Shuru
Apke Nagar Ki App…
@यूपी के मऊ में एक आर्मी जवान के बच्चे सुरक्षित नहीं @
K. Kumar Mathur
@यूपी के मऊ में एक आर्मी जवान के बच्चे सुरक्षित नहीं @
- Anil Anil PariharMaudaha, Hamirpurhamare ek bhi case ek case hai bhai hamara bhai Kho Gaya Hai uske video viral karna haion 3 August
- ScfdxzcxddzxrLalganj, Rae Bareli🤝on 6 August
- ScfdxzcxddzxrLalganj, Rae Bareli😡on 6 August
- User1705Kotwali, Central Delhi😤on 3 August
- SanjikmnhuBardez, North Goa😤on 3 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मैनपुरी में चाय के खोखे पर विवाद, खोलती चाय से तीन लोग झुलसे1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में ABVP के लोगों ने फूंका पुतला बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में मैनपुरी में शहर के क्रिश्चियन तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पुतला फूंका है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो वायरल हो रहा है तेजी के साथ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग,बस जलकर हुई खाक, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान। आग लगने के कारणों अभी पता शार्ट सर्किट होने की आशंका। कड़ी मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की घटना।1
- मैनपुरी ब्रेकिंग शीत लहर व घने कौहरे के चलते जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर BSA दीपिका गुप्ता ने 31 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय को बंद करने का आदेश किया जारी।1
- क्षेत्र के भदेही माइनर के नगला झबरा में हुई खंदी,खंदी होने से सौ बीघा फसल हुई जलमग्न,परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन किशनी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेही के नगला झबरा व नगला गोकुल के बीच माइनर में मांगलवार सुबह 7 बजे खंदी हो गई। जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।जानकारी पर कड़ाके की ठंड में किसान खेतों पर दौड़े और खंदी को बंद करने की कोशिश की पर सफलता न मिलने पर किसानों में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से खंदी बंद करवाने की मांग की है।बाद में जेई ने जीसीबी मशीन से खंदी को बंद करवाया। ग्राम पंचायत भदेही के पास गांव नगला झबरा व नगला गोकुल के पास से एक माइनर निकलता है।ग्रामीण प्रवल प्रताप,रामअवतार शाक्य,रुपेश, धनपाल, राजपाल,कैलाश, दिनेश,शीशपाल,आदि ने बताया कि खंदी होने का पहला कारण नहर विभाग द्वारा नगला गोकुल के पास एक पुलिया के निर्माण करवाया गया है जिसमें पानी की सतह से ऊपर ढोल डाले गए है जिसके चलते पानी पास नही होता है व जेई द्वारा अभी हाल में ही माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके मौके के फोटो खींच लिए गए। जबकि माइनर की ठीक से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई।मौके पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया पर जेई ने कोई सुनवाई नहीं की और चले गए।किसानों को जो शंका थी मंगलवार की सुबह वही हो गया। माइनर में पानी आया तो माइनर में खंदी हो गई।जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जिसमे आलू की 50 बीघा व 50 बीघा गेंहू जलमग्न हो गए।जानकारी होते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खंडी को बंद करने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने नहर विभाग के जेई को फोन लगाकर जानकारी भी देनी चाही पर उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फसल नुकसान के मुआवजा की मांग की है।वहीं जानकारी पर जेई संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर माइनर में हुई खंदी को जेसीबी मशीन से बंद करवाया। जेई संजय सिंह का कहना है कि खंदी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे सिल्ट सफाई न करने का आरोप बेबुनियाद है।पुलिया में पानी की सतह से ऊंचे ढोल पड़े होने की वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। फोटो1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- कैश पिकअप कर्मी को गोली मारकर लूट करनें में फरार दो ईनामी चचेरे भाई गिरफ्तार, पुलिस नें बरामद की लूटी गयी रकम और पिस्टल, मामले का मास्टर माइंड पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है| फर्रुखाबाद: कैश पिकअप कर्मी को गोली मारकर लूट करने के दो फरार ईनामी चचेरे भाईयों को पुलिस नें दबोच लिया| पुलिस को उनके पास में प्रयोग की गयी पिस्टल व लूटी गयी नकदी भी बरामद कर ली है| दरअसल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई राजेश पुत्र कप्तान लाल के साथ विगत 15 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लगभग 7 लाख की नगदी लूट ली गई थी | घटना के मास्टर माइंड कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी जरौठा बलदेव मथुरा को पुलिस नें 1,84,500, एक मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस व एक पर्स आदिके साथ 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था| जबकि उसका छोटा भाई छोटे भाई निखिल व चचेरे भाई मनीश सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह फरार थे| एसपी आरती सिंह नें उनके ऊपर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था| मंगलवार को पुलिस नें आरोपी फरार निखिल पुत्र कर्मवीर व उसके चचेरे भाई मनीश सिकरवार को गिरफ्तार किया| अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार नें बताया की पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से 5,32,888 लाख की लूटी गयी रकम, एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक बाइक बरामद की| पुलिस नें अब तक 7,17,388 रूपये की रकम बरामद की है| पुलिस के अनुसार, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ भाग गए थे और अपने गांव में छिप गए थे| पुलिस नें उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं और उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी| आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक स्लग :-24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एंकर :-थाना एलाऊ पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद कर लिया है। बी ओ :-पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी रविन्द्र सिंह के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल रविन्द्र सिंह को जिला अस्पताल मैनपुरी ले जाया गया, जहां से सैफई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई उमाशंकर पुत्र लज्जाराम की तहरीर पर थाना एलाऊ में मु.अ.सं. 417/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर टीम गठित की गई। मैनपुरी–किशनी मार्ग पर मोक्षधाम जाने वाली सड़क के पास से रोबिन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बहादुरपुर, उम्र लगभग 36 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *बाइट :- अरुण कुमार सिंह एसपी सिटी मैनपुरी*1