Shuru
Apke Nagar Ki App…
बहुजन समाज पार्टी की SIR को लेकर अहम बैठक सम्पन्न बहुजन समाज पार्टी के बरेली मण्डल के मण्डल प्रभारी हरिराम कश्यप ने SIR को लेकर जलालबाद के रेस्टोरेंट मे की अहम् बैठक
अलक्षेन्द्र सिंह 9454096393
बहुजन समाज पार्टी की SIR को लेकर अहम बैठक सम्पन्न बहुजन समाज पार्टी के बरेली मण्डल के मण्डल प्रभारी हरिराम कश्यप ने SIR को लेकर जलालबाद के रेस्टोरेंट मे की अहम् बैठक
- अलक्षेन्द्र सिंह 9454096393शाहजहाँपुर, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश🤝7 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बहुजन समाज पार्टी के बरेली मण्डल के मण्डल प्रभारी हरिराम कश्यप ने SIR को लेकर जलालबाद के रेस्टोरेंट मे की अहम् बैठक1
- कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन शाहजहांपुर। 77वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को संविधान के प्रति निष्ठा, देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तथा उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग-वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।4
- सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग शाहजहांपुर, 26 जनवरी। शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात टाउन हॉल ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे ख़डी एक कार में आग गई। घटना से क्षेत्र ने हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। आग लगने की बजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।2
- pairon ke talvon ka pure services sampark video ko like Karen share Karen follow Karen1
- Post by Anoop Kumar/ media1
- seva.me.tahshildar.sahabad.hardoi.241124.up.me.aap.se.nivedan.he.ki.khata.no.00160.darshaya.gaya..nivedak.hariram./panccham.ne.apani.bhumi.jo.ki.dusaron.se.kabja.mukta.karane.ki.apil.kar.rahe.hen2
- गणतंत्र दिवस पर अल्लाहगंज में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पहली बार निकाली भव्य तिरंगा यात्रा 📍 अल्लाहगंज (शाहजहांपुर) देश के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर अल्लाहगंज में पहली बार भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ अल्लाहगंज थाने से हुआ और यह मऊ शाहजहांपुर स्थित परमपूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, बुजुर्गों, माताओं, भाइयों-बहनों तथा भीम आर्मी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। देशभक्ति नारों और तिरंगे की शान के साथ निकली इस यात्रा ने नगर में देशप्रेम का संदेश दिया। 👉 यात्रा को सफल बनाने में अल्लाहगंज थाना पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी यात्रा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट रिन्शू डागा, अवनीश वर्मा, मानसिंह, अनुज कुमार, अर्जुन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और एक बार फिर सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।2
- पत्रकार द्वारा सच दिखाने पर बौखलाए सीएचसी प्रभारी पहुंचे थाना जलालाबाद पत्रकार ने केवल chc नगरिया का सच उजागर किया यही उनसे हजम नहीं हुआ औरपत्रकार के नाम से थाने के लिये अस्पताल की लेडीज़ डॉक्टर द्वारा अस्पताल का सच दिखाने को रोकने के लिये पत्रकारों के खिलाफ प्रार्थना पत्र कोतवाली जलालावाद को दिया जिसकी सूचना पत्रकारों को प्राप्त पत्रकारों मे उनकी विडिओ बनाना जनता को सच दिखाने पर स्वतंत्रता पर पावंदी की ओर इसारा करती है जिसका जवाब ChC जलालावाद प्रभारी को देना होगा और समय से ना आने वाले नियमो की उलंगना करने बाले स्टाप पर कौन सी कार्यवाही की अस्पताल के CHC प्रभारी को इस का जवाब मिडिया को देना होगा अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वीडियो बनाने पर लापरवाही करने वाले अदिकारियों पर chc प्रभारी महेरबान क्यूँ सूत्रों के मुताबिक सीएससी प्रभारी की देखरेख में कई ब्लड टेस्ट लैब चल रहे हैं जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई1