आईजी व एसपी ने फतेहपुर स्थित कथा स्थल का किया निरीक्षण, धीरेंद्र शास्त्री कथा में 2200 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, AI तकनीक के 100 कैमरे से होगी निगरानी रामगंजमंडी में प्रस्तावित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा एवं गौमाता महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आईजी पुलिस कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कथा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, कंट्रोल रूम और निगरानी तंत्र का निरीक्षण किया। आईजी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान करीब 2200 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, पूरे कथा परिसर में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई तकनीक से लैस 100 फेस रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपराधिक तत्व की तुरंत पहचान की जा सकेगी।
आईजी व एसपी ने फतेहपुर स्थित कथा स्थल का किया निरीक्षण, धीरेंद्र शास्त्री कथा में 2200 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, AI तकनीक के 100 कैमरे से होगी निगरानी रामगंजमंडी में प्रस्तावित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा एवं गौमाता महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आईजी पुलिस कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कथा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, कंट्रोल रूम और निगरानी तंत्र का निरीक्षण किया। आईजी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान करीब 2200 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, पूरे कथा परिसर में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई तकनीक से लैस 100 फेस रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपराधिक तत्व की तुरंत पहचान की जा सकेगी।
- पिड़ावा:मांस मदिरा घर की बर्बादी का मुख्य कारण :_पंडित शिवनारायण शास्त्री खैराना ग्रामपंचायत के गांव बोरखेड़ी में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के छठे दिन भगवान द्वारकाधीश के साथ माता रुक्मणि जी विवाह का आयोजन किया गया विवाह में कथावाचक पंडित व्यास शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया गया व सात फेरो के साथ मंत्रोवचार कर विवाह सम्पन्न किया गया!! भक्तों द्वारा कन्यादान किया गया! पंडित शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा बताया गया कि संगत से आदमी तर जाता हे व बिगड़ जाता हे अच्छे लोगों की संगत का नतीजा अच्छा होता हे, और बुरे का बुरा , इसलिए बिना फल की इच्छा किए अच्छे कर्म कीजिए, मनुष्य जन्म मिला , इसे सफल बनाए ,, धर्म के प्रति वफादार होकर अपनी अपना मानव जीवन सफल बनाए !! जैसे करोगे वैसा फल पाओगे!! कथा में दूर दराज गांव निपानिया ,छोड़ी, हेमडा , सामरिया, डाबली, ओसाव का खेड़ा ,के भक्तों का भी हुजूम उमड़ पड़ा !!1
- गरोठ की ग्रामीण बेटियों ने साबित कर दिया कि हुनर और हौसले के आगे संसाधनों की कमी मायने नहीं रखती। शासकीय हाई स्कूल परासलीघाटा की प्रिया मीणा और पायल मीणा का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।1
- main bhi ek maa hun mere bhi bacche Hain main bhi jeena chahti hun isiliye kuchh jyada badi pareshani aati Hai to pahle main awaaz uthati hun koshish Karti hun uska kuchh HAL nikale lekin kuchh HAL nahin nikalta koi sath nahin deta to agar maa aurat galat kadam uthae to bhi Aurat ko hi galat Kaha jata hai Aurat ko hi galat samjhe jata hai Aurat ko hi taane maarte Hain chahe aadami ki galti Ho aadami galat ho aise aadami ki vajah se hi Aurat ko galat samajhte Hain uske sacchai batane ke bad bhi uski sacchai dikhane ke dad bhi jyadatar Aurat ko hi taane milte Hain aise aadami ko kya fark padta hai jo aadami Apne biwi bacche ko apna nahin samastha hai sirf Dil bahlane ke liye Aurat banata hai aur bacche paida kar baap aur pati ban jaate Hai bus iske alava aur koi farj nahi hai kya aadami ka Jo aadami Apne biwi bacche ka nahin Hu a vah kiska hoga aise aadami majbur karte hain awaaz utha ne par sabanam nisha 😥💔🥀4
- Kota: पट्टे, अतिक्रमण हटाने और नाली-सड़क निर्माण को लेकर आमजन ने दिए परिवाद कोटा. आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा निगम की सेवाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 77 व्यक्तियों ने विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं। आयुक्त मेहरा ने बताया कि आमजन सीधे अपनी परेशानी अधिकारियों को बता सकें, अधिकारी भी मौके पर ही परिवाद के निस्तारण की दिशा में आवेदक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें, इस उद्देश्य से दिसम्बर से नगर निगम में जनसुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि निगम की तीसरी जनसुनवाई के दौरान अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण, पट्टे, नाली व सड़क निर्माण, निराश्रित पशु और श्वान, सफाई, टीपर नहीं आने के संबंध में थीं। सफाई से संबंधित समस्त परिवादों का निस्तारण एक दिन में करने के लिए उपायुक्त जनस्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है। पट्टे संबंधी परिवादों पर समस्त उपायुक्तों को आवेदक के दस्तावेजों के आधार पर प्रकरणों के निस्तारण के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, पट्टे में अंकित गलत माप को सही करवाने सहित कुछ अन्य समस्याओं को लेकर भी परिवाद मिले हैं। ऐसे परिवादों का तत्काल समाधान संभव नहीं है। इनके संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए कहा गया है। - पिछली दो जनसुनवाई से अधिक परिवाद आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि दिसम्बर माह से जनसुनवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। अब तक हुई दो जनसुनवाई में कुल 71 परिवाद आए थे, जिनमें से 90 प्रतिशत परिवादों का निस्तारण कर दिया गया था। तीसरी जनसुनवाई में पहले दो जनसुनवाई से अधिक परिवाद आए। इससे महसूस होता है कि त्वरित निस्तारण से आमजन की जनसुनवाई की प्रक्रिया में विश्वास बढ़ा है।1
- जाति बचाओ–माटी बचाओ–बेटी बचाओ रैली में गरजे आबिद खान, बोले—देश गलत दिशा में चल रहा है1
- अजमेर: सावर में बैंक ऑफ बड़ौदा में फ़िल्मी स्टाइल में चोरी: कटर से छत काटकर लॉकर रूम में घुसे चोर: दो लॉकर से उड़ाए लाखों के सोने चांदी के जेवर...1
- sabanam nisha hamen logon ki bhavnaon ko samajhna chahiye2
- कोटा में सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” विषय पर कार्यशाला का आयोजन परिवहन विभाग राजस्थान सरकार व ट्रैफिक पुलिस कोटा द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत मंगलवार को लायंस क्लब कोटा टेक्नो एवं कोटा सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कोटा कॉलज ऑफ़ फार्मेसी, कोटा पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं कोटा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रानपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं समिति सदस्यों ने भाग लिया।कोटा सड़क समिति के उपसचिव व लायंस क्लब कोटा टेक्नो के निदेशक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का विषय “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” रहा, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मनीष कुमार शर्मा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, कोटा संभाग उपस्थित रहे।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ अधिकांशतः मानवीय लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी एवं जागरूकता के अभाव के कारण होती हैं। यदि प्रत्येक नागरिक नियमों का ईमानदारी से पालन करे, तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। शर्मा ने हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे में वाहन न चलाने तथा पैदल यात्रियों के अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बनें। उन्होंने गुड सेमेरिटन (राहवीर) स्कीम के बारे में बताते हुवे कहा कि दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में किसी घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचकर उपचार प्रारम्भ करवाने वाले व्यक्ति को सरकार बतौर प्रोत्साहन राशि 25000.00 नकद राशि प्रदान करेगी। बतौर अतिथि जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने हेलमेट की स्ट्रिप को व सीट बेल्ट को सुरक्षित व मजबूत लगाने के गुर सिखाए । उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते हुए एक अनदेखी व छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को खत्म कर देती हैं जिससे एक व्यक्ति नहीं एक पीढ़ी प्रभावित होती है । कार्यक्रम में लायंस क्लब कोटा टेक्नो के सचिव सिद्धार्थ गुप्ता , कॉलेज चेयरमेन आर ए गुप्ता , अध्यक्षा मधु गुप्ता , लायंस क्लब क्लब के जोन चेयरमैन ए के गुप्ता , निदेशक रजनी गुप्ता , कोटा सड़क सुरक्षा समिति के अमित गुप्ता तनु गुप्ता , महेंद्र माहेश्वरी ने अपने विचार व्यक्त किए । कॉलज प्राचार्य डॉ जगदीश चंद्र नागर, डॉ बी एल मेहरा, देवेश गोचर व प्रोक्टर हर्षवर्धन माथुर ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर गोल्डन ऑवर के टाइटल से सड़क सुरक्षा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया । - पाँच लाख सड़क दुर्घटना में 1.60 लाख की मौत गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष पाँच लाख सड़क दुर्घटना हुई जिसमे 1.60 लाख लोग काल के ग्रास बने , जो बेहद गंभीर व चिंताजनक स्थिति थी । सड़क सुरक्षा केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।1
- हर विधानसभा में 20 से 30 हजार कांग्रेस समर्थित नाम काटने की साजिश -नाम कटाने के लिए भाजपा ने प्री-प्लानिंग तरीके से प्रिंटेड फॉर्म दिए -पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले कांग्रेस नेता -एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दी आंदोलन की चेतावनी कोटा। कोटा में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं। दावे और आपत्तियों के अंतिम दिन सोमवार को पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अगुवाई में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राखी गौतम और पीपल्दा विधायक चेतन पटेल सहित कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया से मिलकर पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। राखी गौतम ने बताया कि भाजपा की हर विधानसभा में 20-30 हजार कांग्रेस समर्थित नाम काटने की साजिश थी। हमारे कार्यकर्ता समय पर सक्रिय हो गए, इसलिए इनके मंसूबे सफल नहीं हुए। भाजपा वालों का बस चले तो यह कांग्रेस के सभी वोटरों को मताधिकार से वंचित कर दें। पूरे जिले में एक से डेढ़ लाख नाम काटने की साजिश थी। प्रिंटेड फॉर्म ऊपर से बल्क में आए हैं, यह खुद ही संदेह पैदा करता है। पूरा निर्वाचन आयोग इस सिस्टम में भाजपा का सहयोगी बनकर काम कर रहा है। इन्होंने हजारों आपत्तियां दी हैं, जिन पर नाम काटने की तैयारी है।हम इस मामले में चुप बैठने वाले नहीं हैं, ईंट से ईंट बजा देंगे। भाजपा बीएलए ने की 120 नाम काटने की अपील कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 26 (आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी) में लोकेश नाम के एक व्यक्ति ने फॉर्म-7 में 120 नामों पर आपत्ति दी है। यह खेल दो दिन 14-15 जनवरी को हुआ। इस बूथ पर कुल 1017 मतदाता हैं। अकेले लोकेश को 11.7% नामों पर आपत्ति है। उसने इन वोटर्स को अनुपस्थित या स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट होना बताया है। लेकिन जिन नामों पर आपत्ति है, उनमें से ज्यादातर घरों पर ही थे। लोकेश इस भाग संख्या में भाजपा का बीएलए 2 बताया गया है। किसने मेरे नाम से फॉर्म भर दिए पता नहीं रावतभाटा रोड के श्याम नगर बूथ संख्या 221 निवासी नारायण सुमन और उनकी पत्नी निर्मला सुमन ने खुद ही अपने नामों पर आपत्ति करते हुए फॉर्म-7 भरा है। वोटर लिस्ट में क्रमांक 194 पर नारायण और 195 पर उनकी पत्नी निर्मला का नाम है। दोनों ने कारण स्थायी रूप से शिफ्ट होना लिखा है। लेकिन दोनों ने कहा कि हम क्यों अपने नाम कटवाने के लिए फॉर्म भरेंगे? ऑटो चालक नारायण ने बताया कि मैं 1990 से रह रहा हूं। यह समझ ही नहीं आया कि किसने मेरे नाम से फॉर्म भर दिए। इसी प्रकार भाग संख्या 26 के क्रमांक 410 के वोटर मुश्ताक अहमद, क्रमांक 274 के वोटर महबूब हुसैन, क्रमांक 424 के वोटर रईस बाबू अंसारी, क्रमांक 177 के शाहरूख और क्रमांक 393 की कल्लो बाई की भी आपत्ति दी है। मुश्ताक, महबूब, रईस, शाहरूख ने बताया कि हम बरसों से यहीं रह रहे हैं।यह हमारे नाम काटने की साजिश है। अभी हाल ही में एसआईआर की पूरी प्रक्रिया हुई, तब हमने अपने फॉर्म भरे हैं। बीएलओ खुद हमसे मिलकर गया है। सारी प्रक्रिया कराई है। इसके बावजूद हमारे नामों पर आपत्ति क्यों? यह नाम काटने की साजिश है। इसी तरह बूथ 221 के वोटर क्रमांक-69 के मनोज रावल के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके खुद के नाम से ही कोई आपत्ति कर गया। मनोज ने बताया कि 20 साल से यहां रह रहा हूं, कहीं दूसरी जगह नाम जुड़वाने का सवाल ही नहीं, फिर आपत्ति क्यों करूंगा। लगता है किसी ने साजिश रचकर आपत्ति की। झूठी आपत्ति पर 1 साल की सजा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के तहत मतदाता सूची से संबंधित कार्यवाही में जानबूझकर झूठी जानकारी देता है या गलत घोषणा करता है तो उसे 1 साल तक की कैद या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। बीएनएस में भी ऐसे प्रकरणों में कार्रवाई के प्रावधान हैं। --- मुझे पता नहीं, कलेक्ट्रेट से ही हमारे पास फॉर्म आए, जो ऑनलाइन करने थे। मेरे भाग संख्या में सभी आपत्तियां लोकेश की ही हैं। एक भी नाम गलत नहीं है, सभी लोग यहीं रह रहे हैं और मैंने अपनी रिपोर्ट भी सबमिट कर दी है। -संजय कछावा, बीएलओ भाग 26 --- एक व्यक्ति बतौर थर्ड पार्टी ज्यादा आपत्ति कर सकता है, लेकिन आपत्ति का मतलब यह कतई नहीं है कि नाम काटा जाएगा। जितनी भी आपत्तियां आई हैं, उनकी जांच हो रही है। बीएलओ उन पर रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर नाम काटने या नहीं काटने का फैसला लिया जाएगा। गलत नाम किसी का भी नहीं कटेगा। -अनिल कुमार सिंघल, एडीएम सिटी1