Shuru
Apke Nagar Ki App…
उन्नयन लाइव क्लास से बाल विवाह के खिलाफ मजबूत संदेश, हजारों विद्यार्थियों ने जाना कानून और जिम्मेदारी
S9 Bihar
उन्नयन लाइव क्लास से बाल विवाह के खिलाफ मजबूत संदेश, हजारों विद्यार्थियों ने जाना कानून और जिम्मेदारी
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- यह देखिए प्रशासन द्वारा जो की खड़ा रह के पिटवाए हैं विपक्ष पार्टी से जब मैं गया था मुकदमा लिखवाने तो ना मुकदमा लिखिए ना कोई काश कार्रवाई हुई जहां तक मेरे ऊपर आप मर्डर का केस लगाया गया जिसके बदौलत मैं ना कहीं जा पाऊंगा ना पाऊंगा सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद भैया रावण की तरफ पहुंच जाए यह खबर सबसे पहले उनको पहुंचाया जाए की शख्स से सेक्स कार्रवाई उसे पर करें मेरा कोई भी जमीन नहीं है जो भी मीन है हम लोग उसे पर भी वह जरूर जबरदस्ती से पहले भी हमारे सिस्टर का मारा का कपार भरा था और उल्टे हो मुकदमा लिखवाया था पुलिस पैसे के चक्कर में मुकदमा लिख3
- बैरिया प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम, तैयारियां अंतिम चरण में बड़हिया प्रखंड मुख्यालय के समीप बने मूर्ति ले जाने के लिए भीड़ बैरिया प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है। पूजा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों, गांवों और शिक्षण संस्थानों में आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिन्हें रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी सामग्री से सजाया जा रहा है। वहीं मूर्तिकार दिन-रात मेहनत कर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। गुरुवार के दोपहर करीब 3:00 स्थानीय मूर्तिकार शत्रुघ्न पंडित ने बताया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर अच्छी मांग है। अधिकांश प्रतिमाओं का निर्माण पूरा हो चुका है और सभी मूर्तियां समय पर पंडालों तक पहुंचा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आकर्षक रंग-रोगन और साज-सज्जा से प्रतिमाओं को भव्य रूप दिया जा रहा है। महिला मूर्तिकार रामावती देवी ने बढ़ती लागत और सरकारी सहायता के अभाव पर चिंता जताई। इधर, आयोजन समितियां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पूजा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।1
- रिश्तों में डबल स्टैंडर्ड क्यों? एक कड़वा लेकिन ज़रूरी सवाल आज भी हमारे समाज में रिश्ता तय करते समय सबसे पहले लड़की के रंग-रूप खूबसूरती और शरीर पर चर्चा शुरू हो जाती है। रंग साफ़ है या नहीं? दिखने में कैसी है? फोटो भेजिए ज़रा… लेकिन सवाल ये है कि जब यही कसौटी लड़के पर लागू की जाए, तो लोग असहज क्यों हो जाते हैं? जब लड़के वालों ने लड़की के रंग पर टिप्पणी की, तो लड़की वालों ने भी लड़के के फिज़िकल स्टैंडर्ड पर सवाल उठा दिए। अचानक माहौल बदल गया। जो बात पहले नॉर्मल लग रही थी, वही अब गलत और अपमानजनक लगने लगी। दूसरों की कमियाँ निकालना आसान होता है, लेकिन जब वही आईना अपनी तरफ़ घुमा दिया जाए तो सच्चाई चुभने लगती है। रिश्ता कोई प्रोडक्ट नहीं रिश्ता कोई मार्केट का सामान नहीं है जिसे रंग, कद, वजन या लुक्स के आधार पर पास-फेल किया जाए। रिश्ता दो इंसानों की सोच, संस्कार, समझ और इज्ज़त से बनता है। अगर लड़की को परखा जाएगा, तो लड़का भी परखा जाएगा। बराबरी चाहिए तो सोच में भी बराबरी लानी होगी। जब तक हम सिर्फ लड़की से परफेक्ट होने की उम्मीद रखते रहेंगे तब तक रिश्ते नहीं सौदे होते रहेंगे। अब सवाल आपसे ▪️ क्या रिश्ता तय करते वक्त सिर्फ लुक्स देखना सही है? ▪️ क्या लड़की वालों का यह जवाब समाज को सोचने पर मजबूर करता है? ▪️ क्या अब समय नहीं आ गया कि हम डबल स्टैंडर्ड छोड़ें?1
- सुगौली प्रखंड परिसर में करीब 15 करोड़ की लागत से बनेगा नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन,सांसद ने शुक्रवार को किया शिलान्यास। सैकड़ों गणमान्य रहे उपस्थित।1
- लौरिया विधायक विनय बिहारी ने लौरिया, योगापट्टी के जनता को सरस्वती पूजा के दिन सुख समृद्धि का संदेश1
- बगहा में पुल निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन,,,,1
- सरकारी अस्पताल में कानून बेबस, जीएमसीएच हिंसा पर उबाल, राजद MLC सौरभ कुमार ने सरकार पर किया हमला1
- जगदीशपुर में फर्जी लूट कांड का खुलासा, सरपंच समेत तीन गिरफ्तार, ₹2.95 लाख व मोबाइल बरामद गुरुवार के साम करीब 6:00 बजे पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कथित लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। मामले में सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ₹2.95 लाख नगद और एक मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत जगापाकड़ निवासी फुलेना साह जगदीशपुर थाना पहुंचे थे। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि वह अपने गांव के सरपंच शंभु गिरी के साथ मोटरसाइकिल से जगापाकड़ से बेतिया आ रहे थे, इसी दौरान जगदीशपुर थाना के आगे कब्रिस्तान के पास ₹3 लाख और मोबाइल की लूट हो गई। मामले की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध दिनेश गिरी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दिनेश गिरी ने खुलासा किया कि सरपंच शंभु गिरी और उसके बेटे प्रियरंजन गिरी ने मिलकर फर्जी लूट की योजना बनाई थी। योजना के तहत लूट का नाटक कर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना था। दिनेश गिरी की निशानदेही पर पुलिस ने शंभु गिरी और उसके बेटे प्रियरंजन गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से ₹2.95 लाख नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।1
- 👉 दो बच्चों की मां का फेसबुक प्रेम! कुशीनगर में पति ने पत्नी और प्रेमी को पकड़ा | Breaking News कुशीनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी को मौसेरा भाई बताकर दो दिन तक घर में रखा। पति चंडीगढ़ में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था, तभी उसे पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पति अचानक घर पहुंचा और पत्नी व प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में आकर पति ने दोनों को पोल में बांधकर पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमी को बचाने के लिए पत्नी उससे चिपकी रही। 👉 इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 👉 मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक वार्ड का बताया जा रहा है। 📌 पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वीडियो देखें और पूरी खबर जानें। #Kushinagar #कुशीनगर #BreakingNews #ViralVideo #WifeAndLover #ExtraMaritalAffair #LoveAffair #UPNews #UPPolice #NewsFlash #HindiNews #SocialMediaViral #KushinagarNews #Kushinagar #BreakingNews #ViralVideo @kushinagarpol @Uppolice। #Kushinagar #WifeAndLover #ViralVideo #LoveAffair #ExtraMaritalAffair #UPNews1