आनन्द शर्मा 9829411251 चलते ट्रोले मे शार्ट सर्किट से लगी आग. ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान उनियारा. उपखण्ड के उनियारा गुलाबपुरा हाइवे 168D पर चतरपुरा ग्राम के समीप एक चलते हुए ट्रोले मे आग लग गई. उनियारा थाना हेड काँस्टेबल हेमराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर नंबर HR55AH9309 को ड्राइवर घनश्याम सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी भवानी मंडी 25.08.25 को बेल्लारी कर्नाटक से स्टील की प्लेटे लेकर पलवल हरियाणा के लिए निकला था आज सुबह 10.15 के लगभग पलाई टोल नाका क्रॉस करने के बाद उसे केबिन मे कुछ जलने की बदबू आई और डैश बोर्ड से चिंगारीया निकलती दिखाई दी उसने ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया मगर आग की लपटे मुँह पर आने लगी उसने ट्रेलर से चीजों को बाहर फेका और चतरपुरा पानी के तालाब के पास आकर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई गांव वालो ने दौड़ कर सिमित संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया सुचना पर उनियारा थाना हेड कानस्टेबल हेमराज मौके पर पहुंचे और दमकल को सुचना दी और बिना समय गवाये आग बुझाने मे लग गए. लगभग एक घंटे बाद दमकल पहुंची तब तक आग बुझा दी गई थी. आग के चलते लगभग एक घंटे वाहनों की आवाजाहि रुकने से जाम की स्थिति बनी रही.
आनन्द शर्मा 9829411251 चलते ट्रोले मे शार्ट सर्किट से लगी आग. ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान उनियारा. उपखण्ड के उनियारा गुलाबपुरा हाइवे 168D पर चतरपुरा ग्राम के समीप एक चलते हुए ट्रोले मे आग लग गई. उनियारा थाना हेड काँस्टेबल हेमराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर नंबर HR55AH9309 को ड्राइवर घनश्याम सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी भवानी मंडी 25.08.25 को बेल्लारी कर्नाटक से स्टील की प्लेटे लेकर पलवल हरियाणा के लिए निकला था आज सुबह 10.15 के लगभग पलाई टोल नाका क्रॉस करने के बाद उसे केबिन मे कुछ जलने की बदबू आई और डैश बोर्ड से चिंगारीया निकलती दिखाई दी उसने ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया मगर आग की लपटे मुँह पर आने लगी उसने ट्रेलर से चीजों को बाहर फेका और चतरपुरा पानी के तालाब के पास आकर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई गांव वालो ने दौड़ कर सिमित संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया सुचना पर उनियारा थाना हेड कानस्टेबल हेमराज मौके पर पहुंचे और दमकल को सुचना दी और बिना समय गवाये आग बुझाने मे लग गए. लगभग एक घंटे बाद दमकल पहुंची तब तक आग बुझा दी गई थी. आग के चलते लगभग एक घंटे वाहनों की आवाजाहि रुकने से जाम की स्थिति बनी रही.
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1
- Post by Osho rajneesh1
- राजस्थान प्रबल कार्यक्रम जयपुर विधानसभा में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली लाडली बिटिया प्रियंका चौधरी निवासी खेड़ा जमालपुर को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं2
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan contact📞 9982055449 @Hkitjaipur #mobile repairing course1
- ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी की घटना में 11 लोगों और एक हमलावर की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं. सिडनी में मौजूद बीबीसी संवाददाता टिफ़नी टर्नबुल ने बताया है कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया है कि मरने वालों की लोगों की संख्या 11 है. लोगों को निशाना बनाने वाले एक बंदूकधारी की भी मौत हो गई है. 29 अन्य लोगों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बोंडी बीच पर दो लोगों की ओर से एक सार्वजनिक जगह पर हुई गोलीबारी के बाद वहां पुलिस ऑपरेशन जारी है." न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर एम लेनयन के अनुसार घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक़ शाम को क़रीब 6 बजकर 47 मिनट पर बोंडी बीच में आर्चर पार्क के पास हुई.1
- 🚨 अजमेर रोड यातायात सूचना 🚨 अजमेर रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं। समस्त कमर्शियल ड्राइवर भाइयों (टैक्सी, ऑटो, कैब, बाइक आदि) से विनम्र निवेदन है कि— ➡️ अपनी-अपनी निर्धारित लेन (लाइन) में ही वाहन चलाएं ➡️ गलत लेन, कट मारना या नियम उल्लंघन से बचें ❗ अन्यथा ऑनलाइन चालान कटने की पूरी संभावना है। 👉 सावधानी रखें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें। ड्राइवर भाइयों की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता। 🚖🚦 फॉलो करो जस्ट जयपुर लाइव को1
- #dispute कोटा-झालावाड़ एनएच-52 पर मंडाना टोल नाके पर विवाद: फास्टैग से टोल नहीं कटने के मामले को लेकर रोडवेज बस कंडक्टर और टोल कर्मियों के बीच हाथापाई...1
- गंगापुर सिटी के ग्राम पंचायत महूकंला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज राजस्थान सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथ यात्रा का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया1
- Post by Osho rajneesh1