Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shaikh faruk
- Shaikh farukBurhanpur Nagar, Madhya PradeshKundan.suvit.ke.samneon 19 August
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 के आखिरी "मन की बात" कार्यक्रम में साल भर की उपलब्धियां का उल्लेख किया उन्होंने कहा विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए गर्व की बात... देखिए राजपथ न्यूज़ पर...1
- पीएम swnidhi योजना नवीन आयाम है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली, रोजगार सृजन करने में सहायक तथा आम व्यक्ति जो व्यापार से आत्मनिर्भर बनना चाहता है उसके लिए बेहतरीन योजना है। रोजगार के विकल्प के रूप में यह अच्छी शुरुआतहै। मध्य प्रदेश में योजना क्रियान्वयन जमीनी स्तर किया गया है यही है मध्य प्रदेश का सुशासन और यही है हमारे सरकार की सफलता। जो मध्य प्रदेश को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करेगी। 🚩1
- क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष इंदल सिंह राणा अपने साथियों के साथ अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को दोपहर में आष्टा आ रहे थे। उसके पूर्व ही जावर के समीप स्थित सोल के वहां पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले को रोका और चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री राणा ने कहा कि हम हमारे दो साथियों कालू भट्ट एवं अंकुश ठाकुर को छुड़वाने के लिए आए हैं, उन्हें प्रशासन छोड़े यह हमारा आग्रह है। प्रशासन ने उन्हें बताया कि कालू भट्ट एवं उनके सहयोगी श्री ठाकुर ने भड़काऊ बयानबाजी की थी जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके छोड़ने का आदेश संबंधित एसडीएम कोर्ट द्वारा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा ने कहा हम मंदिर- मस्जिद तोड़ने के पक्ष में नहीं और किसी की भावना को आहत करना भी हमारा उद्देश्य नहीं है। हमारा काम भाई के लिए लड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि आप हमारे दोनों भाईयों को छोड़ दें आष्टा की शांति भंग नहीं होगी, हम जवाबदारी लेते हैं। हमें संबंधित थाना क्षेत्र में ले चले, जब वह छूटेंगे उनके साथ ही हमें भी छोड़ना। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी छोड़ना न्यायालय के ऊपर है । यह भी कहा कि हम रोज रोज लाइन आर्डर की स्थिति होने के कारण 8 दिन से आष्टा में हैं। हम जिला छोड़कर यहां पर बैठे हैं।1
- ठंड में बच्चा लकड़ी काट रहा है यार जलने के लिए1
- life in word ............. me .............1
- इटारसी- ऑर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर अभी पांच आम क्षेत्र के पास खेत में टाइगर का शावक देखा जा रहा है।खेत के समीप रहने वाले ने टाइगर के शावक का वीडियों हमारे पास भेजा है।शावक दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।1
- Live Music के बीच पुलिस की एंट्री,50 मिनट की देरी पड़ी भारी, Floor Sealed | Indore News1
- प्रदेश सरकार बहनों और किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है... आने वाले समय में किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी : CM1
- पचमढ़ी में चारों तरफ बिखर रहा मनोरंजन का भरपूर रंग संगीत, नृत्य,एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजाए मंजीरे पचमढ़ी में आज दिन रविवार को रात 8:30 बजे पचमढ़ी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और संगीत की धुनों पर जमकर थिरके पचमढ़ी पहुंचे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी ढोल धमाकों की धुन पर खूब मंजीरे बजाते हुए नजर आए एवं पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया पूरा मेला परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। मेले में मैजिक शो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत मैजिक शो ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मेले में आए मैजिशियन एवं माइंड रीडर द्वारा दिखाई गई विभिन्न जादुई कलाओं ने दर्शकों को अवाक कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों और विंग्य से मेले में समां बांध दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन राजा रेंचो ने अपने चुटीले संवादों और हास्यपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। उनकी प्रस्तुति के दौरान हंसी के ठहाकों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। शास्त्रीय व बॉलीवुड नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी ने प्रस्तुतियों को खूब सराहा। शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही आकर्षक बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी प्रकार गायक कलाकार जतिन श्रॉफ एवं लक्ष्मी सिंह की मधुर गायकी पर दर्शक झूमते नजर आए। वहीं मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक अतुल पंडित की दमदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम की भव्यता को दोगुना कर दिया।1