Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्री महादेव मोटर्स राजापुर चित्रकूट श्री महादेव मोटर्स में बंपर सेल चल रहा है और मिल रही हैं बहुत ही अच्छी कंडीशन की गाड़ी
जन चेतना चैनल
श्री महादेव मोटर्स राजापुर चित्रकूट श्री महादेव मोटर्स में बंपर सेल चल रहा है और मिल रही हैं बहुत ही अच्छी कंडीशन की गाड़ी
More news from Kaushambi and nearby areas
- आज दिनांक 23/12/2025 को भारतरत्न भारत देश के 5 प्रधानमंत्री आदरणीय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती करारी कार्यालय में सभी पदाधिकारीगण के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- झखौरा गांव का सवाल: हिंदू नहीं, फिर मस्जिद कैसे? स्थानीय लोगों के बीच उठ रहे सवाल। आपको क्या लगता है—सब सामान्य है या जांच जरूरी? अपनी राय कमेंट में दें। #Satna #Jhakhora #LocalNews #PublicApp #MPUpdates #Sawal1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- युवा शक्ति का उत्सव है भारतीय खेल की कर प्रणाली बीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न पन्ना /आज स्थानीय शानवी लैंडमार्क में सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसे मुख्य रूप से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सदानंद गौतम सुशील त्रिपाठी कमल लालवानी आशीष तिवारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ता को संबंधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में खेल उत्सव को अधिक महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को खेल को मार्गदर्शन करती है खेलों के प्रति सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों कौनजागृत किया श्री शर्मा ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं खेल हमारा जीवन का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से युवाओं को शक्ति प्रदान होती है लोकसभा स्तरीय खेलों का आनलाइन पंजीयन के माध्यम से खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल -1,28,932 (एक लाख अठाइस हजार नौ सौ बत्तीस) प्रतिभागियों ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया। क्र. विधानसभा का नाम प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन संख्या 1 चंदला 19873 2 राजनगर 18110 3 पवई 14338 4 गुनौर 15943 5 पन्ना 17260 6़ विजयराधवगढ 13160 7 मुडवारा 13569 8 बहोरीबंद 16679 कुल योग 1,28,932 2. कटनी में दिनांक 25.12.2025 को 10,000 से अधिक खिलाडियों व नागरिकों के बीच इन खेलों का शुभारंभ डाॅ. एल.मुरूगन जी, मान. संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य, पदम् श्री डाॅ. सतेन्द्र सिंह लोहिया जी, पैराओलंपियन के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव जी एवं आठों विधानसभा के माननीय विधायकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 3. पंचायत एवं मंडल स्तरीय खेल लोकसभा क्षेत्र की 872 ग्राम पंचायतों एवं 39 मंडलों में एक साथ प्रारंभ किये गये। जो दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किये गये। इसमें कुल - 44 मैदानों को तैयार कर खेल सम्पन्न कराये गये। जिसमें 39702 बालक व 39078 बालिकाओं ने और कुल- 78780 प्रतिभागियों ने पंचायत एवं मंडल स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 4. दिनांक 10 से 20 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें आठों विधानसभाओं में 8144 बालक व 8016 बालिकाओं कुल 16160 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये गये। 5. 21 दिसम्बर 2025 को छतरपुर जिले की 02 विधानसभाओं राजनगर एवं चंदला के खेलों का सेमीफाइनल खजुराहो के मेला मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री आदरणीय श्री सी.आर. पाटिल जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 7000 खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे । 6. लोकसभा स्तरीय खेल दिनांक 20 से 25 दिसम्बर 2025 को पन्ना के पाॅलिटेक्निक खेल मैदान व छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न कराये जा रहे है। जिसमें 1018 बालक व 1002 बालिकायें कुल 2020 प्रतिभागियों के बीच में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें - खो-खो, कुस्ती, फुटवाॅल, कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, मलखम्ब, योगा, शतरंज, एथिलेटिक्स, एवं सांस्कृति प्रतियोगिताएं (जैसे- लोक नृत्य, भजन मंडली, चित्रकला, रंगोली ) प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें खिलाडियों को सभी प्रकार की खेल सामग्री - कैप, टी-शर्ट, मैडल, ट्राफी व नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। 7. खेलों के आयोजन में हमारे मंडल संयोजक, सहसंयोजक विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा संयोजक- श्री सुशील त्रिपाठी, सहसंयोजक पन्ना से - श्री कमल लालवानी, छतरपुर से श्री सिद्धार्थ बुंदेला, कटनी से श्री सुनील उपाध्याय जी तीनों जिलों का जिला संगठन पूरी तत्पर्ता से खेलों के आयोजन में एवं खिलाडियों की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। 8. ‘‘फिट युवा विकसित भारत‘‘ इन खेलों के माध्यम से मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण होने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जिसमें इन खेलों के माध्यम से एक सामाजिक समरसता का संदेश दिखाई दे रहा है। इन खेलों में बडें पैमाने पर सभी सामाजिक वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की हैं सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में यह आयोजन संसदीय क्षेत्र में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। 8. इस सम्पूर्ण आयोजन में अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर पंचायत, मंडल, विधानसभा, एवं लोकसभा स्तर पर खेलों के आयोजन में लगभग - 04 लाख लोगों की सहभागिता दर्ज की गयी। 9. दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के सामुहिक लोकसभा स्तरीय समापन कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड कर खिलाडियों को संबोधित करेंगे। खजुराहो लोकसभा का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम (नजरबाग स्टेडियम) पन्ना में पूर्व औलम्पियन श्री अशोक ध्यान चंद्र जी के मुख्य आतिथ्य, श्री गोतम टेटवाल जी मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। इसमें वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ,पन्ना विधायक एंव पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराधवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक कटनी श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणव प्रभात पाण्डेय, विधायक गुनौर श्री राजेश वर्मा, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटैरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी पत्रकार बंधू सादर आमंत्रित है। 10. इन खेलों को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन.जी.ओ. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों जिला (कटनी, छतरपुर एवं पन्ना) के संगठन की महात्वपूर्ण भूमिका रही है।4
- बदहाल सड़क से तंग आकर ग्रामीणों ने कटैया चौराहे पर चक्काजाम किया! विकासखंड नेवादा के कटैया मल्हीपुर में 1.5 किमी सड़क पूरी तरह टूटी-फूटी, बालू खनन के भारी वाहनों ने हालत और बिगाड़ी। राहगीरों को भारी परेशानी। ग्रामीणों ने मांग की- सड़क जल्द बनवाई जाए, वरना लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।1
- शिक्षा विभाग द्वारा केवल इतनी ही कार्यवाही की गई और अगर सीसीटीवी फुटेज क्लास रूम के अंदर का है या जो भी जानकारी पोलीस विभाग एवं शिक्षा विभाग को संचालक राजपाल सिंह जी द्वारा दिया गया उसे सार्वजनिक मीडिया के सामने प्रस्तुत करें एवं जो आरोप उनके द्वारा माता पिता के ऊपर लगाए गए हैं उसका भी साक्ष्य प्रस्तुत करें। क्योंकि इन आरोपों से मानसिक एवं सामाजिक रूप से सभी माता पिता की भावनाओं को आहत करने वाले हैं4
- शासकीय माध्यमिक शाला बरियारपुर में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल,आधे सत्र के बाद भी नहीं मिली किताबें अजयगढ़:-बरियारपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों की पढ़ाई के साथ गंभीर खिलवाड़ सामने आ रहा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए लगभग आधे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक विद्यार्थियों को आवश्यक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन में कोई खास चिंता नजर नहीं आ रही,जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ सकता है।विद्यालय के हेड मास्टर राजेश सिंगल की ओर से भी इस विषय में ठोस पहल नहीं होने की बात सामने आ रही है। जिससे छात्र बिना किताबों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं और शिक्षक भी मौखिक रूप से पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किताबों के बिना न तो अभ्यास संभव है और न ही बच्चों को विषयों की गहरी समझ बन पा रही है।अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण की योजना के बावजूद किताबें न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बच्चों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पुस्तकों की आपूर्ति कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो,ताकि बच्चों की पढ़ाई के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- इंडेन गैस एजेंसी ऑफिस में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ 15-20 हजार रुपए नगदी ले गए चोर एक ही रात में कई अन्य दुकानों के टूटे ताले देवेंद्रनगर- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एक बार फिर अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के पास सतना रोड में स्थित इंडेन गैस एजेंसी ऑफिस में 23-24 की दरम्यानी रात्रि बाउंड्री से नाककर शटर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर घुसकर काउंटर में रखे 15 से 20 हजार रुपए एवं समस्त दस्तावेजों को बिखरा कर रफूचक्कर हो गए। वहीं सुबह 10 बजे गैस एजेंसी का स्टॉफ पहुंचा तब उन्होंने शटर के ताले टूटे हुए पड़े हुए थे। तब उन्होंने अपने गैस एजेंसी मालिक सिद्धार्थ शर्मा को सूचना दी। एजेंसी संचालक द्वारा डायल 112 एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवेंद्रनगर थाना प्रभारी रामआसरे सोनकर मय स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया एवं आसपास जांच की एवं पुलिस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई हैं। वहीं अज्ञात चोरों द्वारा पास में ही स्थित गल्ला व्यापारी शिवप्रसाद अग्रवाल की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर पेटी में रखी चिल्लर पैसे साथ में ले गए। वहीं चाय की गुमटियों को भी निशाना बना गया। देवेंद्रनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया हैं।4