युवा शक्ति का उत्सव है भारतीय खेल की कर प्रणाली बीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न पन्ना /आज स्थानीय शानवी लैंडमार्क में सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसे मुख्य रूप से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सदानंद गौतम सुशील त्रिपाठी कमल लालवानी आशीष तिवारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ता को संबंधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में खेल उत्सव को अधिक महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को खेल को मार्गदर्शन करती है खेलों के प्रति सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों कौनजागृत किया श्री शर्मा ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं खेल हमारा जीवन का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से युवाओं को शक्ति प्रदान होती है लोकसभा स्तरीय खेलों का आनलाइन पंजीयन के माध्यम से खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल -1,28,932 (एक लाख अठाइस हजार नौ सौ बत्तीस) प्रतिभागियों ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया। क्र. विधानसभा का नाम प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन संख्या 1 चंदला 19873 2 राजनगर 18110 3 पवई 14338 4 गुनौर 15943 5 पन्ना 17260 6़ विजयराधवगढ 13160 7 मुडवारा 13569 8 बहोरीबंद 16679 कुल योग 1,28,932 2. कटनी में दिनांक 25.12.2025 को 10,000 से अधिक खिलाडियों व नागरिकों के बीच इन खेलों का शुभारंभ डाॅ. एल.मुरूगन जी, मान. संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य, पदम् श्री डाॅ. सतेन्द्र सिंह लोहिया जी, पैराओलंपियन के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव जी एवं आठों विधानसभा के माननीय विधायकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 3. पंचायत एवं मंडल स्तरीय खेल लोकसभा क्षेत्र की 872 ग्राम पंचायतों एवं 39 मंडलों में एक साथ प्रारंभ किये गये। जो दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किये गये। इसमें कुल - 44 मैदानों को तैयार कर खेल सम्पन्न कराये गये। जिसमें 39702 बालक व 39078 बालिकाओं ने और कुल- 78780 प्रतिभागियों ने पंचायत एवं मंडल स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 4. दिनांक 10 से 20 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें आठों विधानसभाओं में 8144 बालक व 8016 बालिकाओं कुल 16160 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये गये। 5. 21 दिसम्बर 2025 को छतरपुर जिले की 02 विधानसभाओं राजनगर एवं चंदला के खेलों का सेमीफाइनल खजुराहो के मेला मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री आदरणीय श्री सी.आर. पाटिल जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 7000 खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे । 6. लोकसभा स्तरीय खेल दिनांक 20 से 25 दिसम्बर 2025 को पन्ना के पाॅलिटेक्निक खेल मैदान व छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न कराये जा रहे है। जिसमें 1018 बालक व 1002 बालिकायें कुल 2020 प्रतिभागियों के बीच में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें - खो-खो, कुस्ती, फुटवाॅल, कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, मलखम्ब, योगा, शतरंज, एथिलेटिक्स, एवं सांस्कृति प्रतियोगिताएं (जैसे- लोक नृत्य, भजन मंडली, चित्रकला, रंगोली ) प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें खिलाडियों को सभी प्रकार की खेल सामग्री - कैप, टी-शर्ट, मैडल, ट्राफी व नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। 7. खेलों के आयोजन में हमारे मंडल संयोजक, सहसंयोजक विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा संयोजक- श्री सुशील त्रिपाठी, सहसंयोजक पन्ना से - श्री कमल लालवानी, छतरपुर से श्री सिद्धार्थ बुंदेला, कटनी से श्री सुनील उपाध्याय जी तीनों जिलों का जिला संगठन पूरी तत्पर्ता से खेलों के आयोजन में एवं खिलाडियों की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। 8. ‘‘फिट युवा विकसित भारत‘‘ इन खेलों के माध्यम से मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण होने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जिसमें इन खेलों के माध्यम से एक सामाजिक समरसता का संदेश दिखाई दे रहा है। इन खेलों में बडें पैमाने पर सभी सामाजिक वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की हैं सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में यह आयोजन संसदीय क्षेत्र में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। 8. इस सम्पूर्ण आयोजन में अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर पंचायत, मंडल, विधानसभा, एवं लोकसभा स्तर पर खेलों के आयोजन में लगभग - 04 लाख लोगों की सहभागिता दर्ज की गयी। 9. दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के सामुहिक लोकसभा स्तरीय समापन कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड कर खिलाडियों को संबोधित करेंगे। खजुराहो लोकसभा का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम (नजरबाग स्टेडियम) पन्ना में पूर्व औलम्पियन श्री अशोक ध्यान चंद्र जी के मुख्य आतिथ्य, श्री गोतम टेटवाल जी मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। इसमें वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ,पन्ना विधायक एंव पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराधवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक कटनी श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणव प्रभात पाण्डेय, विधायक गुनौर श्री राजेश वर्मा, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटैरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी पत्रकार बंधू सादर आमंत्रित है। 10. इन खेलों को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन.जी.ओ. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों जिला (कटनी, छतरपुर एवं पन्ना) के संगठन की महात्वपूर्ण भूमिका रही है।
युवा शक्ति का उत्सव है भारतीय खेल की कर प्रणाली बीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न पन्ना /आज स्थानीय शानवी लैंडमार्क में सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसे मुख्य रूप से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सदानंद गौतम सुशील त्रिपाठी कमल लालवानी आशीष तिवारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ता को संबंधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में खेल उत्सव को अधिक महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को खेल को मार्गदर्शन करती है खेलों के प्रति सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों कौनजागृत किया श्री शर्मा ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं खेल हमारा जीवन का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से युवाओं को शक्ति प्रदान होती है लोकसभा स्तरीय खेलों का आनलाइन पंजीयन के माध्यम से खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल -1,28,932 (एक लाख अठाइस हजार नौ सौ बत्तीस) प्रतिभागियों ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया। क्र. विधानसभा का नाम प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन संख्या 1 चंदला 19873 2 राजनगर 18110 3 पवई 14338 4 गुनौर 15943 5 पन्ना 17260 6़ विजयराधवगढ 13160 7 मुडवारा 13569 8 बहोरीबंद 16679 कुल योग 1,28,932 2. कटनी में दिनांक 25.12.2025 को 10,000 से अधिक खिलाडियों व नागरिकों के बीच इन खेलों का शुभारंभ डाॅ. एल.मुरूगन जी, मान. संसदीय
कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य, पदम् श्री डाॅ. सतेन्द्र सिंह लोहिया जी, पैराओलंपियन के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव जी एवं आठों विधानसभा के माननीय विधायकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 3. पंचायत एवं मंडल स्तरीय खेल लोकसभा क्षेत्र की 872 ग्राम पंचायतों एवं 39 मंडलों में एक साथ प्रारंभ किये गये। जो दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किये गये। इसमें कुल - 44 मैदानों को तैयार कर खेल सम्पन्न कराये गये। जिसमें 39702 बालक व 39078 बालिकाओं ने और कुल- 78780 प्रतिभागियों ने पंचायत एवं मंडल स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 4. दिनांक 10 से 20 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें आठों विधानसभाओं में 8144 बालक व 8016 बालिकाओं कुल 16160 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये गये। 5. 21 दिसम्बर 2025 को छतरपुर जिले की 02 विधानसभाओं राजनगर एवं चंदला के खेलों का सेमीफाइनल खजुराहो के मेला मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री आदरणीय श्री सी.आर. पाटिल जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 7000 खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे । 6. लोकसभा स्तरीय खेल दिनांक 20 से 25 दिसम्बर 2025 को पन्ना के पाॅलिटेक्निक खेल मैदान व छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न कराये जा रहे है। जिसमें 1018
बालक व 1002 बालिकायें कुल 2020 प्रतिभागियों के बीच में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें - खो-खो, कुस्ती, फुटवाॅल, कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, मलखम्ब, योगा, शतरंज, एथिलेटिक्स, एवं सांस्कृति प्रतियोगिताएं (जैसे- लोक नृत्य, भजन मंडली, चित्रकला, रंगोली ) प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें खिलाडियों को सभी प्रकार की खेल सामग्री - कैप, टी-शर्ट, मैडल, ट्राफी व नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। 7. खेलों के आयोजन में हमारे मंडल संयोजक, सहसंयोजक विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा संयोजक- श्री सुशील त्रिपाठी, सहसंयोजक पन्ना से - श्री कमल लालवानी, छतरपुर से श्री सिद्धार्थ बुंदेला, कटनी से श्री सुनील उपाध्याय जी तीनों जिलों का जिला संगठन पूरी तत्पर्ता से खेलों के आयोजन में एवं खिलाडियों की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। 8. ‘‘फिट युवा विकसित भारत‘‘ इन खेलों के माध्यम से मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण होने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जिसमें इन खेलों के माध्यम से एक सामाजिक समरसता का संदेश दिखाई दे रहा है। इन खेलों में बडें पैमाने पर सभी सामाजिक वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की हैं सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में यह आयोजन संसदीय क्षेत्र में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। 8. इस सम्पूर्ण आयोजन में अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर पंचायत, मंडल, विधानसभा,
एवं लोकसभा स्तर पर खेलों के आयोजन में लगभग - 04 लाख लोगों की सहभागिता दर्ज की गयी। 9. दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के सामुहिक लोकसभा स्तरीय समापन कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड कर खिलाडियों को संबोधित करेंगे। खजुराहो लोकसभा का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम (नजरबाग स्टेडियम) पन्ना में पूर्व औलम्पियन श्री अशोक ध्यान चंद्र जी के मुख्य आतिथ्य, श्री गोतम टेटवाल जी मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। इसमें वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ,पन्ना विधायक एंव पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराधवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक कटनी श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणव प्रभात पाण्डेय, विधायक गुनौर श्री राजेश वर्मा, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटैरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी पत्रकार बंधू सादर आमंत्रित है। 10. इन खेलों को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन.जी.ओ. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों जिला (कटनी, छतरपुर एवं पन्ना) के संगठन की महात्वपूर्ण भूमिका रही है।
- युवा शक्ति का उत्सव है भारतीय खेल की कर प्रणाली बीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न पन्ना /आज स्थानीय शानवी लैंडमार्क में सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसे मुख्य रूप से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सदानंद गौतम सुशील त्रिपाठी कमल लालवानी आशीष तिवारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ता को संबंधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में खेल उत्सव को अधिक महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को खेल को मार्गदर्शन करती है खेलों के प्रति सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों कौनजागृत किया श्री शर्मा ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं खेल हमारा जीवन का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से युवाओं को शक्ति प्रदान होती है लोकसभा स्तरीय खेलों का आनलाइन पंजीयन के माध्यम से खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल -1,28,932 (एक लाख अठाइस हजार नौ सौ बत्तीस) प्रतिभागियों ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया। क्र. विधानसभा का नाम प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन संख्या 1 चंदला 19873 2 राजनगर 18110 3 पवई 14338 4 गुनौर 15943 5 पन्ना 17260 6़ विजयराधवगढ 13160 7 मुडवारा 13569 8 बहोरीबंद 16679 कुल योग 1,28,932 2. कटनी में दिनांक 25.12.2025 को 10,000 से अधिक खिलाडियों व नागरिकों के बीच इन खेलों का शुभारंभ डाॅ. एल.मुरूगन जी, मान. संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य, पदम् श्री डाॅ. सतेन्द्र सिंह लोहिया जी, पैराओलंपियन के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव जी एवं आठों विधानसभा के माननीय विधायकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 3. पंचायत एवं मंडल स्तरीय खेल लोकसभा क्षेत्र की 872 ग्राम पंचायतों एवं 39 मंडलों में एक साथ प्रारंभ किये गये। जो दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किये गये। इसमें कुल - 44 मैदानों को तैयार कर खेल सम्पन्न कराये गये। जिसमें 39702 बालक व 39078 बालिकाओं ने और कुल- 78780 प्रतिभागियों ने पंचायत एवं मंडल स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 4. दिनांक 10 से 20 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें आठों विधानसभाओं में 8144 बालक व 8016 बालिकाओं कुल 16160 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये गये। 5. 21 दिसम्बर 2025 को छतरपुर जिले की 02 विधानसभाओं राजनगर एवं चंदला के खेलों का सेमीफाइनल खजुराहो के मेला मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री आदरणीय श्री सी.आर. पाटिल जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 7000 खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे । 6. लोकसभा स्तरीय खेल दिनांक 20 से 25 दिसम्बर 2025 को पन्ना के पाॅलिटेक्निक खेल मैदान व छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न कराये जा रहे है। जिसमें 1018 बालक व 1002 बालिकायें कुल 2020 प्रतिभागियों के बीच में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें - खो-खो, कुस्ती, फुटवाॅल, कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, मलखम्ब, योगा, शतरंज, एथिलेटिक्स, एवं सांस्कृति प्रतियोगिताएं (जैसे- लोक नृत्य, भजन मंडली, चित्रकला, रंगोली ) प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें खिलाडियों को सभी प्रकार की खेल सामग्री - कैप, टी-शर्ट, मैडल, ट्राफी व नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। 7. खेलों के आयोजन में हमारे मंडल संयोजक, सहसंयोजक विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा संयोजक- श्री सुशील त्रिपाठी, सहसंयोजक पन्ना से - श्री कमल लालवानी, छतरपुर से श्री सिद्धार्थ बुंदेला, कटनी से श्री सुनील उपाध्याय जी तीनों जिलों का जिला संगठन पूरी तत्पर्ता से खेलों के आयोजन में एवं खिलाडियों की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। 8. ‘‘फिट युवा विकसित भारत‘‘ इन खेलों के माध्यम से मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण होने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जिसमें इन खेलों के माध्यम से एक सामाजिक समरसता का संदेश दिखाई दे रहा है। इन खेलों में बडें पैमाने पर सभी सामाजिक वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की हैं सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में यह आयोजन संसदीय क्षेत्र में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। 8. इस सम्पूर्ण आयोजन में अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर पंचायत, मंडल, विधानसभा, एवं लोकसभा स्तर पर खेलों के आयोजन में लगभग - 04 लाख लोगों की सहभागिता दर्ज की गयी। 9. दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के सामुहिक लोकसभा स्तरीय समापन कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड कर खिलाडियों को संबोधित करेंगे। खजुराहो लोकसभा का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम (नजरबाग स्टेडियम) पन्ना में पूर्व औलम्पियन श्री अशोक ध्यान चंद्र जी के मुख्य आतिथ्य, श्री गोतम टेटवाल जी मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। इसमें वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ,पन्ना विधायक एंव पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराधवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक कटनी श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणव प्रभात पाण्डेय, विधायक गुनौर श्री राजेश वर्मा, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटैरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी पत्रकार बंधू सादर आमंत्रित है। 10. इन खेलों को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन.जी.ओ. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों जिला (कटनी, छतरपुर एवं पन्ना) के संगठन की महात्वपूर्ण भूमिका रही है।4
- अगर बीजेपी सरकार की नजर में ये गुंडे माफिया अपराधी है तो जनता की नजर में अपराधी है रिश्वत खोरी करने वाले अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने वाले नेता मंत्री।।1
- धान की जबरदस्त आवक के बीच नहीं हो रहा परिवहन परिवहन न होने से हो रही तुलाई प्रभावित, मौसम कि करवट से किसान दिख रहे परेशान अजयगढ़:-अजयगढ़ मे चल रहे धान खरीद केंद्रों मे परिवहन न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन खरीद केंद्रों मे किसानों के द्वारा बुक किये गए स्लॉट के कारण उनकी आवक भरपूर मात्रा मे है पर पहले से तोली गई धान के परिवहन न होने से नई धान केवल रखी हुई है जबकि कुछ जगहों मे तो आने वाली धान को रखने की भी जगह नहीं है। अधिकारियो को इसकी जानकारी होने का बाद भी उनके द्वारा धान के परिवाहन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कई खरीद केंद्रों मे हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ अनर्गत सभी 6 खरीद केंद्रों मे अभी तक लगभग 40 हजार क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है जबकि लगभग 13 हजार क्विंटल का ही केवल परिवहन हो सका है ऐसे मे सोचने वाली बात ये है की अगर मौसम करवट लेता है तो खुले मे डली हुई धान के खराब होने का जिम्मेदार कौन होगा??क्या कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेगा या इसकी जिम्मेदारी उस बेचारे गरीब किसान के ऊपर ही जाएगी????किसानों का कहना है कि समय पर धान उठाव न होने से जहां गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, वहीं भुगतान प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई किसानों के खातों में अब तक खरीदे गए धान का भुगतान नहीं पहुंच पाया है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है।3
- भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील टाइगर पन्ना का बड़ा बयान पन्ना में शिक्षा का अपमान: सगरा विद्यालय में OBC–SC–ST बच्चों से कराया जा रहा अमानवीय व्यवहार1
- #छतरपुर जिला जेल में सलाखों के पीछे 'वसूली का नंगा नाच', वायरल वीडियो ने खोली जेलर की पोल! छतरपुर। जिला जेल अब सुधार गृह नहीं, बल्कि अवैध उगाही का 'ब्लैक मार्केट' बन चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक सनसनीखेज वीडियो ने जेल प्रशासन की जड़ों को हिलाकर रख दिया है। जेलर और महिला कर्मचारी की कथित मिलीभगत से जेल के भीतर गुटखा, शराब और खाने के नाम पर रोजाना लाखों की अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है। #वायरल दावों के अनुसार, जेल के भीतर नियमों की नहीं, बल्कि 'पुष्पा अहिरवार' (कथित जेलर एजेंट) की रेट लिस्ट चलती है: नई आमद पर 'एंट्री टैक्स': नए कैदियों से झाड़ू न लगाने और गंदगी साफ न करने के बदले ₹5,000 की मांग। गुटखा-बीड़ी का काला बाजार: ₹20 का सामान ₹250 में। कैंटीन में लूट: MRP से 50% ज्यादा दामों पर सामान की बिक्री। वीआईपी ट्रीटमेंट का सौदा: रसूखदारों और शासकीय कर्मियों से ₹10,000 से ₹50,000 तक की मोटी वसूली। पैसा नहीं तो प्रताड़ना: सबसे शर्मनाक आरोप यह है कि जो कैदी या परिजन यह 'रंगदारी' नहीं दे पाते, उन्हें जेल के भीतर बेरहमी से पिटवाया जाता है। विशेष समुदाय के कैदियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी जेल प्रशासन की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।1
- *देवास (मध्य प्रदेश) में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ है, जहाँ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली।*1
- मुस्लिम आबादी शून्य गांव में धार्मिक ढांचा कैसे? स्थानीय लोगों के बीच उठ रहे गंभीर सवाल। अपनी राय जरूर दें। #Satna #Jhakhora #MPUpdates #PublicApp1
- इंडेन गैस एजेंसी ऑफिस में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ 15-20 हजार रुपए नगदी ले गए चोर एक ही रात में कई अन्य दुकानों के टूटे ताले देवेंद्रनगर- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एक बार फिर अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के पास सतना रोड में स्थित इंडेन गैस एजेंसी ऑफिस में 23-24 की दरम्यानी रात्रि बाउंड्री से नाककर शटर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर घुसकर काउंटर में रखे 15 से 20 हजार रुपए एवं समस्त दस्तावेजों को बिखरा कर रफूचक्कर हो गए। वहीं सुबह 10 बजे गैस एजेंसी का स्टॉफ पहुंचा तब उन्होंने शटर के ताले टूटे हुए पड़े हुए थे। तब उन्होंने अपने गैस एजेंसी मालिक सिद्धार्थ शर्मा को सूचना दी। एजेंसी संचालक द्वारा डायल 112 एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवेंद्रनगर थाना प्रभारी रामआसरे सोनकर मय स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया एवं आसपास जांच की एवं पुलिस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई हैं। वहीं अज्ञात चोरों द्वारा पास में ही स्थित गल्ला व्यापारी शिवप्रसाद अग्रवाल की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर पेटी में रखी चिल्लर पैसे साथ में ले गए। वहीं चाय की गुमटियों को भी निशाना बना गया। देवेंद्रनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया हैं।4