Shuru
Apke Nagar Ki App…
संगठित हिन्दू, समर्थ भारत
हिमांशु जी माधौगंज मंडी आढ़त व्यापारी
संगठित हिन्दू, समर्थ भारत
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- आज संविधान बोला है | अब कोई राजा नहीं, जनता ही मालिक है | 26 January Special संविधान की ताकत को सलाम 🇮🇳 जो तिरंगे को झुकने न दे, वही सच्चा देशभक्त है। आज संविधान बोला है—अब कोई राजा नहीं, जनता ही मालिक है। यह आज़ादी भीख में नहीं मिली, संघर्ष की सौगात है। जो तिरंगे को झुकने न दे, वही सच्चा देशभक्त है। भारत को मजबूत बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है। इस गणतंत्र दिवस पर आइए संविधान और तिरंगे का सम्मान करें। यही सच्ची देशभक्ति है, यही भारत की पहचान है। #26January #RepublicDay #GantantraDiwas #Samvidhan #IndianConstitution #DeshBhakti #Tiranga #JaiHind #Bharat #Patriotism #IndianArmy #Ambedkar #IndianYouth1
- Post by हिमांशु जी माधौगंज मंडी आढ़त व्यापारी1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई1
- सरेहरी ग्राम पंचायत का PWD संपर्क मार्ग बना हादसों का रास्ता, वर्षों से मरम्मत का इंतज़ार हरदोई। जनपद हरदोई की संडीला तहसील अंतर्गत विकासखंड बेहंदर की ग्राम पंचायत सरेहरी का लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग बीते कई वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। सड़क की जर्जर हालत के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां और जलभराव की स्थिति बनी रहती है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थिति यह है कि लगभग प्रतिदिन एक-दो लोग घायल अवस्था में मेडिकल या निजी अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और किसान रोजाना आवागमन करते हैं। खराब सड़क के कारण न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, बल्कि एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं के पहुंचने में भी दिक्कतें आती हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि PWD विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विभागीय उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही साफ झलकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मौखिक शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस खबर के सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन जागता है या फिर यह बदहाल सड़क यूं ही प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता साक्ष्य बनी रहती है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट कन्नौज में मौसम बदलने तेज बारिश होने से फसलों में नुकसान होने की आशंका ।1
- कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति की बिजली के तार की चपेट में आने से मृत्यु होने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा की बाइट1
- मामला जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र बघौली के गांव गोंडाराव का है जहां पर बालक राम के 8 वर्षीय लड़के के पास से गांव के ही गोपाल नाम के व्यक्ति ने बहला फुसला कर चाबी लेकर घर में रखें 75000 रुपए की की भारी लूट वहीं बालक राम ने बताया कि मैं रोज सुबह घर में खाना बनाकर अपने बच्चों को चाबी देकर राजगिरी का काम करने चला जाता था वहीं 17 तारीख को गांव के ही गोपाल ने लड़के से चाबी लेकर घर से उठा लिए 75000 रूपये वहीं बालक राम ने बताया कि जब मैं शाम को घर वापस आया तो मेरे लड़के ने बताया कि गोपाल ने चाभी लेकर उठा लिए पैसे जब मैं पैसे के मामले में बात करने गया तो गोपाल ने की गाली गलौज और मारपीट जिसके बाद थाना बघौली में प्रार्थना पत्र दी जिसकी अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई उल्टा पीड़ित पर ही बनाया जा रहा सुलह समझौता का दबाव थाना बघौली क्षेत्र के गोंडाराव का पूरा मामला1
- 26 January Special | यह देश किसी राजा का नहीं, जनता का है | Republic Day यह आज़ादी भीख में नहीं मिली, संघर्ष की पहचान है 🇮🇳 संविधान ने हमें बराबरी और सम्मान दिया है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। भारत किसी एक का नहीं, करोड़ों बलिदानों का नतीजा है। यह आज़ादी भीख में नहीं मिली, संघर्ष की पहचान है। तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं, शहीदों की लहू से लिखी कहानी है। इस देश से गद्दारी नहीं, जान से ज्यादा मोहब्बत करनी है। आज संविधान बोला है—अब कोई राजा नहीं, जनता ही मालिक है। यह गणतंत्र हमें बराबरी और हक़ की ताकत देता है। जो तिरंगे को झुकने न दे, वही सच्चा देशभक्त है। भारत को मजबूत बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है। #26January #RepublicDay #GantantraDiwas #DeshBhakti #IndianConstitution #Tiranga #JaiHind #Bharat #IndianArmy #Ambedkar #Samvidhan #Freedom #Patriotism #IndianYouth 🇮🇳1