Shuru
Apke Nagar Ki App…
जशपुर में हाथी की जारी है दादागीरी
Ibnul khan
जशपुर में हाथी की जारी है दादागीरी
- Vilsan Kujurमनोरा, जशपुर, छत्तीसगढ़nise3 hrs ago
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- राष्ट्रपति पदक से सम्मानित IPS राजेश कुमार अग्रवाल बने DIG: आईजी दीपक झा ने लगाया कॉलर बैच, 14 वर्ष की सराहनीय सेवा के बाद मिली पदोन्नति अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुलिस विभाग में किए गए हालिया प्रमोशन के तहत सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजेश कुमार अग्रवाल को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी श्री दीपक झा (IPS) ने शनिवार को राजेश कुमार अग्रवाल को कॉलर बैच लगाकर आधिकारिक रूप से यह पदोन्नति प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 14 वर्ष की बेदाग सेवा का मिला प्रतिफल राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2012 बैच के अधिकारियों को सेवा के 14 वर्ष पूर्ण करने पर मैट्रिक्स लेवल 13ए का वेतनमान और पदोन्नति प्रदान की गई है। इस सूची में प्रदेश के कुल 8 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, इसी कड़ी में IPS राजेश कुमार अग्रवाल को यह सम्मान मिला है। अनुभव और उपलब्धियों का सफर: राजेश कुमार अग्रवाल अपनी कार्यकुशलता और सख्त अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। पदोन्नति के इस अवसर पर उनके द्वारा पूर्व में दी गई सेवाओं को भी याद किया गया: पूर्व अनुभव: राजेश कुमार अग्रवाल इससे पूर्व रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कवर्धा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में अपनी सफल सेवाएं दे चुके हैं। सम्मान: उनकी उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें पूर्व में राष्ट्रपति के ‘सराहनीय सेवा पदक’ से भी नवाजा जा चुका है। कार्यशैली:अपराधियों के लिए सख्त, जनता के लिए मित्र वर्तमान में सरगुजा एसएसपी के रूप में तैनात राजेश कुमार अग्रवाल की कार्यशैली ‘अपराधियों के लिए सख्त और आम जनता के लिए सौम्य’ रही है। उनके नेतृत्व में सरगुजा पुलिस ने कई जटिल मामलों को महज कुछ घंटों के भीतर सुलझाने में सफलता हासिल की है। जिले में सामाजिक बुराइयों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गंभीर अपराधों की रोकथाम में उनका मार्गदर्शन निर्णायक रहा है। इस पदोन्नति पर पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और जिले के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।1
- Post by सिंगरौली,1
- Post by Shivnath bagheL1
- सड़क दुर्घटना में चालक बाल बाल बचा सीमेंट लोड ट्रक क्षतिग्रस्त पहुंची पुलिस घटना लोहरदगा बरही में हुआ1
- रोड 90 साल बाद बन रहा ठेकेदार और इंजीनियर के लापरवाही से मेटल नहीं माटी दिख रहा है? #road #thekedar1
- परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा 22 23 जनवरी2026 को अपने शिविर के माध्यम से 7000 लोगों को निशुल्क दीक्षा प्रदान किया और 30000 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त दो दिनों में अपने शक्ति द्वारा किया अगर कोई भी व्यक्ति अपना नशा छोड़ना चाहता है की जीवन की समस्याओं से राहत होना चाहता है इस नंबर पर कॉल कर पूरा जानकारी प्राप्त कर सकता है 77400751602
- जशपुर में हाथी की जारी है दादागीरी1
- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अब पूरे जिले में अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है और पार्टी के उद्देश्य भ्रष्टाचार युक्त समाज का निर्माण नशा मुक्त समाज के निर्माण चरित्र वान समाज के निर्माण करना इसका मुख्य उद्देश्य है 🙏🙏1
- रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के लाबेद निवासी वीर सैनिक श्री अजय लकड़ा का पार्थिव शरीर रांची लाया गया, जो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना की सक्रिय ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे जब सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। हादसे में शहीद अजय लकड़ा सहित 10 जवानों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया। खिजरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप एवं हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने स्वर्गीय अजय लकड़ा के निवास स्थान पहुंच कर शव यात्रा में शामिल होकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य धारण करने का सांत्वना दिया।4