Shuru
Apke Nagar Ki App…
महाराष्ट्र प्लेन क्रैश हो गया
शुरू शुरू पब्लिक न्यूज़
महाराष्ट्र प्लेन क्रैश हो गया
More news from Prayagraj and nearby areas
- Post by शुरू शुरू पब्लिक न्यूज़2
- नंबर वन भविष्य बता रहे हैं बीजेपी को जीतने के लिए माला फूल अगरबत्ती चढ़ाया जा रहा है रिपोर्ट रंजन गौतम1
- थाना संदीपनघाट क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे छात्र से मोबाइल छीनने की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 2026 को थाना संदीपनघाट में एक छात्र ने तहरीर दी थी कि स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते समय पीछे से आए अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। तहरीर के आधार पर थाना संदीपनघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना संदीपनघाट पुलिस ने अंडरपास बदनपुर रामवनगमन पथ मार्ग से दो अभियुक्तों—सनुज कुमार दिवाकर पुत्र रामबरन दिवाकर निवासी बदरपुर, थाना संदीपनघाट एवं सुशील पाल पुत्र नरेश पाल निवासी म्यौहार, थाना करारी—को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए वीवो कंपनी के दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। विधिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।1
- कोखराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव नजरगंज में विशाल हरा महुआ का पेड़ काट दिया गया सूखा पेड़ बता कर और धमकी दे रहे है कि जाओ जो करना है कर लो अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही1
- mera naam budhavati chaudhary h mai chatkhna lawayan khurd tsl naini prayagraj se vard n (33)se belong karti hu bahot din se tuti padi h sadak koi aata nhi dekhne bhi jo yaha parshad meyar h o kabhi nhi milte h1
- #प्रयागराज : माघ मेले में पहुंचे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, शंकराचार्य के अनशन का किया समर्थन... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती ने सतुआ बाबा पर टिप्पणी से किया इंकार प्रयागराज माघमेला में अपने शिविर के बाहर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद महाराज ने सतुआ बाबा खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बोलने से मना कर दिया। पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- Post by शुरू शुरू पब्लिक न्यूज़1
- सराय अकील थाना क्षेत्र के बिगहरा ग्राम सभा में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। गांव में बीते कुछ वर्षों के दौरान तकरीबन दस से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी मामले का न तो खुलासा हो सका और न ही चोरी गए सामान की बरामदगी हो पाई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपनी आपबीती साझा की और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस केवल जांच का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है। मामला संख्या-1: रमेश चंद्र त्रिपाठी पुत्र यज्ञ नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को उनके घर में चोरी हुई थी। चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला संख्या-2: रामबाबू पुत्र गिरधारीलाल निवासी बिगहरा उस्मानपुर ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर गहने व करीब 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। थाना में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला संख्या-3: सोनू त्रिपाठी पुत्र सूरभान त्रिपाठी निवासी उस्मानपुर के बंद पड़े पुराने मकान में कल्पवास के दौरान चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने के जेवर और लगभग दो लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मामला संख्या-4: ओम नारायण पुत्र ज्ञानदास ने बताया कि 2 मई 2024 की रात चोरों ने दीवार काटकर करीब तीन लाख रुपये के जेवर व एक लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आज तक खुलासा नहीं हो सका। मामला संख्या-5: जगन नारायण दुबे पुत्र संजय दुबे ने बताया कि 14 अगस्त 2020 को उनके घर में चोरी हुई थी। चोर लाखों रुपये के जेवर और 30 हजार रुपये नकद ले गए, लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं मिला। मामला संख्या-6: लीला मनी ने बताया कि 13 अक्टूबर को उनके घर में चोरों ने घुसकर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। शिकायत के बावजूद न तो चोरी का खुलासा हुआ और न ही कोई राहत मिली। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में सोने से भी डर रहे हैं। इस संबंध में सराय अकील थाना प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।1