चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कुमारधुबी कोलियर प्रबंधक सुशील कुमार दास के साथ ढका मुख चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कुमारधुबी कोलियर प्रबंधक सुशील कुमार दास के साथ ढका मुखी करने का लगा, आरोप । वही चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कहा कि नाजायज भीड़ लगाकर थाना परिषद में क्यों आए हैं तब जाकर थाना प्रभारी ने कहा कि लाठी चार्ज करने की बात कहे। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारडूबी कोलियरी में आए दिन चोरी के मामले को लेकर कुमारडूबी कोलियरी प्रबंधक सुशील कुमार दास ने चिरकुंडा थाना प्रभारी के ऊपर दुर्व्यवहार का लगाए आरोप। कुमारडूबी प्रबंधक के द्वारा कहना है कि कुमारडूबी कोलियरी में आए दिन एक महीने में चार बार केवल चोरी और श्रमिक के मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई है। बीती रात्रि कोलरी में चोर आने के बाद कोलियरी प्रबंधक के द्वारा चिरकुंडा थाना प्रभारी को रात्रि फोन पर सूचना देने के क्रम में कहें और सुबह चिरकुंडा थाना पहुंचे कोलरी प्रबंधक सुशील कुमार दास, यूनियन का नेता रामजी यादवऔर श्रमिक इस मामले को लेकर चिरकुंडा थाना में पहुंचे थे उसी क्रम में थाना प्रभारी का कहना है की नाजायज भीड़ लगाकर थाना परिषद में क्यों आए हैं इसी में कहा सुनी हुई और धक्का मुखी होने लगा फिर लाठी चार्ज होने की बात कही गई।
चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कुमारधुबी कोलियर प्रबंधक सुशील कुमार दास के साथ ढका मुख चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कुमारधुबी कोलियर प्रबंधक सुशील कुमार दास के साथ ढका मुखी करने का लगा, आरोप । वही चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कहा कि नाजायज भीड़ लगाकर थाना परिषद में क्यों आए हैं तब जाकर थाना प्रभारी ने कहा कि लाठी चार्ज करने की बात कहे। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारडूबी कोलियरी में आए दिन चोरी के मामले को लेकर कुमारडूबी कोलियरी प्रबंधक सुशील कुमार दास ने चिरकुंडा थाना प्रभारी के ऊपर दुर्व्यवहार का लगाए आरोप। कुमारडूबी प्रबंधक के द्वारा कहना है कि कुमारडूबी कोलियरी में आए दिन एक महीने में चार बार केवल चोरी और श्रमिक के मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई है। बीती रात्रि कोलरी में चोर आने के बाद कोलियरी प्रबंधक के द्वारा चिरकुंडा थाना प्रभारी को रात्रि फोन पर सूचना देने के क्रम में कहें और सुबह चिरकुंडा थाना पहुंचे कोलरी प्रबंधक सुशील कुमार दास, यूनियन का नेता रामजी यादवऔर श्रमिक इस मामले को लेकर चिरकुंडा थाना में पहुंचे थे उसी क्रम में थाना प्रभारी का कहना है की नाजायज भीड़ लगाकर थाना परिषद में क्यों आए हैं इसी में कहा सुनी हुई और धक्का मुखी होने लगा फिर लाठी चार्ज होने की बात कही गई।
- झारखंड में आज भी परंपरागत और रोचक खेल है 'मुर्गा लड़ाई'। झारखंड के जनजातीय ओर ग्रामीण इलाकों में लगने वाले ग्रामीण हाट-बाजारों के अलावा कई अन्य स्थानों पर आज भी एक परंपरागत खेल 'मुर्गा लड़ाई' बेहद लोकप्रिय है। इसमें हारने वाला मुर्गा जीतने वाले मुर्गा के मालिक को मिल जाता, कई जिलों में इस लड़ाई को आदिवासियों की संस्कृति से जोड़कर देखा जाता है. इस छेत्र के समाज के ग्रामीणों में ऐसी मान्यता है कि उनकी कई पीढ़ियों से ये मुर्गा लड़ाई म हुदा के भदवार टाँड़ राजा के जमाने होता आ रहा है। सबसे बड़ी बात है लाखो की संख्या में लोग आते है कोई अपनी घर परिवार को चलाने के लिए ठेला लगता है तो कोई कपड़ा बेचता है तो कोई गन्ना तो कोई होटल खोलकर अपना रोजगार करता है कुछ घंटों के इस मैले में। ये मुर्गा लड़ाई कोई भी कमिटी नही करती ओर न कोई इसका आयोजन कर्ता होता है झारखंड के हर जिले के अलावा उससे सटे कई राज्यो के लोग इस मेले में आते है। जिसे लोग बावड़ी मेला कहते है। करीब 20 फुट के घेरे में दो मुर्गो की लड़ाई होती है. लड़ाई के दौरान मुर्गे की पैंतरेबाजी देखने लायक होती है. लड़ाई में एक चक्र अमूमन सात से 10 मिनट तक चलता है. लड़ाई शुरू होने से पहले और लड़ाई के दौरान लोग मुर्गो पर दांव लगाते हैं. सट्टेबाज लोगों को उकसाते हुए चारों तरफ घूमते रहते हैं. इस दौरान मुर्गे को उत्साहित करने के लिए मुर्गा का मालिक तरह-तरह की आवाजें निकालता रहता है, जिसके बाद मुर्गा और खतरनाक हो जाता है. मुर्गा लड़ाई के लिए मुर्गा पालने के शौकीन लड़ाई में प्रशिक्षित मुर्गे उतारे जाते हैं. लड़ने के लिए तैयार मुर्गे के एक पैर में 'कत्थी' बांधा जाता है ऐसा नहीं कि यह कत्थी कोई व्यक्ति बांध सकता है. इसके बांधने की भी अपनी कला है. कत्थी बांधने का कार्य करने वालों को 'कातकीर' कहा जाता है जो इस कला में माहिर होता है. मुर्गे आपस में कत्थी द्वारा एक दूसरे पर वार करते रहते हैं. इस दौरान मुर्गा लहुलूहान हो जाता है. जो मुर्गा गिर या बैठ जाता इस लड़ाई में तभी समाप्त होती है जब तक मुर्गा घायल न हो जाए या मैदान छोड़कर भाग जाए. तब तक जीत हार का मान्य नही होता। जानकार बताते हैं कि मुर्गा को लड़ाकू बनाने के लिए खास तौर पर न केवल प्रशिक्षण दिया जाता है बल्कि उसके खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. लड़ाई के लिए तैयार किए जाने वाले मुर्गे को ताकतवर बनाने के लिए उन्हें सूखी मछली का घोल, किशमिश, उबला हुआ मक्का और विटामिन के इंजेक्शन तक दिए जाते हैं.1
- धनबाद कोयलांचल में मकर संक्रांति 2 दिन होने के कारण लोगों में अजमंजश देखी गई लेकिन बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को बनती है लोग दही चूड़ा अच्छा तिलकुट एवं अन्य सामग्री लेने के लिए दुकानों में जुटे आइए हम आपको दिखाते हैं तिलकुट किस प्रकार बनता है और आपके घर तक पहुंचता है हमने इस संबंध में कई दुकानदारों से बात की तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं इस खबर में1
- दुमका रोड में बस ट्रक का भारी एक्सcident // में कई लोग गंभीर रूप से घायल1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- हमारे गांव के कॉमेडियन कलाकार आज हमलोग को अपने कला से मनोरंजन करते हुए #news1
- गिरिडीह रेम्बा स्टेशन1
- NH-19 पर टूटी रैलिंग बनी हादसों का कारण निरसा : निरसा के शाशंबेरिया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 किनारे लगी रैलिंग का एक हिस्सा पूरी तरह टूटा और अधूरा पड़ा हुआ है, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस टूटी रैलिंग की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने सुध ली। लोगों का आरोप है कि संबंधित अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि इस टूटे-फूटे रैलिंग हिस्से को जल्द नहीं हटाया या दुरुस्त किया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी और अप्रिय घटना हो सकती है। खासकर रात के समय यह अधूरी रैलिंग हादसों को खुला न्योता दे रही है। लोगों ने प्रशासन और NHAI से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े।3
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- अज्ञात वाहन के ठोकर से चांदन का एक युवक हुआ जख्मी देवघर में चल रहा, इलाज जांच में जुटी चांदन थाना पुलिस1