पचपदरा में बाबा रामदेव चल कैंटीन का शुभारंभ, पैदल जातरुओं को मिलेगी निःशुल्क सेवाएं बालोतरा। रामदेवरा जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पचपदरा में बाबा रामदेव चल कैंटीन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सेवा का शुभारंभ पचपदरा ग्राम पंचायत प्रशासक पूजा राठौड़ एवं मडापुरा ग्राम पंचायत प्रशासक डालाराम प्रजापत ने फीता काटकर किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चल कैंटीन के माध्यम से नींबू शिकंजी, दवाइयां, तेल-मालिश तथा ठंडा पेयजल जैसी सुविधाएं नि:शुल्क श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाएंगी। चल कैंटीन का उद्देश्य पैदल चलने वाले जातरुओं को यात्रा के दौरान आवश्यक राहत और प्राथमिक उपचार देना है। बाबा रामदेव चल कैंटीन समिति पचपदरा के अध्यक्ष चंपालाल परमार ने बताया कि यह सेवा लगातार 15 से 20 दिनों तक सक्रिय रहेगी और पचपदरा से रामदेवरा के बीच चलती गाड़ियों के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंच बनाई जाएगी। समिति के सदस्यों ने इस सेवा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चल कैंटीन में दवाइयों के साथ-साथ जरूरी तेल, शिकंजी, बर्फ, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गर्मी और थकान से राहत देने के उद्देश्य से यह सेवा विशेष रूप से तैयार की गई है। बाबा रामदेव चल कैंटीन समिति के सदस्य इस सेवा को पूरी निष्ठा और सेवा-भाव से चला रहे हैं। श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया और इसे बाबा रामदेव की सच्ची भक्ति का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्य घनश्याम सोनी, उत्तम एन काकरिया, वासुदेव सांखला, लक्ष्मी प्रकाश सोनी, हनुमान घाची, वार्ड पंच नवरत्न सोनी, शैतान सिंह बोराणा, ओमप्रकाश परमार, मदन सोनी (मदन मेडिकल) सहित कई लोग मौजूद रहे
पचपदरा में बाबा रामदेव चल कैंटीन का शुभारंभ, पैदल जातरुओं को मिलेगी निःशुल्क सेवाएं बालोतरा। रामदेवरा जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पचपदरा में बाबा रामदेव चल कैंटीन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सेवा का शुभारंभ पचपदरा ग्राम पंचायत प्रशासक पूजा राठौड़ एवं मडापुरा ग्राम पंचायत प्रशासक डालाराम प्रजापत ने फीता काटकर किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चल कैंटीन के माध्यम से नींबू शिकंजी, दवाइयां, तेल-मालिश तथा ठंडा पेयजल जैसी सुविधाएं नि:शुल्क श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाएंगी। चल कैंटीन का उद्देश्य पैदल चलने वाले जातरुओं को यात्रा के दौरान आवश्यक राहत और प्राथमिक उपचार देना है। बाबा रामदेव चल कैंटीन समिति पचपदरा के अध्यक्ष चंपालाल परमार ने बताया कि यह सेवा लगातार 15 से 20 दिनों तक सक्रिय रहेगी और पचपदरा से रामदेवरा के बीच चलती गाड़ियों के माध्यम
से श्रद्धालुओं तक पहुंच बनाई जाएगी। समिति के सदस्यों ने इस सेवा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चल कैंटीन में दवाइयों के साथ-साथ जरूरी तेल, शिकंजी, बर्फ, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गर्मी और थकान से राहत देने के उद्देश्य से यह सेवा विशेष रूप से तैयार की गई है। बाबा रामदेव चल कैंटीन समिति के सदस्य इस सेवा को पूरी निष्ठा और सेवा-भाव से चला रहे हैं। श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया और इसे बाबा रामदेव की सच्ची भक्ति का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्य घनश्याम सोनी, उत्तम एन काकरिया, वासुदेव सांखला, लक्ष्मी प्रकाश सोनी, हनुमान घाची, वार्ड पंच नवरत्न सोनी, शैतान सिंह बोराणा, ओमप्रकाश परमार, मदन सोनी (मदन मेडिकल) सहित कई लोग मौजूद रहे
- अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।1
- कोटपुतली के अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। धरने में प्रमुख रूप से नेतराम ताखर सरपंच प्रतिनिधि, रामकरण मीणा पूर्व सरपंच, महेंद्र मीणा, महेंद्र दादरवाल, राम सिंह जाट, रामस्वरूप पंच, भागीरथ मीणा, जयमल धानका, मोहन, राकेश योगी, मदन वर्मा, जगदीश जागीरदार, जावेद खान, नसरुद्दीन कुरैशी, रोशन आर्य, रमेश चौधरी, धनसीराम जागिड़, रामकुमार कटारिया, बनवारी ताखर, शिवलाल जाट, रघुनाथ बावरिया, सुवालाल मीणा, विक्की मीणा, सागर खान, गांधी मीणा, शीशराम, पंजाबी बावरिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और जिला मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराया जाएगा।1
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1
- पुलिस का ये अंदाज़ कैसा लगा आपको? (Police, Pregnant Women, Viral Video)1
- जिंदगी की दौड़ में किस्मत से ज्यादा कुछ नहीं मिलता मन में हमेशा जीत की आशा वक्त जरूर बदलता है1
- टैटुआ दबाने वाले वायरल नेताजी1
- बगड़. बाबा चंद्रनाथ की अंतिम यात्रा में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु। बाबा चंद्रनाथ योग आश्रम के संस्थापक व पीठाधीश्वर बाल योगी चंद्रनाथ महाराज का शनिवार को देवलोक गमन हो गया। 93 वर्ष की उम्र में बाबा चंद्रनाथ पंच तत्व में विलीन हो गए। शोक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके अस्वस्थ कहोने की सूचना पर योगाश्रम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। शुक्रवार की रात नेमहाराज ने अंतिम सांस ली। उनके देव लोग गमन होने की सूचना पर आश्रम में भीड़ जुट गई। अंतिम यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। योगाश्रम से अंतिम यात्रा पीरामल गेट,1
- आखिर राजस्थानी कॉमेडियन पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा के बेटे ने आत्महत्या की या फिर छिपा हैं कोई मौत का राज1
- न्यूनतम बैलेंस शहरी 3000 ग्रामीण 15001