Shuru
Apke Nagar Ki App…
इटावा पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरों के पैर में लगी गोली दो भागने में रहे सफल
Ram ji
इटावा पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोरों के पैर में लगी गोली दो भागने में रहे सफल
- User2000Etawah, Uttar Pradesh👏on 19 August
More news from Etawah and nearby areas
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- संसद हो या सड़क.. प्रतिष्ठित मीडिया हाउस “लोकमत” द्वारा, पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री बी आर गवई के हाथों, संसद में देश के आम आदमी की आवाज़ उठाने पर “सर्वश्रेष्ठ सांसद” पुरस्कार से सम्मानित किया गया बिना डरे, पूरे साहस के साथ जनता के हक़ की आवाज़ उठाने वाले, सच बोलने वाले मा. Sanjay Singh जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान मिलने पर बहुत-बहुत बधाई। आप सच में इस अवॉर्ड के पूरे हक़दार हैं। देश को आप जैसे निडर और साहसी जनप्रतिनिधियों की ज़रूरत है।1
- औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर1
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa इस योजना के माध्यम से राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, CCTV इंस्टॉलेशन, AC रिपेयर आदि कार्य करने वाले कारीगरों को अपने ही शहर में घर बैठे काम के ऑर्डर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 📲 Labour Addaa मोबाइल एप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa योजना के प्रमुख उद्देश्य * कारीगरों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना * स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना * बिचौलियों को हटाकर सीधे ग्राहक से संपर्क * स्वरोज़गार को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाना * घर बैठे काम के ऑर्डर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण जानकारी ✅ नया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है ✅ यह पोर्टल पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैधता ❌ कोई मासिक शुल्क नहीं ❌ कोई कमीशन नहीं 📝 रजिस्ट्रेशन लिंक: https://labouraddaa.com/registration.php एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर पूरे शहर में दिखाई देगा, जिससे कोई भी ग्राहक सीधे आपसे संपर्क कर सकता है — जैसे आपकी अपनी परमानेंट दुकान हो। ❄️ सर्दी, गर्मी या बारिश में अब भटकने की ज़रूरत नहीं काम खुद आपके पास आएगा। 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है कि इस योजना से जुड़े बैनर / पोस्ट को Facebook और WhatsApp Status पर जरूर लगाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और इसका सीधा लाभ आपको ही मिले। कृपया यह सूचना अधिक से अधिक कारीगरों एवं श्रमिकों तक साझा करें1
- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विपक्षी दल के सांसद राहुल गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद आज कांग्रेसियों ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा विरोधियों के खिलाफ ईडी लगायें जाने व सरकार की नितियों के खिलाफ इस परिपेक्ष्य मैं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस व अन्य आनुषंगिक संगठनों द्वारा जिला कांग्रेस कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को घेरने के प्रयास में एकत्रित सभी कांग्रेस जनों को गिरफ्तार कर लिया गया पार्टी कार्यालय को छावनी मैं बदल दिया गया इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर व सी ओ सिटी अभय नारायण राय कोतवाल यशवंत सिंह भारी लाव लश्कर के साथ कार्यालय को घेर लिया कांग्रेस जनों को भाजपा कार्यालय को घेरने के लिए जाते समय रास्ते से गिरफ्तार कर कोतवाली में रखा गया गिरफ्तार किए गए कांग्रेस जनों में पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पी सी सी सदस्य वा पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा पर्वत वाचस्पति द्विवेदी प्रेरणा जुबेरी जिला महासचिव अंबुज त्रिपाठी जिला सचिव अनूप परमार सेवा दल प्रमुख सरवर अली शहर महासचिव विष्णुकांत मिश्रा ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव सचिन शंखवार जिला सचिव nsui सोहेल वारसी गुलशन यादव कार्यालय प्रभारी अंसार अहमद आदि ने गिरफ्तारी दी रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1