Shuru
Apke Nagar Ki App…
*Dense to Very Dense Fog at many places accompanied with isolated Cold Day conditions Warning Map (RED/ORANGE) for next 24 hours valid upto 0830 IST of tomorrow i.e. 20th Dec 2025*
Journalist Abhishek Gupta Ji
*Dense to Very Dense Fog at many places accompanied with isolated Cold Day conditions Warning Map (RED/ORANGE) for next 24 hours valid upto 0830 IST of tomorrow i.e. 20th Dec 2025*
More news from Prayagraj and nearby areas
- पीडब्ल्यूएस समाजसेविका आशा कंवर जोधा ने गंगासागर तीर्थयात्रियों का जत्था किया रवाना --- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की धार्मिक यात्रा। जोधपुर। पीडब्ल्यूएस समाजसेविका आशा कंवर जोधा ने 36 तीर्थयात्रियों के समूह को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की धार्मिक यात्रा सहित गंगा सागर तीर्थयात्रा हेतु रवाना किया। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार की वरिष्ठ समाजसेविका व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा (महिला विंग) श्रीमती आशा कंवर जोधा जी (जोधपुर) द्वारा जोधपुर से 36 श्रद्धालुओं का जत्था गंगासागर व दो ज्योति लिंग की 20 दिन कि यात्रा हेतु रवाना किया गया। 36 यात्रियों को लेकर श्री गणेश यात्रा संघ के परमानंद सोनी और विजय सिंह जी सांखला, शंभू सिंह जोधा, मंजू सोनी ,सहित कुल 36 यात्री महिलाएं और पुरुष भी साथ में हैं।1
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट – अम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड पार्क सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में महिलाएं फंस गईं। काफी देर तक मदद के लिए आवाज लगाने और अलार्म बजाने के बावजूद कोई भी सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना ने हाईराइज सोसायटियों में लिफ्ट के खराब रखरखाव और आपातकालीन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- Post by Raju Yadav1
- बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #Gopalganj थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। #bihar #thawebhawani #thawedurgamandir1
- हेराल्ड मामले में भाजपा कार्यालय का घेराव को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प1
- कौशाम्बी | बड़ी पुलिस कार्रवाई थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में गाय काटने की घटना का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद खुलासा किया है। दिनांक 14/15 दिसंबर 2025 की रात शिव प्रसाद की गाय को अज्ञात लोगों ने खोलकर काट दिया था, जिसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिए गए थे। मामले में मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित आम की बाग में घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज गोली लगने से घायल हो गया, जबकि निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गाय काटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बरामदगी: 🔹 अवैध तमंचा 315 बोर 🔹 जिंदा व खोखा कारतूस 🔹 चापड़, नायलॉन रस्सी 🔹 नकद ₹1340 सहित अन्य सामग्री --- 🔴 Twitter Hashtags #Kaushambi #SaraiAkil #PoliceEncounter #CowSlaughter #GauVadhNivaranAdhiniyam #UPPolice #CrimeNews #Encounter #LawAndOrder #UPNews #BreakingNews #HindiNews #PoliceAction #CrimeControl1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- गाजीपुर – गाजीपुर-वाराणसी हाईवे स्थित मशहूर सम्राट ढाबे में खाना खाते समय दही भल्ले की प्लेट में मरा चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राहकों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत मिलते ही FSDA की टीम ने ढाबे पर छापा मारा, जहां गंदगी के स्पष्ट सबूत पाए गए। इसके बाद ढाबे को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।1