Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर स्वर्ण रजत मार्केट में 101 यूनिट रक्तदान – मानवता का अनोखा उत्सव
Mayur times news
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर स्वर्ण रजत मार्केट में 101 यूनिट रक्तदान – मानवता का अनोखा उत्सव
More news from Baran and nearby areas
- कर्मचारी महासंघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय ज्ञापन *कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग* छीपाबड़ौद - बारां राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला बारां की ओर से मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन उप जिला कलेक्टर विश्वजीत सिंह के माध्यम से भिजवाया गया। ज्ञापन कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मीणा के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर ज्ञापन देने से पूर्व कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सहमंत्री नंदलाल केसरी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में केसरी ने कहा कि सभी विभागों की मांगों को लेकर महासंघ लम्बे समय से निरन्तर प्रयासरत हैं। विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करवाने को लेकर 26 दिसंबर को जयपुर में महासंघ की और से आक्रोश रैली निकाली जायेगी जिसमें जिले के सभी कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। *मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में निम्न मांगों को शमिल किया गया*-- ग्राम प्रतिहारियों को अंशकालिक से पूर्णकालिक बनाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। स्थायी होने तक 18 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। संविदा पर लगे सभी कार्मिकों को संविदा सेवा नियम में सम्मिलित किया जाए तथा संविदा, निविदा भर्ती प्रक्रिया बंद कर नियमित भर्ती की जाए तथा नियमित होने तक न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए। मंत्रालयों संवर्गों एवं आयुष नर्सिंग के वेतनमान में पे ग्रेड 3600 से बढ़ाकर 4200 तथा पशुधन निरीक्षक का पे ग्रेड 2800 से 3600 किया जाए। शिक्षा तथा चिकित्सा विभाग में नियुक्त प्रयोगशाला सहायकों के पे मैट्रिक्स में अंतर समाप्त करके लेवल 8 किया जाए। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड्स को प्लेसमेंट एजेंसी से हटकर न्यूनतम 7410 से बढ़कर ₹10 हजार रुपये सीधे खाते में जमा किया जाए। सहायक कर्मचारी का पे ग्रेड 5200 से 20200 तथा ग्रेड पे 2800 और पे लेवल -9 दिया जाए। सभी संवर्ग की पदोन्नति 7,14, 21,28 वर्ष पर की जाए। शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों का स्थानांतरण किया जाए। डीसी सामंत एवं खेमराज समिति की विसंगतियों को दूर किया जाकर सभी संवर्ग के कर्मचारियों का केंद्र के समान पे मैट्रिक्स किया जाए। नर्सिंग निदेशालय की अलग से स्थापना की जाए। एलोपैथी के समान आयुष चिकित्सा कर्मियों को भी समान परिलाभ दिए जाए। अधिशेष चुंगी सहायक कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन वृद्धि एवं सेवा सेवानिवृत्ति पेंशन की जाए। शिक्षक,नर्स,नर्सिंग टीचर, पंचायत शिक्षक तथा विधालय सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मंत्रालय, प्रबोधक,पैरा टीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स, लैब तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक,वन विभाग,कृषि पर्यवेक्षक, फार्मासिस्ट, राजस्व कर्मचारी, जलदाय कर्मचारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सूचना सहायक,लेखा, वाहन चालक, रोडवेज, सूचना सहायक, नरेगा कर्मचारी सहित मांगों को निस्तारण कर वेतन विसंगति दूर की जाए। सातवें वेतन आयोग विसंगति दूर करके आठवां वेतन आयोग लागू किया। आरजेएचएस योजना का सरलीकरण करके सभी प्रकार की दवाइयां दी जाए। ज्ञापन के समय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सहमंत्री नंदलाल केसरी, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मीना, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष श्यामबाबू मेहता, जिला मंत्री कृष्णकांत चोरसीया, नर्सिंग जिलाध्यक्ष ब्रजराज सिंह, महामन्त्री बुद्धिप्रकाश दिलावर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष चेतन नागर, संघठन मंत्री अमित शर्मा, सूचना सहायक प्रतिनिधि अनिल मीना, पंचायत शिक्षक तथा विधालय सहायक प्रतिनिधि रूपकिशोर यादव, धनराज उमरचिया, नरेगा प्रतिनिधि नीतेश, कोशल, मंत्रालय प्रतिनिधि गौरव सुमन, फार्मासिस्ट प्रतिनिधि सचिन नागर, लेब तकनीशियन प्रतिनिधि कुलदीप मीना,पशुधन निरीक्षक प्रतिनिधि महावीर सिंह लक्कावत सहित उपस्थित रहे। आभार जिला महामन्त्री रामसागर मेघवाल द्वारा व्यक्त किया गया।3
- *इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं -संत भगत प्रकाश* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *केकड़ी बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में आयोजित हुवा सत्संग* *समारोह में अमरापुर दरबार जयपुर के महामंडलेश्वर भगत प्रकाश जी ने कहा कि इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं इसलिए हर कर्म सोच समझ कर करना चाहिए।* *भगत जी ने आगे कहा कि मन को पता है कि क्या अच्छा है क्या बुरा लेकिन फिर भी इंसान बुरा ही कर रहा है और दुखी भी हो रहा है।* *इंसान जैसा फल बोएगा वैसा ही उसे फल प्राप्त होगा प्रकृति ने किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया है धूप हो,हवा हो सबको बराबर मात्रा में मिलती है कहीं कम और ज्यादा नहीं होती है, लेकिन इंसान ने भेदभाव करके दायरे सीमित कर दिए हैं उससे भी वह दुखी हो रहा है।* *जब बारिश पड़ती है सभी वनस्पति को समान रूप से पानी मिलता है लेकिन बीज के तासीर के अनुसार करेला कड़वा स्वाद देता है और गन्ना मीठा स्वाद देता है यह उनके गुण के आधार पर है। लेकिन इंसान जो कि परमात्मा की बनाई हुई सर्वश्रेष्ठ रचना है स्वार्थवश अच्छे कार्य नहीं कर बुरे कामों को प्राथमिकता देता है और इसी कारण वह हैरान और परेशान होता रहता है।* *संतों ने समय-समय पर इंसान को हर पल सजग रहते हुए परमात्मा का सिमरन करते हुए जीवन जीने की कला सिखाने का काम किया हैं लेकिन इंसान अपनी खुदगर्जी के कारण गलत राह पर चल पड़ता है स्वयं भी परेशान होता है औरों को भी परेशान करता है। इसलिए समय रहते संतों का सन्ग करके परमात्मा का स्मरण करके सदकर्म करके इंसान अपना जीवन सफल कर सकता है।* *सत्संग के दौरान प्रेम प्रकाश मंडली केकड़ी के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका पेश की गई जिसकी सभी ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।* *भगत प्रकाश जी का स्वागत समस्त समाज की ओर से सिन्धी समाज के अध्यक्ष चेतन भगतानी ने किया, सत्संग उपरांत सभी के लंगर की व्यवस्था की गई थी।*9
- चित्तौड़गढ़ । “गुटबाजी को विराम — सभी कार्यकर्ता एक ही जाजम पर बैठेंगे: प्रमोद सिसोदिया, जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ कांग्रेस ”1
- समरानिया कस्बे ग्राम गाडर ईशाटोरी में सहरिया विधवा महिला यादव ने विधवा महिला की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उस सहरिया विधवा महिला कोई सुनवाई नहीं की जा रही और उस महिला यादव खिलाफ केलवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तभी कोई करवाई नही की गई उस दबंगो ने उस महिला जान से मारने की दमक दी है जल्द जल्द करवाई होनी चाहिए है1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म2
- राघौगढ़ : चोरों ने उखाड़ा ATM लेकिन चोरी की कोशिश फेल, चोर भागे-पुलिस आई और बचाई मशीन 😱 #ATMChori #राघौगढ़ #HDFCBank #CrimeAlert #ViralVideo #PoliceAction #CCTVCaught #BreakingNews #TrendingNow #AttemptedRobbery #Shorts #Reels1
- “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर युवा शक्ति का समर्पण—भव्य रक्तदान शिविर आयोजित”1
- कर्मचारी महासंघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय ज्ञापन *कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग* छीपाबड़ौद - बारां राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला बारां की ओर से मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन उप जिला कलेक्टर विश्वजीत सिंह के माध्यम से भिजवाया गया। ज्ञापन कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मीणा के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर ज्ञापन देने से पूर्व कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सहमंत्री नंदलाल केसरी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में केसरी ने कहा कि सभी विभागों की मांगों को लेकर महासंघ लम्बे समय से निरन्तर प्रयासरत हैं। विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करवाने को लेकर 26 दिसंबर को जयपुर में महासंघ की और से आक्रोश रैली निकाली जायेगी जिसमें जिले के सभी कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। *मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में निम्न मांगों को शमिल किया गया*-- ग्राम प्रतिहारियों को अंशकालिक से पूर्णकालिक बनाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। स्थायी होने तक 18 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। संविदा पर लगे सभी कार्मिकों को संविदा सेवा नियम में सम्मिलित किया जाए तथा संविदा, निविदा भर्ती प्रक्रिया बंद कर नियमित भर्ती की जाए तथा नियमित होने तक न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए। मंत्रालयों संवर्गों एवं आयुष नर्सिंग के वेतनमान में पे ग्रेड 3600 से बढ़ाकर 4200 तथा पशुधन निरीक्षक का पे ग्रेड 2800 से 3600 किया जाए। शिक्षा तथा चिकित्सा विभाग में नियुक्त प्रयोगशाला सहायकों के पे मैट्रिक्स में अंतर समाप्त करके लेवल 8 किया जाए। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड्स को प्लेसमेंट एजेंसी से हटकर न्यूनतम 7410 से बढ़कर ₹10 हजार रुपये सीधे खाते में जमा किया जाए। सहायक कर्मचारी का पे ग्रेड 5200 से 20200 तथा ग्रेड पे 2800 और पे लेवल -9 दिया जाए। सभी संवर्ग की पदोन्नति 7,14, 21,28 वर्ष पर की जाए। शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों का स्थानांतरण किया जाए। डीसी सामंत एवं खेमराज समिति की विसंगतियों को दूर किया जाकर सभी संवर्ग के कर्मचारियों का केंद्र के समान पे मैट्रिक्स किया जाए। नर्सिंग निदेशालय की अलग से स्थापना की जाए। एलोपैथी के समान आयुष चिकित्सा कर्मियों को भी समान परिलाभ दिए जाए। अधिशेष चुंगी सहायक कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन वृद्धि एवं सेवा सेवानिवृत्ति पेंशन की जाए। शिक्षक,नर्स,नर्सिंग टीचर, पंचायत शिक्षक तथा विधालय सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मंत्रालय, प्रबोधक,पैरा टीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स, लैब तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक,वन विभाग,कृषि पर्यवेक्षक, फार्मासिस्ट, राजस्व कर्मचारी, जलदाय कर्मचारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सूचना सहायक,लेखा, वाहन चालक, रोडवेज, सूचना सहायक, नरेगा कर्मचारी सहित मांगों को निस्तारण कर वेतन विसंगति दूर की जाए। सातवें वेतन आयोग विसंगति दूर करके आठवां वेतन आयोग लागू किया। आरजेएचएस योजना का सरलीकरण करके सभी प्रकार की दवाइयां दी जाए। ज्ञापन के समय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सहमंत्री नंदलाल केसरी, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मीना, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष श्यामबाबू मेहता, जिला मंत्री कृष्णकांत चोरसीया, नर्सिंग जिलाध्यक्ष ब्रजराज सिंह, महामन्त्री बुद्धिप्रकाश दिलावर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष चेतन नागर, संघठन मंत्री अमित शर्मा, सूचना सहायक प्रतिनिधि अनिल मीना, पंचायत शिक्षक तथा विधालय सहायक प्रतिनिधि रूपकिशोर यादव, धनराज उमरचिया, नरेगा प्रतिनिधि नीतेश, कोशल, मंत्रालय प्रतिनिधि गौरव सुमन, फार्मासिस्ट प्रतिनिधि सचिन नागर, लेब तकनीशियन प्रतिनिधि कुलदीप मीना,पशुधन निरीक्षक प्रतिनिधि महावीर सिंह लक्कावत सहित उपस्थित रहे। आभार जिला महामन्त्री रामसागर मेघवाल द्वारा व्यक्त किया गया।3
- *केकड़ी न्यायालयों मे अधिवक्ताओ को मिली जिम्मेदारियां* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर जिला न्यायाधीश (डी जे )ने केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न कार्यो के लिए वर्ष 2026हेतु 56अधिवक्ताओ को नये दायित्व सोंपे है l* *गौर तलब है कि केकड़ी जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंधी (आहूजा )द्वारा प्रेषित पूरी सूची को अनुमोदित कर दिया है l* *इस अनुमोदन पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का कहना है कि:-* *सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई देते हुये कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने बार कि कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार करते हुए सभी 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमीशनर नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।* *आपको बता दे कि इससे पूर्व केकड़ी कोर्ट में कुल 32 कमीशनर नियुक्त किये जा रहे थे और अब 24 अधिक नियुक्त करते हुए सभी साथियों को एक नई जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें तथा माननीय डीजे साहब का आभार।*9