सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया
गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका
भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा
उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
- सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।4
- अभिभावक शिक्षक बैठक से विधायक ने डीएसई को लगाया फोन,1
- सिसई थाना क्षेत्र में अज्ञात शव की हुई पहचान, नागफेनी मेला से लौटते समय किसी अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया1
- रघुनाथ बाबा के समाधि स्थल पर ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित हुआ खिचड़ी कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को आयोजन किया जाता है1
- घाघरा (गुमला):-घाघरा थाना क्षेत्र के रुकी जाम टोली गांव में एक 28 वर्षीय युवक मिथुन कुमार की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिथुन अपनी गाय को रस्सी के सहारे बांधकर खेत की ओर गया था। पंकज नाम का एक लड़का उस गाय को कुएं के पास बांधने का प्रयास करने लगा।इसी दौरान गाय भड़क गई और भागने लगी। गाय को पकड़ने के लिए मिथुन कुएं की तरफ भागा लेकिन कुएं में मुंडेरा नहीं था और इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गया। ग्रामीण उसे तुरंत निकालने का काफी प्रयास किया।रस्सी और झगड़ और रस्सी के उसे बाहर निकल गया लेकिन तब तक वह मर चुका था। घाघरा थाना को इसकी सूचना दी गई एस आई विकास कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।4
- नगर परिषद ने रात में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाए गए अवैध झोपड़ीनुमा दुकान, होल्डिंग और मलवे* उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद गुमला की टीम के द्वारा गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे शहर के विभिन्न मार्गो में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से सर्वप्रथम जशपुर रोड में सड़क किनारे अवस्थित सूखे पेड़ की डालियों को हटाया गया। वहीं सड़क को जाम से मुक्त करने के लिए अवैध रूप से बने झोपड़ीनुमा फुटपाथ दुकानों को भी हटाया गया। साथ ही अवैध होल्डिंग भी हटाए गए। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि शहर को जाममुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से जगह जगह सड़क किनारे पड़े अवैध मलवे के ढेर को भी साफ किया गया। उन्होंने कहा कि गुमला को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने में सभी अपना सहयोग दें। विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- प्रदेश कमाने गए युवक हुआ लापता परिवार का संपर्क टूटने पर हुए चिंतित छानबीन आरम्भ नही मिला सुराग1