logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

प्रेस विज्ञप्ति जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ द्वारा “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन जामसिंघ। जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ के तत्वावधान में रविवार को राजकिशोर की उच्च विद्यालय, हरहद में “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा में जामसिंघ, दुलमी, चटाक, इचातू, सिरू, प्रियातु, मदगी, भालू, इदपारा, चामरोम, पोटमदगा सहित अन्य गांवों से कुल 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा-वार उपस्थिति इस प्रकार रही—कक्षा 6 से 65 विद्यार्थी, कक्षा 7 से 43, कक्षा 8 से 62, कक्षा 9 से 45 तथा कक्षा 10 से 52 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्रों के माध्यम से आयोजित की गई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पूर्णतः OMR आधारित रही, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। ग्रुप के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी, प्रतिभाशाली एवं मेहनती विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच एवं विषयगत समझ का आकलन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आ सके। आयुष कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में SSC, Railway, UPSC, Banking, Defence तथा विभिन्न Scholarship Exams का विशेष महत्व है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पैटर्न, तैयारी की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया, ताकि उनमें प्रारंभिक स्तर से ही लक्ष्य निर्धारण की भावना विकसित हो। ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार महतो ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर व्याप्त डर और तनाव को दूर करने का प्रयास है। नियमित अभ्यास एवं सकारात्मक माहौल के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया गया, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना निर्भीक होकर कर सकें। वहीं ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि OMR आधारित परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा। OMR शीट भरने की सही प्रक्रिया, समय प्रबंधन एवं उत्तर चयन की तकनीक से छात्रों को परिचित कराया गया। ग्रुप सदस्य बबलू दीवान ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप भविष्य का मार्गदर्शन देना इस आयोजन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, विषय चयन एवं करियर विकल्पों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया। ग्रुप सदस्य राजू कुमार महतो ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। चयनित मेधावी छात्रों को भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति अथवा अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रुप सदस्य रजनीकांत ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी को प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आगे की पढ़ाई हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राहुल, मनोज, सचिन, बबलू दीवान, पंकज, प्रमोद, अनिल भगत, मंटू, अमूल, रोहित, पवन, रोहित कुमार, गुलाब सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

9 hrs ago
user_भगवा रक्षक
भगवा रक्षक
Local Politician Dulmi, Ramgarh•
9 hrs ago

प्रेस विज्ञप्ति जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ द्वारा “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन जामसिंघ। जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ के तत्वावधान में रविवार को राजकिशोर की उच्च विद्यालय, हरहद में “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा में जामसिंघ, दुलमी, चटाक, इचातू, सिरू, प्रियातु, मदगी, भालू, इदपारा, चामरोम, पोटमदगा सहित अन्य गांवों से कुल 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा-वार उपस्थिति इस प्रकार रही—कक्षा 6 से 65 विद्यार्थी, कक्षा 7 से 43, कक्षा 8 से 62, कक्षा 9 से 45 तथा कक्षा 10 से 52 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्रों के माध्यम से आयोजित की गई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पूर्णतः OMR आधारित रही, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। ग्रुप के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी, प्रतिभाशाली एवं मेहनती विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच एवं विषयगत समझ का आकलन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आ सके। आयुष कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में SSC, Railway, UPSC, Banking, Defence तथा विभिन्न Scholarship Exams का विशेष महत्व है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पैटर्न, तैयारी की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया, ताकि उनमें प्रारंभिक स्तर से ही लक्ष्य निर्धारण की भावना विकसित हो। ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार महतो ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर व्याप्त डर और तनाव को दूर करने का प्रयास है। नियमित अभ्यास एवं सकारात्मक माहौल के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया गया, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना निर्भीक होकर कर सकें। वहीं ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि OMR आधारित परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा। OMR शीट भरने की सही प्रक्रिया, समय प्रबंधन एवं उत्तर चयन की तकनीक से छात्रों को परिचित कराया गया। ग्रुप सदस्य बबलू दीवान ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप भविष्य का मार्गदर्शन देना इस आयोजन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, विषय चयन एवं करियर विकल्पों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया। ग्रुप सदस्य राजू कुमार महतो ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। चयनित मेधावी छात्रों को भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति अथवा अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रुप सदस्य रजनीकांत ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी को प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आगे की पढ़ाई हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राहुल, मनोज, सचिन, बबलू दीवान, पंकज, प्रमोद, अनिल भगत, मंटू, अमूल, रोहित, पवन, रोहित कुमार, गुलाब सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

More news from Ramgarh and nearby areas
  • प्रेस विज्ञप्ति जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ द्वारा “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन जामसिंघ। जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ के तत्वावधान में रविवार को राजकिशोर की उच्च विद्यालय, हरहद में “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा में जामसिंघ, दुलमी, चटाक, इचातू, सिरू, प्रियातु, मदगी, भालू, इदपारा, चामरोम, पोटमदगा सहित अन्य गांवों से कुल 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा-वार उपस्थिति इस प्रकार रही—कक्षा 6 से 65 विद्यार्थी, कक्षा 7 से 43, कक्षा 8 से 62, कक्षा 9 से 45 तथा कक्षा 10 से 52 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्रों के माध्यम से आयोजित की गई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पूर्णतः OMR आधारित रही, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। ग्रुप के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी, प्रतिभाशाली एवं मेहनती विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच एवं विषयगत समझ का आकलन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आ सके। आयुष कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में SSC, Railway, UPSC, Banking, Defence तथा विभिन्न Scholarship Exams का विशेष महत्व है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पैटर्न, तैयारी की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया, ताकि उनमें प्रारंभिक स्तर से ही लक्ष्य निर्धारण की भावना विकसित हो। ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार महतो ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर व्याप्त डर और तनाव को दूर करने का प्रयास है। नियमित अभ्यास एवं सकारात्मक माहौल के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया गया, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना निर्भीक होकर कर सकें। वहीं ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि OMR आधारित परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा। OMR शीट भरने की सही प्रक्रिया, समय प्रबंधन एवं उत्तर चयन की तकनीक से छात्रों को परिचित कराया गया। ग्रुप सदस्य बबलू दीवान ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप भविष्य का मार्गदर्शन देना इस आयोजन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, विषय चयन एवं करियर विकल्पों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया। ग्रुप सदस्य राजू कुमार महतो ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। चयनित मेधावी छात्रों को भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति अथवा अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रुप सदस्य रजनीकांत ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी को प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आगे की पढ़ाई हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राहुल, मनोज, सचिन, बबलू दीवान, पंकज, प्रमोद, अनिल भगत, मंटू, अमूल, रोहित, पवन, रोहित कुमार, गुलाब सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
    1
    प्रेस विज्ञप्ति
जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ द्वारा “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन
जामसिंघ।
जे.एम.डी. प्लस सी ग्रुप, जामसिंघ के तत्वावधान में रविवार को राजकिशोर की उच्च विद्यालय, हरहद में “मां शारदे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस परीक्षा में जामसिंघ, दुलमी, चटाक, इचातू, सिरू, प्रियातु, मदगी, भालू, इदपारा, चामरोम, पोटमदगा सहित अन्य गांवों से कुल 267 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा-वार उपस्थिति इस प्रकार रही—कक्षा 6 से 65 विद्यार्थी, कक्षा 7 से 43, कक्षा 8 से 62, कक्षा 9 से 45 तथा कक्षा 10 से 52 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्रों के माध्यम से आयोजित की गई।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान एवं मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पूर्णतः OMR आधारित रही, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ।
ग्रुप के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के मेधावी, प्रतिभाशाली एवं मेहनती विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच एवं विषयगत समझ का आकलन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आ सके।
आयुष कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में SSC, Railway, UPSC, Banking, Defence तथा विभिन्न Scholarship Exams का विशेष महत्व है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पैटर्न, तैयारी की दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया, ताकि उनमें प्रारंभिक स्तर से ही लक्ष्य निर्धारण की भावना विकसित हो।
ग्रुप के सदस्य कुलदीप कुमार महतो ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के भीतर परीक्षा को लेकर व्याप्त डर और तनाव को दूर करने का प्रयास है। नियमित अभ्यास एवं सकारात्मक माहौल के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का संचार किया गया, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना निर्भीक होकर कर सकें।
वहीं ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि OMR आधारित परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य रहा। OMR शीट भरने की सही प्रक्रिया, समय प्रबंधन एवं उत्तर चयन की तकनीक से छात्रों को परिचित कराया गया।
ग्रुप सदस्य बबलू दीवान ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप भविष्य का मार्गदर्शन देना इस आयोजन की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, विषय चयन एवं करियर विकल्पों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया गया।
ग्रुप सदस्य राजू कुमार महतो ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी आयोजन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। चयनित मेधावी छात्रों को भविष्य की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति अथवा अन्य सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्रुप सदस्य रजनीकांत ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी को प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं आगे की पढ़ाई हेतु विशेष सुविधा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, राहुल, मनोज, सचिन, बबलू दीवान, पंकज, प्रमोद, अनिल भगत, मंटू, अमूल, रोहित, पवन, रोहित कुमार, गुलाब सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
    user_भगवा रक्षक
    भगवा रक्षक
    Local Politician Dulmi, Ramgarh•
    9 hrs ago
  • Post by Hasan Jahangir
    2
    Post by Hasan Jahangir
    user_Hasan Jahangir
    Hasan Jahangir
    Apartment building गोला, रामगढ़, झारखंड•
    7 hrs ago
  • #गोला_पुलिस_ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार मामले का एसपी ने किया उद्भेदन
    1
    #गोला_पुलिस_ने  साइबर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार मामले का एसपी ने किया उद्भेदन
    user_Dilip Karmali
    Dilip Karmali
    रिपोर्टर मो. 7857961735 Gola, Ramgarh•
    19 hrs ago
  • अंश और अंशिका मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपहरण किए गए 12 बच्चे हुए बरामद
    1
    अंश और अंशिका मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपहरण किए गए 12 बच्चे हुए बरामद
    user_Janata Platform
    Janata Platform
    Voice of people Namkum, Ranchi•
    4 hrs ago
  • बोकारो (बेरमो ) दो गुटों में हिंसक झड़प... हिंसक झड़प के बाद अफरा तफरी
    1
    बोकारो (बेरमो )  दो गुटों में हिंसक झड़प... हिंसक झड़प के बाद अफरा तफरी
    user_Rajendra Gaur
    Rajendra Gaur
    Voice of people Bermo, Bokaro•
    4 hrs ago
  • नशामुक्ति अभियान: इचाक बंद का व्यापक असर, अधिकांश दुकानें बंद
    1
    नशामुक्ति अभियान: इचाक बंद का व्यापक असर, अधिकांश दुकानें बंद
    user_झारखण्ड न्यूज हजारीबाग
    झारखण्ड न्यूज हजारीबाग
    हजारीबाग, हजारीबाग, झारखंड•
    6 hrs ago
  • हजारीबाग पर्यटन को बढ़ावा देने कोनार डैम पहुंचे डीसी-एसपी,खुद चलायी जेट स्की
    1
    हजारीबाग पर्यटन को बढ़ावा देने कोनार डैम पहुंचे डीसी-एसपी,खुद चलायी जेट स्की
    user_Ravi Sharma Ptrakar Hzb
    Ravi Sharma Ptrakar Hzb
    हजारीबाग, हजारीबाग, झारखंड•
    8 hrs ago
  • ड्रग्स व जुआ तस्करी में पुलिस की संलिप्तता के आरोप, इचाक में पुतला दहन 18 जनवरी को रहेगा संपूर्ण इचाक बंद – गौतम कुमार हजारीबाग सुनील शर्मा हजारीबाग। ईचाक थाना क्षेत्र में ड्रग्स एवं जुआ तस्करी में पुलिस प्रशासन की कथित संलिप्तता के विरोध में शुक्रवार को इचाक बाजार में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आदर्श युवा संगठन के बैनर तले निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने पुराना कालीमंडा से इचाक बाजार तक पुतला जुलूस निकाला। इस दौरान “ड्रग्स और जुआ को पुलिस संरक्षण देना बंद करो”, “पुलिस प्रशासन होश में आओ”, “दोषी पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करो” जैसे नारे गूंजते रहे। इसके पश्चात प्रशासन का पुतला दहन किया गया। आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो चुका है। नशे की वजह से कई परिवार उजड़ गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की है। उन्होंने घोषणा की कि 18 जनवरी को संपूर्ण इचाक बंद रहेगा। वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, दरिया, बरका, हदारी सहित सभी गांवों की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। हिंदू युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कौशल प्रसाद मेहता, सुनील वैध, महेंद्र मेहता, भोला, कमल कुमार दास, अनिल कुमार, मनोज साव, संदीप कुमार, सिकेंद्र कुमार, शंकर कुमार, अर्जुन मेहता, हर्ष सोनी, लखन कुमार, सूरज कुमार, मुरली प्रसाद मेहता, कृष्णा कुमार, नागेंद्र राम, चुन्नू राम, बबलू राम, मोहित कुमार, सुमित कुमार, सौर्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
    4
    ड्रग्स व जुआ तस्करी में पुलिस की संलिप्तता के आरोप, इचाक में पुतला दहन
18 जनवरी को रहेगा संपूर्ण इचाक बंद – गौतम कुमार
हजारीबाग सुनील शर्मा 
हजारीबाग। ईचाक थाना क्षेत्र में ड्रग्स एवं जुआ तस्करी में पुलिस प्रशासन की कथित संलिप्तता के विरोध में शुक्रवार को इचाक बाजार में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
आदर्श युवा संगठन के बैनर तले निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने पुराना कालीमंडा से इचाक बाजार तक पुतला जुलूस निकाला। इस दौरान “ड्रग्स और जुआ को पुलिस संरक्षण देना बंद करो”, “पुलिस प्रशासन होश में आओ”, “दोषी पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करो” जैसे नारे गूंजते रहे। इसके पश्चात प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो चुका है। नशे की वजह से कई परिवार उजड़ गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की है। उन्होंने घोषणा की कि 18 जनवरी को संपूर्ण इचाक बंद रहेगा।
वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, दरिया, बरका, हदारी सहित सभी गांवों की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
हिंदू युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कौशल प्रसाद मेहता, सुनील वैध, महेंद्र मेहता, भोला, कमल कुमार दास, अनिल कुमार, मनोज साव, संदीप कुमार, सिकेंद्र कुमार, शंकर कुमार, अर्जुन मेहता, हर्ष सोनी, लखन कुमार, सूरज कुमार, मुरली प्रसाद मेहता, कृष्णा कुमार, नागेंद्र राम, चुन्नू राम, बबलू राम, मोहित कुमार, सुमित कुमार, सौर्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
    user_झारखण्ड न्यूज हजारीबाग
    झारखण्ड न्यूज हजारीबाग
    हजारीबाग, हजारीबाग, झारखंड•
    12 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.