगर की गली-गली में। गुरुदेव का ध्यान भंग हुआ। उपाश्रय में हमेशा सोने वाले श्रावक उस समय जाग गये थे। गुरुदेव को आँगन में आकाश देखते देखकर कारण पूछा तब गुरुदेव ने कहा- वैशाख वदि 7 को कुक्षी में आग का भयंकर प्रकोप होगा। माणकचन्दजी खूंट वाले, चौधरी ओपाजी, हीराचन्दजी, जारोली रायचन्दजी आदि ने यह बात सुनी तो उन्होंने बचाव के प्रयत्न किये। जिस जिसने अपना माल असबाब अन्यत्र भिजवाया वे बच गये। गुरुदेव विहार करके राजगढ़ आ गये । अग्नि प्रकोप की बात कुछ लोग नहीं माने। और वैशाख वदि 7 को ही कुक्षी नगर मे आग लगी, जिसमे करीब 1500 मकान जलकर खाक हो गये। इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान जैन श्रीसंघ को हुआ। कुक्षी के शान्तिनाथ जिनालय के पास विशाल ज्ञान भंडार था। जिसमें तीस हजार से अधिक हस्त प्रतियाँ तथा 1235 ताडपत्र प्रतियाँ थीं। गुरुदेव ने बहुत समझाया पर लोग नहीं माने और आग ने अपार क्षति कर दी। फिर भी गुरुदेव ने उस अग्नि को बुझाने का प्रयत्न किया और अग्नि शांत हुई । इस अग्निकांड के कुछ अंश आज भी दिखाई देते है, ज़ब भी नगर मे कोई पुराना मकान टूटता है तो जमीन से जली हुई लकड़िया निकलती है। वही इस प्रदर्शनी मे कुक्षी की बेटी अमीषा अखिलेश चौधरी द्वारा भी हाथ से बनी गुरुदेव की पेंटिंग भी रखी गईं जो आकर्षण का केंद्र रही.1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1
- Post by Kedar purbiya1
- चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी, अलग भाषा-अलग भेष, फिर भी अपना एक देश! *हम जियेंगे तो इसके लिए और मरेंगे तो इसके लिए...🇮🇳* अब गर्व से, संसद और राज्यसभा में राष्ट्र विचारों पर चर्चा होती हैं, ऐसा परिवर्तन।1
- आज दोपहर 2 बजे से 🙏👍1
- शाजापुर। एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शासकीय कार्यालय में बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चैनल गेट का ताला तोड़कर कार्यालय की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार्यालय के अंदर से दो युवतियां मिलीं। पुलिस दोनों युवतियों को बाहर निकालकर पुलिस वाहन से कोतवाली थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ जारी है।1