संक्षेप.. पटना शेखपुरा नवादा रेलखंड का शुभारंभ : यह योजना 23 साल बाद पूरा हुआ,, लोगों ने खुशी जाहिर की.. * रिपोर्ट: तरुण कुमार का बरबीघा से.. * बरबीघा सिटी खबर.. * खबर विस्तार से.. * बरबीघा : पटना से शेखपुरा होते हुए नवादा तक नई रेलगाड़ी शुभारंभ हो गया. इस अवसर पर भाजपा नेता रजीत कुमार उर्फ बुधन भाई सहित स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए लोगों को बधाई दी. * बताते चले की बुधन भाई ने कहा कि इस परियोजना को 23 साल पुरानी योजना बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकसभा नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और जमुई सांसद अरुण भारती को बधाई दी. उन्होंने हाजीपुर के रेलवे महाप्रबंधक, दानापुर के रेल मंडल प्रबंधक, सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया है. आपको बताते चले कि शेखपुरा दनियामा रेलखंड का शिलान्यास बेगूसराय के पूर्व सांसद स्वर्गीय राजू बाबू के नेतृत्व में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था. 23 साल बाद डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यह परियोजना अब पूरी हुई है. भाजपा नेता बुधन भाई ने विश्वास व्यक्त किया है कि भविष्य में भी रेल मंत्रालय इस रेल खंड के यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाएं प्रदान करेगी.
संक्षेप.. पटना शेखपुरा नवादा रेलखंड का शुभारंभ : यह योजना 23 साल बाद पूरा हुआ,, लोगों ने खुशी जाहिर की.. * रिपोर्ट: तरुण कुमार का बरबीघा से.. * बरबीघा सिटी खबर.. * खबर विस्तार से.. * बरबीघा : पटना से शेखपुरा होते हुए नवादा तक नई रेलगाड़ी शुभारंभ हो गया. इस अवसर पर भाजपा नेता रजीत कुमार उर्फ बुधन भाई सहित स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए लोगों को बधाई दी. * बताते चले की बुधन भाई ने कहा कि इस परियोजना को 23 साल पुरानी योजना बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकसभा नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और जमुई सांसद अरुण भारती को बधाई दी. उन्होंने हाजीपुर के रेलवे महाप्रबंधक, दानापुर के रेल मंडल प्रबंधक, सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया है. आपको बताते चले कि शेखपुरा दनियामा रेलखंड का शिलान्यास बेगूसराय के पूर्व सांसद स्वर्गीय राजू बाबू के नेतृत्व में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था. 23 साल बाद डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यह परियोजना अब पूरी हुई है. भाजपा नेता बुधन भाई ने विश्वास व्यक्त किया है कि भविष्य में भी रेल मंत्रालय इस रेल खंड के यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाएं प्रदान करेगी.
- राजधानी पटना के श्री राज ट्रस्ट अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी ने एनडीए के अपार बहुमत जीत के मौके पर किया सम्मान समारोह का आयोजन...!!!1
- एसबीआईसा के पटना सर्किल में शांति पूर्वक का चुनाव हुआ1
- Post by JMBNEWS1
- Post by Artist Satyam1
- गाँधी मैदान पुस्तक मेला 2025 | ज्ञान, साहित्य और संस्कृति का महासंगम1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- मैत्री क्रिकेट मैच में उदवंतनगर पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को रौंदा उदवंंतनगर, संवाद सूत्र। पियनिया खेल मैदान में रविवार को आयोजित पुलिस बनाम जनप्रतिनिधि मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को 68 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान किया ।साथ ही दोनों टीमों को बधाई दी। पुलिस इलेवन का नेतृत्व उदवंतनगर थाना प्रभारी जयंत प्रकाश तथा जनप्रतिनिधि इलेवन का नेतृत्व कुसम्हा मुखिया अभय कुमार सिंह ने किया। टास जीतकर पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 16 ओवर की मैच में दस विकेट गंवा कर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि इलेवन ने मात्र 119 रन पर सिमट गई। पुलिस इलेवन की ओर से गुंजन ने 18 बाल में सर्वाधिक 55 रन जोड़े। वहीं पुलिस टीम के कप्तान जयंत प्रकाश ने चार ओवर में जनप्रतिनिधि टीम के चार विकेट चटका कर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं जनप्रतिनिधि टीम के प्रमोद कुमार ने 26 बॉल में 55 रन बनाए तथा चार विकेट लिए। प्रमोद को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। एसडीपीओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच से समाज के साथ जुड़ाव बढ़ेगा।लोग पुलिस से सकारात्मक रूप से जुड़ेंगे। पुलिस के साथ लोग सहज होंगे। जनता सहज भाव से पुलिस के साथ जुड़ सकेगी।क्राइम कंट्रोल में सुधार होगा। मौके पर अंचल निरक्षक मुकेश कुमार राम बचन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सरपंच श्रीराम सिंह, अमन सिंह मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ पेड़ा सिंह, पप्पू सिंह,विनय सिंह, समिति रामाशंकर राय, इंस्पेक्टर गौतम कुमार, गजराजगंज प्रभारी चंचल महतो, सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।1
- Post by JMBNEWS1