Shuru
Apke Nagar Ki App…
ganga arti baranash ki khubsurti
Sk raj vlog bundu
ganga arti baranash ki khubsurti
More news from झारखंड and nearby areas
- चाईबासा बंद को लेकर आदिवासी संगठनों के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया।1
- सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।4
- अभिभावक शिक्षक बैठक से विधायक ने डीएसई को लगाया फोन,1
- सिसई थाना क्षेत्र में अज्ञात शव की हुई पहचान, नागफेनी मेला से लौटते समय किसी अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया1
- नदी में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया.? #shivling #shiv #mahadev #shorts #short #shortvideo #news1
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 40 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 16.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिलोदर में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 40 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 3 डिलीवरी पाइप अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI सरवन कुमार पासवान 7. Asi बदल महतो एवं सशत्र बल 8. बनपाल सरवन कुमार अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। *उल्लेखनीय है कि खेती से पहले चौपरण थाना अंतर्गत खेती से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसके आलोक में आज दिनांक-16/01/26 को ग्राम अहरी में अफीम विनिष्टिकरण अभियान चलाया गया जिसमें यह पाया गया कि पूर्व में जिस स्थानों में अफीम की खेती की गई थी उसमें सरसो एवं मूंगफली की खेती की गई है । हज़ारीबाग पुलिस की लगातार जागरूकता अभियान एवं विनिष्टिकरण अभियान के फलस्वरूप अफीम की खेती में अंकुश पाया गया है । लगातार आगे भी अफीम की खेती की विनिष्टिकरण को लेकर अभियान जारी रहेगा* *पुलिस अधीक्षक,* *हज़ारीबाग*3
- kanshi varanashi... shorts video..1
- हजारीबाग पुलिस ने 16 जनवरी 2026 को चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम सिलोदर में वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 40 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। मौके से तीन डिलीवरी पाइप बरामद कर नष्ट किए गए। खेती करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में चलाए गए जागरूकता अभियानों के कारण कई स्थानों पर अब सरसों और मूंगफली की खेती हो रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।4
- हबीबी नगर बम ब्लास्ट घटना की गहराई से जांच होना चाहि- सांसद मनीष जायसवाल हजारीबाग शहर के हबीबी नगर बम ब्लास्ट मामले को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गहराई से जांच कराई जाने की मांग रखी1