Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना आरोन क्षेत्र ग्राम पतलेश्वर में एक दबंग लोग द्वारा दिन दहाड़े दलित युवक पर चलाई गोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर अपराधी कि तलाश जारी 💯
Pradeep Kumar
थाना आरोन क्षेत्र ग्राम पतलेश्वर में एक दबंग लोग द्वारा दिन दहाड़े दलित युवक पर चलाई गोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर अपराधी कि तलाश जारी 💯
More news from Guna and nearby areas
- राघौगढ़ में खाद संकट पर फूटा किसानों का गुस्सा, बस स्टैंड पर चक्काजाम #Raghogarh #FertilizerCrisis #FarmerProtest #FertilizerShortage #RabiSeason #FarmersOnRoads #RoadBlockade #GunaDistrict #MadhyaPradeshNews #AgricultureDepartment #GroundReport #LocalNews1
- *स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद में बाहरी की छात्रा जिया कश्यप ने लिया भाग।* छबड़ा:राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर 25 को पहली बार युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संचालित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन किया गया था,उन्हीं छात्र छात्राओं को इसमें भाग लेना था।बारां जिले से भी 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का चयन किया गया था, जिसमें छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 का भी चयन हुआ था। विधानसभा में बारां जिले से छात्रा जिया कश्यप ने राज्य सरकार का पक्ष सदन में रखते हुए ,हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों की सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य,युवा पीढ़ी के उचित करियर मार्गदर्शन पर खुलकर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर सभी विद्यालय के बालको एवं बालिका के परिवार जनों, smc SDMC सदस्यों को भी कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।बालिका की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंद शर्मा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार मालव,प्रवीण शर्मा,व्याख्याता कमलेश साहू,ब्रजेश विजय वरिष्ठ अध्यापक,वंदना शर्मा, रैना मीणा,ललित कश्यप,चेतन मेघवाल,जोधराज मेघवाल,मुकेश नागर,कौशल्या सेन,संतोष शर्मा स्टॉफ जनों ने हार्दिक बधाई दी हे।4
- osho birthday celebration at katne MP1
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- Post by Dilnawaj Khan1
- जंगल में एकत्रित की गई रुपए लाख रुपए कीमत की कुरेठा की छाल जप्त शाहाबाद। उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद माणिक्य राव बड़े के आदेश की पालना में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद मोहम्मद हफीज के द्वारा गठित गस्ती दल ने नाका बीलखेड़ा डांग वन क्षेत्र कुंडा कोटरा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में एकत्रित करवाए गए कुरेठा की छाल को जप्त कर कार्यालय नाका बीलखेड़ा डांग परिसर मे रख कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 के तहत मामला दर्ज किया है नाका प्रभारी बीलखेड़ा डांग मुकेश सहरिया के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग डेढ़ क्विंटल बेशकीमती कुरेठा की छाल है जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।2
- Post by Rohit Uikey2
- बीएसटीसी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आधा दर्जन युवाओं से हडपे पांच लाख रुपए - पुलिस की शरण में पंहुचे पीड़ित - हरनावदाशाहजी. हरनावदाशाहजी व दीगोदजागीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश से बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब 5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को परिवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक पीडितों ने बताया कि जतावा निवासी राकेश लववंशी पुत्र लक्ष्मण ने एमपी से बीएसटीसी कराने के नाम पर गत जून जुलाई माह में उनसे पैसे लिए थे। 60 से 70 हजार रुपए में बीएसटीसी कराने का झांसा देकर करीब आठ जनों से 5 लाख रुपए ले लिए। लेकिन पांच माह हो गए अभी तक ना तो बीएसटीसी का रजिस्ट्रेशन हुआ और ना ही ठीक से जवाब दे रहा। और अब वापस रुपए लौटाने में आनाकानी करके धमकी दे रहा है जिससे सब परेशान हैं। पीड़ित दीगोदजागीर निवासी नीरज नागर, शंभू कुमार प्रजापति, सुमित प्रजापति, पवन मीणा, रमेश नागर सुखनेरी, सुनील मेहरा नारेड़ा एवं हरनावदाशाहजी निवासी देवेंद्र कुमार एवं मीना कुमारी ने बताया कि बीएसटीसी करने के लिए झांसा देने वाला सरकारी शिक्षक है जिसने पहले भी कुछ युवकों को बीएसटीसी कराने की बात कही थी। लेकिन उनके साथ हुई ठगी को लेकर पेशोपेश में है। इस सम्बन्ध में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक डालूराम ने बताया कि एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ आधा दर्जन युवाओं ने बीएसटीसी कराने के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।2