Shuru
Apke Nagar Ki App…
#votechori वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल...
Ahmed Siraj Farooqi
#votechori वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल...
More news from राजस्थान and nearby areas
- जिन्होंने पानी का पैसा खाया उनकी नाको से निकाल लेगी भजनलाल सरकार -शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कांग्रेस ने जल जीवन मिशन में घोटाला नहीं किया होता तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता* रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में घोटाला नहीं किया होता और जनता के पीने के पानी के पैसे नहीं खाए होते तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता! किंतु कांग्रेस के लोग जनता के पीने के पानी को भी खा गए लेकिन भजनलाल सरकार अब इसकी जांच कर रही है! नाको से भी पानी के पैसे निकाल लिए जायेंगे! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज यहां राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली जा रही विकास रथ यात्रा में जुल्मी और नालोदिया गांव में आयोजित रथ यात्रा की स्वागत सभा को संबोधित कर रहे थे! मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को टोंटी के जरिए घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया और राजस्थान सरकार को हजारों करोड रुपए देकर राजस्थान की जनता को घर में ही नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई! परंतु उसे समय की अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार घर-घर पानी पहुंचाने का सारा पैसा खा गई! पाइपलाइन बिछाने के नाम पर फर्जी भुगतान उठाए गए! ना तो पाइपलाइन डाली और ना ही टंकियां बनाई और उनका पैसा उठा लिया! कहीं पाइपलाइन डाली भी तो टूटी-फूटी डाल दी! जिसके चलते लोगों को घर में टोटी से पीने का पानी मिलने का सपना साकार नहीं हो सका! प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही जल जीवन मिशन में कांग्रेस द्वारा किए गए घोटाले की जांच शुरू की गई! जांच में पकड़े गए कांग्रेस के जलदाय मंत्री महेश जोशी 8 महीने जेल में रहकर आए हैं! सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर है!अब जांच के दायरे में कई बड़े अधिकारी भी आ रहे हैं! जो सब जेल जाएंगे! भजन लाल जी शर्मा ने लोगों के लिए घर-घर पानी पहुंचाने वाली इस योजना पर फिर से काम शुरू किया है!आगामी 6 महीने में रामगंज मंडी के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा! कोई भी घर पाइपलाइन से पानी सप्लाई से अछूता नहीं रहेगा! मंत्री मदन दिलावर ने कहा की हर घर को नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का सपना नरेंद्र मोदी जी का है जिसे भजनलाल शर्मा सरकार पूरा करके रहेगी! यात्रा में उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, सुकेत मंडल के भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, भाजपा कोटा देहात जिला महामंत्री भगवान धाकड़, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष राजाराम बेरवा, खैराबाद पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान सुनील गौतम, नितिन शर्मा, पूर्व सरपंच शांतिबाई ठेकेदार,विकास यादव सहित अन्य भाजपा नेता व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे!1
- आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। आज कोटा पुलिस के जावाज सिंघम डीएसपी राजेश सोनी का निधन। उनके निधन पर डीजीपी राजीव शर्मा कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम ग्रामीण पुलिस कप्तान सुजीत शंकर ने उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। हजारों उनके शुभचिंतकों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने अपने अनुज डीएसपी राजेश सोनी के निधन पर स्पेशल बुलेटिन उनको समर्पित किया है। और परमात्मा से प्रार्थना की है की जांबाज सिंघम भाई राजेश सोनी को वह अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें और सोनी परिवार पर इस भीषण दुख को उन्हें सहन करने की शक्ति दे।1
- शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प -भंवर सिंह शेखावत को फिर सौंपी प्रदेश की कमान -सीटू के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में नई प्रदेश कमेटी का किया गठन जयपुर/ कोटा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का 18वां राजस्थान राज्य सम्मेलन जयपुर में शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में राज्य भर से 247 डेलिगेट्स ने भाग लिया। सम्मेलन में नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 25 पदाधिकारी और 50 राज्य कमेटी सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन में कामरेड भंवर सिंह शेखावत को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री पद पर कामरेड वीएस राणा और कोषाध्यक्ष पद पर कामरेड बाबूलाल लुगारिया को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा 10 उपाध्यक्ष और 12 सचिवों का चयन किया गया। मजदूरों के हक में कई प्रस्ताव पारित सम्मेलन में मजदूरों की प्रमुख मांगों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड बिलों को वापस लेने, नई पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम सभी क्षेत्रों में लागू करने, उदारवादी नीतियों व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही दलित, आदिवासी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक, ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी रोजगार देने, योजना कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन देने, ट्रेड यूनियन आंदोलन में पुलिस दमन बंद करने तथा विरोध प्रदर्शनों पर गैरकानूनी प्रतिबंध के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुए। उद्घाटन और समापन सत्र में राष्ट्रीय नेताओं ने किया संबोधित सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन ने किया। राजस्थान के पूर्व प्रभारी और राष्ट्रीय नेता कामरेड जेएस मजूमदार ने सम्मेलन को शुभकामनाएं दीं और आने वाले संघर्षों के लिए आह्वान किया। समापन सत्र को सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राजस्थान प्रभारी कामरेड एम साई बाबू ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर मजदूरों के खिलाफ हमले करने, चार लेबर कोड से मजदूरों को गुलाम बनाने, मनरेगा को समाप्त करने की योजना और परमाणु क्षेत्र को विदेशियों के लिए खोलने के आरोप लगाए। उन्होंने फरवरी में संभावित राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी का आह्वान किया। सम्मेलन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कामरेड के एन उमेश ने भी संबोधित किया। जिन्होंने लेबर कोड की राजनीति और आर्थिक अपराधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एटक, आरसीटू और अन्य संगठनों के नेताओं ने भी शुभकामना संदेश दिए। सम्मेलन ने मजदूर एकता और संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया।4
- 👉 Master 👉 https://rummygame.online/home/ 🟣Gold👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔴Master👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔵Teen Pattii Master Link https://rummygame.online/home/ 🔴New Teen Patti Gold https://rummygame.online/home/ Play TeenPatti Master earn daily free paytm cash without investment. __Topic___ Teen Patti Real Cash Game Teen Patti Se Paisa kaise kamaye New Earning Teen App New Earning Rummy App Rummy Khel Kar Paisa Kaise Kamaye Top 5 Earning Teen Patti App New Earning Paytm Cash Ap1
- उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।4
- खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स डे) का शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, रिले दौड़, चम्मच -नींबू दौड़, सुई-धागा दौड़ सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि *खान सातलखेड़ी सरपंच *सुषमा गोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, SDS स्कूल निदेशक कमलेश शर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ संदीप शर्मा, प्रशांत मीणा, मिथिलेश वर्मा, दिनेश सिनोलिया द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक *अविनाश जुनवाल* द्वारा किया जा रहा है।4
- कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।3
- सौर ऊर्जा एवं विद्युत योजनाओं में गति लाने के निर्देश, पेंडिंग आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर कोटा, विद्युत विभाग के अंतर्गत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) एवं केडीएल से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित समस्त विद्युत योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, पारदर्शिता तथा आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया। बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निर्देश दिए कि कुसुम योजना के कंपोनेंट ए, बी एवं सी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता से प्राप्त किया जाए तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आम उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत कहा कि जेवीवीएनएल एवं केडीएल द्वारा 15 जनवरी तक आवेदनों की प्रगति योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जाए तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने सरकारी भवनों के सोलराइजेशन की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में जयपुर स्तर पर पत्र लिखकर आरआरईसीएल के असंतोषजनक कार्य से अवगत कराया जाए। उन्होंने आरडीएसएस के तहत 33 तथा 11 केवी लाइनों के सेग्रीगेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने पर जोर दिया। इसके साथ ही 33/11 केवी,132 तथा 220 केवी जीएसएस की स्थापना हेतु भूमि आवंटन के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग से जुड़ी योजनाओं में नियमित मॉनिटरिंग, अंतर-विभागीय समन्वय तथा फील्ड स्तर पर प्रगति की सतत समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो और योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे। बैठक में अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल शिवचरण जांगिड़, प्रावैधिक अधीक्षण अभियंता नीतू सुमन, उद्यानिकी विभाग से उप निदेशक नंद बिहारी मालव, कृषि अधिकारी सोनल सहित केडीएल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।1