Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bihar mein sharaab pandi ka asar
Rajendra
Bihar mein sharaab pandi ka asar
More news from Satna and nearby areas
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- Post by शिव प्रसाद1
- #प्रयागराज संगम क्षेत्र में मंगलवार को अशोक सिंघल विचार मंच के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी हुई और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष आचार्य कुशमुनि जी महाराज ने बांग्लादेश से किसी भी प्रकार की वार्ता को खारिज करते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने कांग्रेस और कट्टरवाद के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। #प्रयागराज #विरोधप्रदर्शन #राजनीतिक_हलचल #अशोकसिंघलविचारमंच1
- फूलपुर में व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल प्रयागराज। थाना फूलपुर क्षेत्र में एक स्थानीय व्यवसायी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित व्यवसायी कृष्ण कुमार केसरवानी, निवासी ग्राम प्रतापपुर खुर्द, थाना फूलपुर, ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:49 बजे उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम बताने से इनकार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कृष्ण कुमार केसरवानी का कहना है कि इसके बाद भी उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं, जिनकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि जब वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब दोपहिया वाहन सवार 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। किसी तरह सुरक्षित स्थान पर रुकने के बाद वे लोग वहां से चले गए। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाना फूलपुर में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।1
- माघ मेला 2026 में संत समाज को जमीन न मिलने के कारण कई संत मेला ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की1
- #आंगनवाड़ी केंद्र में #लापरवाही का मामला #कौशांबी के विकास खंड #नेवादा, ग्राम #उमरवल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे नियमित रूप से केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन कई बार आंगनवाड़ी संचालक समय पर उपस्थित नहीं रहतीं, जिससे मासूम बच्चों को ठंड में बंद दरवाजे पर खड़ा रहना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है तथा सरकारी योजनाओं की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाती है। 👉 प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण मिल सके। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। #आंगनवाड़ी_लापरवाही #कौशांबी #नेवादा_ब्लॉक #उमरवल #बच्चों_का_भविष्य #जनहित1
- *पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।4
- शहर पश्चिमी से अधिवक्ता बी के सिंह राजू जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी घोषित*1