धनबाद गायत्री परिवार ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, पहाड़पुर में जागरूकता का संकल्प #कोल_सिटी_न्यूज़ #धनबाद:- धनबाद जिला गायत्री परिवार ने नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत 16 दिसंबर को जिले के चार क्षेत्रों में शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। धैया हनुमान मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद तोपचांची के खरिओबस्ती, गोमो स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर और पहाड़पुर गांव में शिविर लगाए गए। लगभग सवा सौ कंबल बांटे गए। पहाड़पुर में युवाओं ने एकदिवसीय गायत्री यज्ञ व नशा उन्मूलन रैली का संकल्प लिया तथा महिला मंडल का गठन किया गया। ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभूति शरण सिंह, संजय कुमार सिंह, बाल गोविंद राम गुप्ता ,रमेश गुप्ता ,अनिल कुमार, मिथिलेश जी , उर्मिला गुप्ता, शिवानी सिंह, राजकुमार मौजूद थे। #धनबाद #Dhanbad #DhanbadNews #coalcitynewz #DhanbadLive #DhanbadUpdate #DhanbadCity #DhanbadDistrict #DhanbadPolice #DhanbadAdministration #DhanbadEvents #DhanbadReport #DhanbadToday @coalcitynewz
धनबाद गायत्री परिवार ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, पहाड़पुर में जागरूकता का संकल्प #कोल_सिटी_न्यूज़ #धनबाद:- धनबाद जिला गायत्री परिवार ने नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत 16 दिसंबर को जिले के चार क्षेत्रों में शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। धैया हनुमान मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद तोपचांची के खरिओबस्ती, गोमो स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर और पहाड़पुर गांव में शिविर लगाए गए। लगभग सवा सौ कंबल बांटे गए। पहाड़पुर में युवाओं ने एकदिवसीय गायत्री यज्ञ व नशा उन्मूलन रैली का संकल्प लिया तथा महिला मंडल का गठन किया गया। ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभूति शरण सिंह, संजय कुमार सिंह, बाल गोविंद राम गुप्ता ,रमेश गुप्ता ,अनिल कुमार, मिथिलेश जी , उर्मिला गुप्ता, शिवानी सिंह, राजकुमार मौजूद थे। #धनबाद #Dhanbad #DhanbadNews #coalcitynewz #DhanbadLive #DhanbadUpdate #DhanbadCity #DhanbadDistrict #DhanbadPolice #DhanbadAdministration #DhanbadEvents #DhanbadReport #DhanbadToday @coalcitynewz
- #Giridih: पचंबा थाना क्षेत्र के तालोडीह से जुड़ा एक वीडियो/पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरवे हथियार के साथ भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जा करने और विरोध करने पर स्थानीय लोगों, यहां तक कि महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने का दावा किया जा रहा है। ⚠️ सत्य साहित्य न्यूज़ इस वायरल पोस्ट या दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। दर्शकों से अपील है कि किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी आधिकारिक पुष्टि अवश्य करें।1
- मोबाइल वाले जोहेब नवाब उर्फ विक्की बाबा से बहस के बाद उनके गुंडे द्वारा साजिद हुसैन खिरगांव निवासी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- आजसू पार्टी का ऐतिहासिक एवं भव्य मिलन समारोह संपन्न1
- घने कोहरे को चीरती रोती-बिलखती आवाजें... ठंड की मौजूदगी में आग की लपटों में स्वाहा हुईं 4 जिंदगियां, यमुना एक्सप्रेसवे पर मौत का सफर।1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सफलता की कहानी “इरादे अगर नेक हों तो बदलाव संभव है।” चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव के बिरहोर टोला के परिवर्तन की कहानी। हजारीबाग जिले का चुरचू प्रखंड स्थित नगड़ी गांव,जहाँ बिरहोर समुदाय के लोग वर्षों से न्यूनतम अभाव में गुज़ारा कर रहे थे। न रहने को व्यवस्थित घर था,बरसात के दिनों में दीवारों से रिसता पानी, अंधकार, गंदगी और सर्दियों में बच्चों की तकलीफ़… यह सब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था। कठिन परिस्थितियाँ थीं, पर आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं। इसी बीच एक दिन उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह अपने प्रशासनिक भ्रमण के दौरान नगड़ी गांव पहुँचे। गाँव की स्थिति देखकर वे चिंतित हुए। बच्चों के चेहरे पर मासूमियत, घरों की बदहाली और समुदाय की असहाय स्थिति ने उन्हें तुरंत कार्रवाई के लिए प्रेरित किया। मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए, “इन घरों को रहने योग्य बनाना हमारी प्राथमिकता है।” उपायुक्त के निर्देश के बाद बदलाव की शुरुआत हुई। सीएसआर मद से एनटीपीसी द्वारा घरों के मरम्मति का कार्य तत्काल प्रारंभ किया गया। धीरे-धीरे जर्जर दीवारें मजबूत होने लगीं, टूटे छप्पर बदले गए, कमरों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप दिया गया। कुछ ही समय में गांव की तस्वीर बदलने लगी। जहाँ कभी बारिश की बूंदें दीवारों से रिसती थीं, अब वहाँ मजबूत छतें खड़ी हैं। जहाँ घरों में अंधेरा था, अब रोशनी और स्वच्छता का माहौल है। जहाँ सर्दियों में बच्चे ठिठुरते थे, अब गर्माहट भरे कमरों में चैन की नींद ले रहे हैं। सबसे सुखद बदलाव बिरहोर बच्चे अब खिलखिला रहे हैं, व्यवस्थित कमरों में बैठकर पढ़ रहे हैं, सपने देख रहे हैं। यह सिर्फ घरों की मरम्मत नहीं; यह गरिमा, सुरक्षा और उम्मीद की पुनर्स्थापना है। नगड़ी गांव में आया यह परिवर्तन दिखाता है कि सही दिशा में उठाया गया एक निर्णय पूरा भविष्य बदल सकता है। और इस बदलाव के केंद्र में हैं, माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार की सकारात्मक सोच,जिसके निर्देश पर हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिनकी संवेदनशीलता, तत्परता और दृढ़ संकल्प ने एक पूरी समुदाय के जीवन में नई रोशनी ला दी। “इरादे अगर नेक हों,तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। नगड़ी गांव इसका जीता-जागता उदाहरण है।” #Team_Prd1
- इचाक थाना प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान, बालिका परियोजना स्कूल के पास हुई1