रिश्तों में डबल स्टैंडर्ड क्यों? एक कड़वा लेकिन ज़रूरी सवाल आज भी हमारे समाज में रिश्ता तय करते समय सबसे पहले लड़की के रंग-रूप खूबसूरती और शरीर पर चर्चा शुरू हो जाती है। रंग साफ़ है या नहीं? दिखने में कैसी है? फोटो भेजिए ज़रा… लेकिन सवाल ये है कि जब यही कसौटी लड़के पर लागू की जाए, तो लोग असहज क्यों हो जाते हैं? जब लड़के वालों ने लड़की के रंग पर टिप्पणी की, तो लड़की वालों ने भी लड़के के फिज़िकल स्टैंडर्ड पर सवाल उठा दिए। अचानक माहौल बदल गया। जो बात पहले नॉर्मल लग रही थी, वही अब गलत और अपमानजनक लगने लगी। दूसरों की कमियाँ निकालना आसान होता है, लेकिन जब वही आईना अपनी तरफ़ घुमा दिया जाए तो सच्चाई चुभने लगती है। रिश्ता कोई प्रोडक्ट नहीं रिश्ता कोई मार्केट का सामान नहीं है जिसे रंग, कद, वजन या लुक्स के आधार पर पास-फेल किया जाए। रिश्ता दो इंसानों की सोच, संस्कार, समझ और इज्ज़त से बनता है। अगर लड़की को परखा जाएगा, तो लड़का भी परखा जाएगा। बराबरी चाहिए तो सोच में भी बराबरी लानी होगी। जब तक हम सिर्फ लड़की से परफेक्ट होने की उम्मीद रखते रहेंगे तब तक रिश्ते नहीं सौदे होते रहेंगे। अब सवाल आपसे ▪️ क्या रिश्ता तय करते वक्त सिर्फ लुक्स देखना सही है? ▪️ क्या लड़की वालों का यह जवाब समाज को सोचने पर मजबूर करता है? ▪️ क्या अब समय नहीं आ गया कि हम डबल स्टैंडर्ड छोड़ें?
रिश्तों में डबल स्टैंडर्ड क्यों? एक कड़वा लेकिन ज़रूरी सवाल आज भी हमारे समाज में रिश्ता तय करते समय सबसे पहले लड़की के रंग-रूप खूबसूरती और शरीर पर चर्चा शुरू हो जाती है। रंग साफ़ है या नहीं? दिखने में कैसी है? फोटो भेजिए ज़रा… लेकिन सवाल ये है कि जब यही कसौटी लड़के पर लागू की जाए, तो लोग असहज क्यों हो जाते हैं? जब लड़के वालों ने लड़की के रंग पर टिप्पणी की, तो लड़की वालों ने भी लड़के के फिज़िकल स्टैंडर्ड पर सवाल उठा दिए। अचानक माहौल बदल गया। जो बात पहले नॉर्मल लग रही थी, वही अब गलत और अपमानजनक लगने लगी। दूसरों की कमियाँ निकालना आसान होता है, लेकिन जब वही आईना अपनी तरफ़ घुमा दिया जाए तो सच्चाई चुभने लगती है। रिश्ता कोई प्रोडक्ट नहीं रिश्ता कोई मार्केट का सामान नहीं है जिसे रंग, कद, वजन या लुक्स के आधार पर पास-फेल किया जाए। रिश्ता दो इंसानों की सोच, संस्कार, समझ और इज्ज़त से बनता है। अगर लड़की को परखा जाएगा, तो लड़का भी परखा जाएगा। बराबरी चाहिए तो सोच में भी बराबरी लानी होगी। जब तक हम सिर्फ लड़की से परफेक्ट होने की उम्मीद रखते रहेंगे तब तक रिश्ते नहीं सौदे होते रहेंगे। अब सवाल आपसे ▪️ क्या रिश्ता तय करते वक्त सिर्फ लुक्स देखना सही है? ▪️ क्या लड़की वालों का यह जवाब समाज को सोचने पर मजबूर करता है? ▪️ क्या अब समय नहीं आ गया कि हम डबल स्टैंडर्ड छोड़ें?
- यह देखिए प्रशासन द्वारा जो की खड़ा रह के पिटवाए हैं विपक्ष पार्टी से जब मैं गया था मुकदमा लिखवाने तो ना मुकदमा लिखिए ना कोई काश कार्रवाई हुई जहां तक मेरे ऊपर आप मर्डर का केस लगाया गया जिसके बदौलत मैं ना कहीं जा पाऊंगा ना पाऊंगा सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद भैया रावण की तरफ पहुंच जाए यह खबर सबसे पहले उनको पहुंचाया जाए की शख्स से सेक्स कार्रवाई उसे पर करें मेरा कोई भी जमीन नहीं है जो भी मीन है हम लोग उसे पर भी वह जरूर जबरदस्ती से पहले भी हमारे सिस्टर का मारा का कपार भरा था और उल्टे हो मुकदमा लिखवाया था पुलिस पैसे के चक्कर में मुकदमा लिख3
- उन्नयन लाइव क्लास से बाल विवाह के खिलाफ मजबूत संदेश, हजारों विद्यार्थियों ने जाना कानून और जिम्मेदारी1
- गोरखपुर के गोकुल अतिथि भवन में बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेताओं और सदस्यों ने किया मीटिंग, बदलेंगे उत्तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण #bsp #गोरखपुर हलचल #बहुजन समाज पार्टी1
- सरस्वती पूजा को लेकर जगदीशपुर थाना पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील1
- गोरखपुर में बड़ा साइबर ठगी कॉल सेंटर फूटा | विदेशी नागरिकों से ठगी | 28 लैपटॉप जब्त | 6 गिरफ्तार1
- बेलघाट में हनुमान मंदिर पर स्टंट शो का आयोजन, थाना अध्यक्ष बेलघाट ने फीता काट कर किया शुभारंभ गोरखपुर जनपद में बेलघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बुधवार को बाइक स्टंट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बजाज कंपनी के नेतृत्व में जायसवाल आटोमोबाइल की देखरेख में हुआ है। इस दौरान बजाज कंपनी की ओर से पल्सर N160 बाइक का भव्य लॉन्च भी किया गया। इस मौके पर आयोजित बाइक स्टंट शो ने युवाओं और स्थानीय लोगों का खूब ध्यान खींचा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलघाट के थाना अध्यक्ष विकास नाथ ने फीता काटकर स्टंट शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नई बाइक के लॉन्च पर एजेंसी को बधाई दी और युवाओं से सुरक्षित व जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने की अपील की। जायसवाल ऑटोमोबाइल बजाज एजेंसी के मालिक नीरज जायसवाल ने बताया कि पल्सर N160 का नया और उन्नत मॉडल बाजार में उतारा गया है। स्टंट शो का उद्देश्य युवाओं को बाइक की सही हैंडलिंग, संतुलन और कंट्रोलिंग सिस्टम की जानकारी देना था, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए एजेंसी पर नई सेवाएं शुरू की गई हैं। नई बाइक खरीदने पर छह मुफ्त सर्विस के साथ 6,000 रुपये से 16,000 रुपये तक की जीएसटी छूट का विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर एजेंसी जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे।1
- 👉 दो बच्चों की मां का फेसबुक प्रेम! कुशीनगर में पति ने पत्नी और प्रेमी को पकड़ा | Breaking News कुशीनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी को मौसेरा भाई बताकर दो दिन तक घर में रखा। पति चंडीगढ़ में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था, तभी उसे पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पति अचानक घर पहुंचा और पत्नी व प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में आकर पति ने दोनों को पोल में बांधकर पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमी को बचाने के लिए पत्नी उससे चिपकी रही। 👉 इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 👉 मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक वार्ड का बताया जा रहा है। 📌 पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वीडियो देखें और पूरी खबर जानें। #Kushinagar #कुशीनगर #BreakingNews #ViralVideo #WifeAndLover #ExtraMaritalAffair #LoveAffair #UPNews #UPPolice #NewsFlash #HindiNews #SocialMediaViral #KushinagarNews #Kushinagar #BreakingNews #ViralVideo @kushinagarpol @Uppolice। #Kushinagar #WifeAndLover #ViralVideo #LoveAffair #ExtraMaritalAffair #UPNews1
- सरकारी अस्पताल में कानून बेबस, जीएमसीएच हिंसा पर उबाल, राजद MLC सौरभ कुमार ने सरकार पर किया हमला1
- राम मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर भक्तों ने किया कीर्तन, निकाली झांकी, बांटा प्रसाद #ramtemple #gorakhpur1