Shuru
Apke Nagar Ki App…
भूतपूर्व केन्द्रीय श्रम मंत्री ,गृहमंत्री मंत्री उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वर्गीय धर्म बीर पासी कि पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन्। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
Parag Prasad Rawat
भूतपूर्व केन्द्रीय श्रम मंत्री ,गृहमंत्री मंत्री उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वर्गीय धर्म बीर पासी कि पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन्। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
More news from Rae Bareli and nearby areas
- रायबरेली: अपने पति व ससुराली जनो को बचाने की पीड़िता ने लगाई गुहार दो वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम से हुई दोस्ती और फिर हुआ प्यार दोनो ने एक साथ मिलकर कर लिया निकाह उत्तराखंड की रहने वाली रिफा को रायबरेली के रहने वाले मो इरफान से किया प्यार दोनो ने बीते दिनों मिलकर कर लिया निकाह पीड़िता का आरोप उसके मायके वाले उसके शौहर व ससुराली जनो को कर रहे परेशान पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई पीड़िता ने कहा हम लोग बालिग है हम साथ रहेंगे- पीड़िता डीह थाना क्षेत्र के बहरिया गांव का रहने वाला है पीड़िता का शौहर1
- भाजपा जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत अभिनंदन हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से डाक-बंगला तक भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा उर्फ भूल्लन जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात हैदरगढ़ विधानसभा में आए और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं बुकेट व श्री रामचन्द जी की तस्वीरें देकर सम्मानित जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।। उपरोक्त मौके पर क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू राजकुमार अग्रवाल वेद प्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार लव सिंह पत्रकार आदि सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस भाजपा डबल इंजन की सरकार में अगर भूले- बिसरे किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल निवारण करवाया जाएगा। जनपद का विकास ही हमारी पहचान होगी। सभी उपस्थित एक एक गणमान्यो से मिलकर उनका हालचाल पूछा सभी ने जिला अध्यक्ष जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए । राजकुमार अग्रवाल के निवास स्थान पर भोजन व्यवस्था का व्यापक प्रबंध भी रहा।4
- विकास पुरुष राकेश सिंह ने वर्ष 2001 में की अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत। जमीनी संघर्ष, जनता के बीच रहकर काम करने की सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर राजनीति में कदम रखा आज उनकी पहचान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हरचंदपुर क्षेत्र के विकास की आवाज़ और भरोसेमंद चेहरे के रूप में है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाया यही कारण है कि जनता उन्हें “विकास पुरुष” कहकर सम्मान देती है #विकास_पुरुष_राकेश_सिंह #राकेश_सिंह_जनता_की_आवाज़ #हरचंदपुर_की_शान #हरचंदपुर_विकास #जनता_का_नेता #विकास_की_राजनीति #काम_बोलता_है #जनसेवा_का_संकल्प #जमीनी_नेतृत्व #भविष्य_का_नेता #रायबरेली_की_आवाज़ #युवा_नेतृत्व #विकास_ही_पहचान #नेतृत्व_जो_दिखे1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- पंजाब रामपुरा फूल बठिंडा1
- *रेल कोच कारखाने में लापरवाही के चलते डीसीएम के ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत* लालगंजरायबरेली। आधुनिक रेल कोच कारखाने में सेफ्टी की कमी के चलते डीसीएम ड्राइवर दीपू यादव 25 पुत्र रामधनी यादव निवासी दुर्जन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरबक्श गंज की दर्दनाक मौत हो गई है। दीपू यादव रेल कोच कारखाने में कॉन्टैक्टर के तौर पर काम करने वाली शक्ति ट्रैवल्स में ड्राइवर के पद पर काम करता था। गुरुवार को सायं स्टोर यार्ड में एक ट्रक से 8- 8 टन के फ्रेम उतर रहे थे। तभी फ्रेम उतरने वाले क्रेन की चैन टूटी और नीचे खड़ा दीपू यादव फ्रेम के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल होगया। साथी श्रमिकों ने आनन-फानन उसे रेल कोच के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपू यादव की मौत से पिता समेत मां राम श्री और छोटे भाई अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है। दीपू 5 वर्षों से शक्ति ट्रैवल्स में नौकरी करता था और घर की रोजी-रोटी चलता था ।1