Shuru
Apke Nagar Ki App…
User3213
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by User32132
- लोकेशन जैसीनगर सागर मध्य प्रदेश संवाददाता प्रशांत दीक्षित मोबाइल नंबर 9981272443 जैसीनगर श्री बड़े महादेव सरकार बने दूल्हा हिमाचल टोरी स्थित मां पार्वती के मंदिर से आई लगुन विधिविधान से पंडितो ने मंत्रोच्चारण कर श्री बदे महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की लग्नोत्सव संपन्न कराई वही वही दूल्हा पक्ष से मंगल गीत गाकर लगुन में आए भक्तो का स्वागत किया साथ ही नाश्ता चाय का प्रबंध भी सभी भक्तो को किया गया वही भक्त भोले की लगन में झूम कर नाचे ।1
- मेरा खुरई रंगा तीनों रंगों में1
- देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुना पंजारा में सड़क समस्या जस की तस, ग्रामीणों में आक्रोश सागर देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुना पंजारा में सड़क समस्या जस की तस, ग्रामीणों में आक्रोश मध्य प्रदेश सरकार जहां एक ओर गांव-गांव विकास के दावे कर रही है, वहीं सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में हालात इसके ठीक उलट नजर आ रहे हैं। सड़कों, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं जैसी छोटी-छोटी समस्याओं से आज भी ग्रामीण जूझने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़कों के निर्माण और साफ-सुथरे पेयजल की योजनाएं तो निकाल रही है, लेकिन ये योजनाएं आखिर किन गांवों के लिए बन रही हैं, यह समझ से परे है। कई पंचायतों में आज भी कच्ची सड़कें हैं, बरसात में गांवों का संपर्क टूट जाता है और स्वच्छ पेयजल केवल कागज़ों तक सीमित है। सरकार द्वारा विकास के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर उसका असर दिखाई नहीं देता। पिछले 15 वर्षों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद सागर जिले की कुछ पंचायतें आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे अपनी समस्याएं लेकर सरपंच और सचिव के पास जाते हैं तो केवल आश्वासन ही मिलता है, समाधान नहीं। जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क करने पर जनपद सीईओ से महीनों तक संपर्क नहीं हो पाता, फोन कॉल तक नहीं उठाए जाते। वहीं जिला प्रशासन भी इस ओर कोई विशेष ध्यान देता नजर नहीं आ रहा ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि गरीब ग्रामीण जनता आखिर जाए तो जाए कहां? जब जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रशासन और अधिकारी ही समस्याएं सुनने को तैयार नहीं हैं, तो गांवों का विकास कैसे संभव होगा? अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि मीडिया के माध्यम से उठाई गई यह आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी और देवरी जनपद की पंचायतों में वास्तविक विकास की पहल होगी।4
- #पहचान_अविनाशी_प्रभु_की 5Days Left For Nirvan Diwas1
- सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें” अभियान के तहत बीना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान,जनप्रतिनिधि और प्रशासन रहा मौजूद1
- बीना महावीर चौक पर किए गए हेलमेट वितरण1
- सेन समाज ने धूमधाम से मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती,बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे1