Shuru
Apke Nagar Ki App…
चाकू के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस ने जेल भेजा
P7tv
चाकू के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस ने जेल भेजा
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- MALANDI गांव ,तहसील शामली, जिला शामली में अतिक्रमण से MDR सड़क संकरी, लोगों की सुरक्षा पर खतरा MALANDI गांव की मुख्य जिला सड़क (MDR) पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुका है। सड़क की चौड़ाई इतनी कम हो गई है कि बस और कारें आसानी से आमने-सामने नहीं निकल पातीं। जब ट्रक या कोई भारी वाहन आता है तो अन्य वाहनों को दूसरे रास्ते पर रुकना या निकलना पड़ता है, और उसके गुजरने के बाद ही बाकी वाहन आगे बढ़ पाते हैं। इससे रोज़ाना यातायात बाधित हो रहा है। RTI के माध्यम से प्राप्त जानकारी में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने स्पष्ट किया है कि इस सड़क की कैरेज-वे चौड़ाई 7 मीटर होनी है। लेकिन गांव में कहीं भी 7 मीटर की स्पष्ट मार्किंग या सीमांकन नहीं किया गया है, जिस कारण अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि इसी MDR सड़क पर दो स्कूल (एक सरकारी और एक निजी) स्थित हैं, जिनमें 1200 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। इसके अलावा यहां एक बैंक है, जिसमें तीन गांवों के लोगों के खाते हैं, और दो मंदिर भी हैं, जहां सभी गांवों के लोग आते-जाते हैं। इसके बावजूद सड़क पर फुटपाथ की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चों, बुज़ुर्गों और आम नागरिकों को सड़क पर ही चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पहले इस सड़क की चौड़ाई केवल 3.75 मीटर थी। बाद में पहले से मौजूद फुटपाथ को सड़क में शामिल कर कागज़ों में इसे 7 मीटर दिखा दिया गया, लेकिन अतिक्रमण के कारण आज भी पूरी 7 मीटर चौड़ाई उपलब्ध नहीं है। इससे सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य ही विफल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत अतिक्रमण हटाया जाए, 7 मीटर सड़क की स्पष्ट मार्किंग की जाए और फुटपाथ की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले लोगों की जान सुरक्षित होना चाहिए2
- घरों तक पहुंच रहा है गंदा और दूषित पानी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा जिम्मेदार मौन नहीं उठाये कड़े कदम इंदौर जैसी घटना का इंतजार1
- https://www.instagram.com/reel/DTA75jxAcu2/?igsh=MXd5dHZibWdycWVsdA== @AakashValmikan2025 follow my id1
- बुढ़ाना तहसील के फुगाना गांव में त्रिवेणी शुगर मिल खतौली के जीएम कुलदीप राठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राहुल मलिक द्वारा लगाए गए मानसिक उत्पीड़न और जबरन दवा बिक्री के आरोपों को बेबुनियाद बताया। राठी ने कहा कि वे पिछले आठ वर्षों से त्रिवेणी शुगर मिल में जीएम केन के पद पर कार्यरत है #video #instagram #reels #viralvideos #foryou1
- शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीवना से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार विनीत कुमार उर्फ बॉबी ने गांव के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर संवाददाता से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। बॉबी ने कहा कि यदि जीवना गांव की जनता उन्हें ग्राम प्रधान चुनती है, तो वे गांव में लाइब्रेरी, इंटर कॉलेज, नल, बिजली के खंभे और आरसीसी सड़कें बनवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से जल निकासी की पुरानी समस्या का जिक्र किया। बॉबी ने आश्वासन दिया कि प्रधान बनते ही वे इस गंभीर समस्या के समाधान पर तुरंत कार्य शुरू कर देंगे।2
- मुज़फ्फरनगर | मीरापुर देवल गुरुद्वारे पर हाईवे निर्माण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना करीब सात महीने बाद समाप्त हो गया। धरना समाप्ति के अवसर पर आयोजित सभा में जिला प्रचार मंत्री मोहब्बत अली ने कहा कि गुरुद्वारे की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभा में भाकियू पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष नवीन राठी भी मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए यह संघर्ष किया गया, जिसमें अंततः किसानों की मांग पूरी हुई और श्रद्धालुओं की परेशानी भी दूर हुई। गौरतलब है कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरने के दौरान प्रशासन और एनएचएआई को चेतावनी देते हुए कहा था कि गुरुद्वारे से 260 मीटर के दायरे में किसी भी कीमत पर हाईवे निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।1
- Post by Ssnews UTTAR PRDESH1
- घर में बने तहखाना से गैंगस्टर फिरोज खान गिरफ्तार कई दिनों से पुलिस का बना था सर दर्द1