खाकी से दोस्ती: बच्चों ने समझी पुलिस की कार्यप्रणाली स्कूली नन्हे-मुन्नों ने जाना खाकी का काम, थाने का भ्रमण कर मिटाया पुलिस का डर उनियारा.आज क्षेत्र के माहत्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा के छात्र-छात्राओं ने उनियारा पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। थानाधिकारी कालूराम ने बच्चों का स्वागत किया और उन्हें थाने के विभिन्न कक्षों का दौरा कराया। बच्चों को ड्यूटी ऑफिसर के काम, एफआईआर (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया, वायरलेस सेट का उपयोग और सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई। शस्त्रों की जानकारी पाकर रोमांचित हुए बच्चे: भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सुरक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों और हथियारों के बारे में भी बताया। बच्चों ने पुलिस की वर्दी और अनुशासन के महत्व को समझा। महिला डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को 'गुड टच-बैड टच' और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जागरूकता संदेश: ASI रतन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस समाज की रक्षक है और बच्चों को पुलिस से डरने के बजाय उन्हें अपना दोस्त समझना चाहिए। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्कूल के ASI रतन लाल, हेड काँस्टेबल रमेश चंद, पुलिस स्टॉफ, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
खाकी से दोस्ती: बच्चों ने समझी पुलिस की कार्यप्रणाली स्कूली नन्हे-मुन्नों ने जाना खाकी का काम, थाने का भ्रमण कर मिटाया पुलिस का डर उनियारा.आज क्षेत्र के माहत्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा के छात्र-छात्राओं ने उनियारा पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। थानाधिकारी कालूराम ने बच्चों का स्वागत किया और उन्हें थाने के विभिन्न कक्षों का दौरा कराया। बच्चों को ड्यूटी ऑफिसर के काम, एफआईआर (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया, वायरलेस सेट का उपयोग और सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई। शस्त्रों की जानकारी पाकर रोमांचित हुए बच्चे: भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सुरक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों और हथियारों के बारे में भी बताया। बच्चों ने पुलिस की वर्दी और अनुशासन के महत्व को समझा। महिला डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को 'गुड टच-बैड टच' और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जागरूकता संदेश: ASI रतन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस समाज की रक्षक है और बच्चों को पुलिस से डरने के बजाय उन्हें अपना दोस्त समझना चाहिए। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्कूल के ASI रतन लाल, हेड काँस्टेबल रमेश चंद, पुलिस स्टॉफ, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
- मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत टोंक में आज उपवास एवं धरने के माध्यम से षड्यंत्रकारी मोदी सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। गरीबों का गला घोंटने वाली मोदी सरकार देश के करोड़ों मजदूरों की आजीविका की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून को योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर रही है। मोदी सरकार ने नए प्रावधानों के ज़रिए मनरेगा की मांग-आधारित आत्मा को कुचल कर और काम के अधिकार को ख़त्म कर दिया। कांग्रेस के लिए मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि गरीब और मजदूर के सम्मान से जुड़ा कानूनी अधिकार है। इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और मजदूरों के हक़ों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। उपवास एवं धरना प्रदर्शन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सऊद सइदी, की अध्यक्षता में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक2
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- चम्बल साहित्य संगम का भव्य आयोजन: ‘चम्बल साहित्यश्री सम्मान–2026’ से वरिष्ठ साहित्यकार सम्मानित1
- Ek kavita..... HINDI.1
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- #accident भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहे इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान की कल क्रैश लैंडिंग: हादसे में 7 यात्री घायल...1
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1