पलेरा में रेत माफिया एवं रेत कंपनी के हौसले बुलंद सरपंच प्रतिनिधि एवं उनके चचेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज. (मनीष यादव) पलेरा: पलेरा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है हरियाणा की कंपनी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे रेत माफिया किसानों को डरा धमका रहे हैं एक तरफ किसानों के ऊपर बरसात के बादल मडरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रेत माफिया किसानों फसल बर्बाद कर रहे हैं एवं खेत बंजर किए जा रहे हैं इसी मामले को लेकर गोना के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा कंपनी के लोगों का विरोध किया गया और ट्रैकों को सही ढंग से निकलने की हिदायत दी गई आपको ज्ञात हो कि गोना कोरोला से काफी लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं के द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था इसी बात को लेकर रेत माफिया सरपंच प्रतिनिधि से रंजिश बनाकर बैठे थे विगत रात्रि करीब 11:00 सरपंच प्रतिनिधि नौगांव से अपने गांव गोना जा रहे थे रास्ते में रेत कंपनी के लोगों के द्वारा मिलकर सरपंच प्रतिनिधि और उनके साथियों की जमकर मारपीट कर दी गई लाठी डंडे से मारपीट की गई है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के सिर में गंभीर चोट आई है हाथ पैर और पीठ में भी चोट आई है उनके चचेरे भाई राजा जी बुंदेला सरपंच प्रतिनिधि को बचाने आए तो उनके भी साथ लात घुसो से मारपीट की गई उनकी बलेनो गाड़ी की कांच तोड़े गए और गाड़ी को चपटा कर दिया साथ ही सरपंच की स्कॉर्पियो गाड़ी के कांच हेडलाइट फोड़ी गई गाड़ी की बॉडी चपटी कर दी इस मामले में पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा एवं राजा बुंदेला के द्वारा पलेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पलेरा पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेंद्र सिंह बुंदेला निवासी खकोरा मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश, प्रताप सिंह नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, ऋषि सेंगर नौगांव, नाती राजा बुंदेला खकाेरा , विशाल शर्मा छतरपुर के खिलाफ धारा 118 (1),115(2) 296,126(2),324(4),(3),351(2), बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है पलेरा पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है पलेरा में रेत माफिया एवं रेत कंपनी के हौसले बुलंद सरपंच प्रतिनिधि एवं उनके चचेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज. (मनीष यादव) पलेरा: पलेरा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है हरियाणा की कंपनी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे रेत माफिया किसानों को डरा धमका रहे हैं एक तरफ किसानों के ऊपर बरसात के बादल मडरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रेत माफिया किसानों फसल बर्बाद कर रहे हैं एवं खेत बंजर किए जा रहे हैं इसी मामले को लेकर गोना के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा कंपनी के लोगों का विरोध किया गया और ट्रैकों को सही ढंग से निकलने की हिदायत दी गई आपको ज्ञात हो कि गोना कोरोला से काफी लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं के द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था इसी बात को लेकर रेत माफिया सरपंच प्रतिनिधि से रंजिश बनाकर बैठे थे विगत रात्रि करीब 11:00 सरपंच प्रतिनिधि नौगांव से अपने गांव गोना जा रहे थे रास्ते में रेत कंपनी के लोगों के द्वारा मिलकर सरपंच प्रतिनिधि और उनके साथियों की जमकर मारपीट कर दी गई लाठी डंडे से मारपीट की गई है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के सिर में गंभीर चोट आई है हाथ पैर और पीठ में भी चोट आई है उनके चचेरे भाई राजा जी बुंदेला सरपंच प्रतिनिधि को बचाने आए तो उनके भी साथ लात घुसो से मारपीट की गई उनकी बलेनो गाड़ी की कांच तोड़े गए और गाड़ी को चपटा कर दिया साथ ही सरपंच की स्कॉर्पियो गाड़ी के कांच हेडलाइट फोड़ी गई गाड़ी की बॉडी चपटी कर दी इस मामले में पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा एवं राजा बुंदेला के द्वारा पलेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पलेरा पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेंद्र सिंह बुंदेला निवासी खकोरा मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश, प्रताप सिंह नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, ऋषि सेंगर नौगांव, नाती राजा बुंदेला खकाेरा , विशाल शर्मा छतरपुर के खिलाफ धारा 118 (1),115(2) 296,126(2),324(4),(3),351(2), बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है पलेरा पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है
पलेरा में रेत माफिया एवं रेत कंपनी के हौसले बुलंद सरपंच प्रतिनिधि एवं उनके चचेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज. (मनीष यादव) पलेरा: पलेरा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है हरियाणा की कंपनी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे रेत माफिया किसानों को डरा धमका रहे हैं एक तरफ किसानों के ऊपर बरसात के बादल मडरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रेत माफिया किसानों फसल बर्बाद कर रहे हैं एवं खेत बंजर किए जा रहे हैं इसी मामले को लेकर गोना के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा कंपनी के लोगों का विरोध किया गया और ट्रैकों को सही ढंग से निकलने की हिदायत दी गई आपको ज्ञात हो कि गोना कोरोला से काफी लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं के द्वारा लंबे समय से
किया जा रहा था इसी बात को लेकर रेत माफिया सरपंच प्रतिनिधि से रंजिश बनाकर बैठे थे विगत रात्रि करीब 11:00 सरपंच प्रतिनिधि नौगांव से अपने गांव गोना जा रहे थे रास्ते में रेत कंपनी के लोगों के द्वारा मिलकर सरपंच प्रतिनिधि और उनके साथियों की जमकर मारपीट कर दी गई लाठी डंडे से मारपीट की गई है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के सिर में गंभीर चोट आई है हाथ पैर और पीठ में भी चोट आई है उनके चचेरे भाई राजा जी बुंदेला सरपंच प्रतिनिधि को बचाने आए तो उनके भी साथ लात घुसो से मारपीट की गई उनकी बलेनो गाड़ी की कांच तोड़े गए और गाड़ी को चपटा कर दिया साथ ही सरपंच की स्कॉर्पियो गाड़ी के कांच हेडलाइट फोड़ी गई गाड़ी की बॉडी चपटी कर दी इस मामले में पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा एवं राजा बुंदेला के द्वारा पलेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पलेरा पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेंद्र सिंह बुंदेला निवासी खकोरा मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश, प्रताप सिंह नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, ऋषि सेंगर नौगांव, नाती राजा बुंदेला खकाेरा , विशाल शर्मा छतरपुर के खिलाफ धारा 118 (1),115(2) 296,126(2),324(4),(3),351(2), बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है पलेरा पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है पलेरा
में रेत माफिया एवं रेत कंपनी के हौसले बुलंद सरपंच प्रतिनिधि एवं उनके चचेरे भाई के साथ लाठी डंडों से मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज. (मनीष यादव) पलेरा: पलेरा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है हरियाणा की कंपनी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे रेत माफिया किसानों को डरा धमका रहे हैं एक तरफ किसानों के ऊपर बरसात के बादल मडरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रेत माफिया किसानों फसल बर्बाद कर रहे हैं एवं खेत बंजर किए जा रहे हैं इसी मामले को लेकर गोना के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा कंपनी के लोगों का विरोध किया गया और ट्रैकों को सही ढंग से निकलने की हिदायत दी गई आपको ज्ञात हो कि गोना कोरोला से काफी लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं के द्वारा लंबे समय से किया
जा रहा था इसी बात को लेकर रेत माफिया सरपंच प्रतिनिधि से रंजिश बनाकर बैठे थे विगत रात्रि करीब 11:00 सरपंच प्रतिनिधि नौगांव से अपने गांव गोना जा रहे थे रास्ते में रेत कंपनी के लोगों के द्वारा मिलकर सरपंच प्रतिनिधि और उनके साथियों की जमकर मारपीट कर दी गई लाठी डंडे से मारपीट की गई है जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के सिर में गंभीर चोट आई है हाथ पैर और पीठ में भी चोट आई है उनके चचेरे भाई राजा जी बुंदेला सरपंच प्रतिनिधि को बचाने आए तो उनके भी साथ लात घुसो से मारपीट की गई उनकी बलेनो गाड़ी की कांच तोड़े गए और गाड़ी को चपटा कर दिया साथ ही सरपंच की स्कॉर्पियो गाड़ी के कांच हेडलाइट फोड़ी गई गाड़ी की बॉडी चपटी कर दी इस मामले में पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा एवं राजा बुंदेला के द्वारा पलेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पलेरा पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेंद्र सिंह बुंदेला निवासी खकोरा मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश, प्रताप सिंह नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, ऋषि सेंगर नौगांव, नाती राजा बुंदेला खकाेरा , विशाल शर्मा छतरपुर के खिलाफ धारा 118 (1),115(2) 296,126(2),324(4),(3),351(2), बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है पलेरा पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है
- विदिशा जिले की उदय गिरी की गुफाएं 4बी सदी में महाराज चन्द्र गुप्त जी ने बनबाई थी भगवान के सभी अवतार देखिये खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- आंगनवाड़ी केंद्र दीपना खेड़ा सहायिका और कार्यकर्ता की मर्जी से आंगनबाड़ी खुल रही है1
- Post by Seema Devi1
- रमपुरा गांव से कक्षा 9वीं का नाबालिग छात्र लापता, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश की शुरू। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रमपुरा से 25 जनवरी की दोपहर को कक्षा 9वीं का छात्र परिजनों को बिना बताए अपने घर से चला गया है। नाबालिग छात्र की तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने आशंका जताई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति छात्र को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी है।1
- बड़ागांव धसान के वार्ड नंबर 4 में कई दिनों से साफ सफाई नहीं की जा रही है कई बार नगर परिषद के कर्मचारी के बोलने पर भी नहीं सुनते1
- टहरौली में पत्रकारिता की चमक के आगे खनन माफिया पर मेहरबान हुआ प्रशासन1
- Post by Seema Devi1
- सुनील रूसिया हत्याकांड में आक्रोश व तनाव, संघ समर्थक व स्थानीय लोग धरने पर, पुलिस ने चार आरोपी पकड़े, पीड़ित पक्ष ने कहा आरोपियों के घर पर चले बुलडोजर।1
- टहरौली में कार्यकर्ताओं ने उठाई कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग1