Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेरोजगार युवाओं के लिए धनबाद जिले में सीधी स्थाई नियुक्ति व विशेष भर्ती अभियान 2026 धनबाद के निरसा क्षेत्र के एग्यरकुंड पंचायत के समीप 3 दिनों का रोजगार कैंप! संपर्क करें 9800089697
SIS TRAINING ACADEMY DHANBAD
बेरोजगार युवाओं के लिए धनबाद जिले में सीधी स्थाई नियुक्ति व विशेष भर्ती अभियान 2026 धनबाद के निरसा क्षेत्र के एग्यरकुंड पंचायत के समीप 3 दिनों का रोजगार कैंप! संपर्क करें 9800089697
More news from Dhanbad and nearby areas
- बेरोजगार युवाओं के लिए धनबाद जिले में सीधी स्थाई नियुक्ति व विशेष भर्ती अभियान 2026 धनबाद के निरसा क्षेत्र के एग्यरकुंड पंचायत के समीप 3 दिनों का रोजगार कैंप! संपर्क करें 98000896972
- कानून का हाथ अभी इतना लंबा नहीं हुआ है कि प्रिंस खान तक पहुँच कए, अब नरसंहार होगा नरसंहार ! प्रिंस खान ने दी नरसंहार की धमकी1
- Post by Reporter Ravinder1
- सिजुआ में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न भाजपा में चल रही नाम बदलने की परिपाटी 12 फरवरी को आहूत हड़ताल को सफल बनाएं-कुमार जयमंगल सिंह कतरास : (रिपोर्ट प्रेम कुमार). सिजुआ स्थित क्लब में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (RCMU) का एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार को काफ़ी भव्य ढंग से आयोजित हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि बेरमो के विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने सम्बोधन में भाजपा की जमकर खिचाई की. उन्होंने कहा की भाजपा नाम बदलने की परिपाटी पर चल रही है. भाजपा पूर्व से चल रही योजना का नाम बदलने का काम कर रही है. श्री सिंह ने कहा की धर्म और वर्ग के नाम पर लोगो को बांटा जा रहा है. श्री सिंह ने कहा की मनरेगा का नाम बदले जाने एवं लेबर कोड के खिलाफ आगामी 12 फरवरी को संयुक्त संगठनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. श्री सिंह ने उक्त हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान श्रमिकों से किया. मौके पर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम का नाम राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उक्त सम्मेलन में धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद यादव, शकील अहमद, विजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, बी के अम्बष्ट, रवि चौबे, राम वचन पासवान, मिथलेश सिंह, संतोष महतो, रंधीर ठाकुर, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, विमलेश चोबे, मनोज सिंह, विनोद सिंह, बी सी बनर्जी, रंजीत नोनिया, रंधीर सिंह, शंकर चौहान, नारायण चौहान, प्रभु सिंह, शहजाद हामिद हुसैन, अहमद हुसैन खा, माधो सिंह, अमजद, दयाल महतो, सुरेन्द्र यादव, बबलू पाण्डेय, अजमूल अंसारी, सुनील कुमार सिंह समेत सैकड़ों यूनियन प्रतिनिधि तथा कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह ने एवं संचालन राकोमयू के महामंत्री ए के झा ने किया.1
- पानी❌पंचायत1
- *भविष्य के आगाज पर संकट, बीसीसीएल मजदूरों ने 12 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प । **************************** धनबाद। बीसीसीएल में कार्यरत मजदूरों के भविष्य पर संकट गहराता नजर आ रहा है। इसी को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत कतरास क्लब सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए चार श्रम कानूनों पर कड़ा विरोध जताया। नेताओं ने कहा कि श्रम कानून मजदूरों के हित और सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन नए कानून लागू होने से मजदूरों का शोषण बढ़ेगा और उनके अधिकार कमजोर होंगे। यूनियन के अध्यक्ष व बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, ने कहा कि यदि मजदूर एकजुट नहीं हुए तो आने वाला समय और भी कठिन होगा। सम्मेलन के माध्यम से मजदूरों में जागरूकता फैलाने और आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया गया, धनबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने सम्मेलन में कही की 12 फरवरी को प्रस्तावित बंदी (हड़ताल) को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर जोर दिया । यूनियन नेताओं ने मजदूरों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। यूनियन में शामिल हुए सनी सिंह, मौके पर संतोष सिंह,रवि चौबे, बिजेंदर ठाकुर, सुरेश लाल, चंद्रदीप यादव वकील, अवधेश ठाकुर, अमजद अंसारी आदि मौजूद थे1
- Post by Anisha Parveen1
- स्थाई नौकरी के लिए भर्ती स्थल एगारकुंड यांग स्टार क्लब आकर आज ही आवेदन करें! आज रोजगार कैंप लगा हुआ है! भर्ती सीमित समय के लिए है! संपर्क सूत्र 98000896972